फर्राटा दौड़ में उत्तम व काजल रहे अव्वल
कर्णप्रयाग (चमोली)। तीन दिवसीय नंदा देवी मेला नौटी में आयोजित कार्यक्रमों के मार्चपास्ट में प्रावि देवाल तथा फर्राटा दौड़ में उत्तम सिंह व काजल ने अव्वल स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की।
खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य डीएन नौटियाल ने छात्रों से पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। खेल प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में संतोष प्रथम, अमित द्वितीय व बालिका वर्ग में कागज प्रथम, शांति द्वितीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ के प्राथमिक बालक वर्ग में हिमांशु, कमलेश, मोहित, बालिका वर्ग में निश्चिता, काजल, शांति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में शिवानी प्रथम, ममता द्वितीय व कु.प्राची तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अमित, निशांत, संजय व बालिका वर्ग में काजल, शांति व समृद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मीटर में उत्तम, दिनेश व गणेश क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ के प्राथमिक बालक वर्ग में हिमांशु, कमलेश, मोहित व बालिका वर्ग में निश्चिता, काजल व शांति को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर स्तर की भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, मनीष द्वितीय व रूपकुंड रहस्य नाटिका के लिए हिंद मार्डन पब्लिक स्कूल कनोठ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट केके निराला ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया।
शाबास बच्चो शाबास।