Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

उप्र के इलाके उत्तराखण्ड में जोड़ने का मामला - Merger of some parts of UP in UK

<< < (7/7)

Devbhoomi,Uttarakhand:
उत्तराखंड में शामिल करने का प्रस्ताव मिलने पर होगा विचार



हल्द्वानी, नैनीताल। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के सीमावर्ती इलाकों को उत्तराखंड में शामिल किये जाने की मांग अब राजनीतिक रूप लेती जा रही है। हल्द्वानी में बसपा की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में आये उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री रामअचल राजभर ने यह मुद्दा उठते ही पहले इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया। बाद में उन्होंने कहा कि बसपा वास्तविक विकास चाहती है और इस मामले में प्रस्ताव मिलने पर उस पर विचार किया जाएगा। यदि मामला व्यापक जनहित में लगा तो नियम-कानून के दायरे में सकारात्मक पहल की जाएगी।

उप्र के बिजनौर जिले की 61 ग्राम पंचायतों और एक नगर पंचायत को उत्तराखंड में शामिल किये जाने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन की बाबत पूछे जाने पर श्री राजभर का कहना था कि 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था। राज्य गठन के इतने दिनों बाद यह मुद्दा उठना राजनीतिक स्टंट को बल देता है। यदि ऐसा ही होता रहा तो कल रामपुर व पीलीभीत जनपद के सीमावर्ती इलाकों से भी इस तरह की मांग उठने लगेंगी। बहुत कुरेदने पर उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिलने के बाद उसका परीक्षण कराये जाने पर यदि लगा कि मामला व्यापक जनहित में है तो सकारात्मक पहल हो सकती है।

कुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर की जा रहीं तैयारियों पर श्री राजभर ने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश दो हजार बसों की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बसें मुहैया कराये जाने से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को हरिद्वार कुंभ में पहुंचने में काफी आसानी होगी। यही कारण है कि इस बड़े पर्व के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काफी संवेदनशील है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6092552.html

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version