Author Topic: Public Protest For Development - जिबड़ियो छाल्यो पड़ो विकास पुकारि-पुकारि  (Read 25783 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0

 जैंती (अल्मोड़ा): अपने पैतृक गांव में पानी, बिजली, रोड से कटी जमीन के मुआवजे के लिए 100 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तहसील मुख्यालय जैंती में धरने पर बैठेंगे। आजादी की लड़ाई के इस वयोवृद्ध क्रांतिवीर ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी लिखे पत्र में धमकी दी है कि यदि 1 माह के अंदर उनके गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह अन्न, जल, त्याग कर आमरण अनशन आरंभ कर देंगे।

आजाद हिंद फौज के रणबांकुरे व सालम क्रांति के गवाह राम गिरि बाबा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके पैतृक गांव बांगी में आजादी के इतने वर्षो बाद तक पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही जैंती-पीपली मोटर मार्ग से वर्षो पूर्व ग्रामीणों के कटे खेतों का अभी तक मुआवजा नहीं मिला और न ही इस मोटर मार्ग को विगत 12 वर्षो से आगे बढ़ाकर वल्का में मिलाया गया। जिससे आज तक दर्जनों गांव मोटर मार्ग सुविधा से वंचित है। अपने पत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने वर्षो पूर्व स्वीकृत ज्वारनैड़ी-चौनाखान मोटर मार्ग निर्माण में बरती जा रही ढिलाई पर भी गहरा रोष व्यक्त किया है।

इन सब बातों से क्षुब्ध होकर सैकड़ा पार कर चुके राम गिरि बाबा आगामी 30 मार्च से बेमियादी धरने पर बैठेंगे। यदि एक माह के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो अन्न, जल त्याग देने की धमकी दी है। उन्होंने पत्र की प्रतियां विधायक, सांसद को प्रेषित कर उन्हें इस पुनीत कार्य में सहयोग का आह्वान किया है।

सुधीर चतुर्वेदी

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 426
  • Karma: +3/-0
  डाक्टर न होने से मौत से जूझ रही हैं महिलाएं                        चम्पावत। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से अब गर्भवती महिलाओं को मौत से जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को शिक्षक नेता प्रमोद पांडे की पत्नी उमा पांडे इस अव्यवस्था की शिकार हो गयी। उसे 20 मई की सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्रसव के बाद ब्लीडिंग होने लगी, प्राथमिक उपचार के बाद रक्त बहना बंद तो हो गया परन्तु कुछ ही देर बाद फिर शुरू हो गया। चिकित्सकों ने महिला को हल्द्वानी रेफर कर दिया। उसने हल्द्वानी जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल में महिला चिकित्सक तैनात होती तो आये दिन ऐसे हादसे रोके जा सकते हैं। उन्होंने एक बार फिर अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग जोरशोर से शुरू कर दी है।
 
 
Source : Dainik Jagran (20/05/10)
 

सुधीर चतुर्वेदी

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 426
  • Karma: +3/-0
  लोहाघाट में प्रशासन ने पिकप से बांटा पानी                            लोहाघाट(चंपावत): लोहाघाट नगर में व्याप्त पेयजल समस्या का निदान करने के लिए पिकप के माध्यम से पेयजलापूर्ति शुरू कर दी गयी है। गुरुवार को तीन वाहनों से लोगों को पानी बांटा गया। कुछ वार्डो के लोगों ने उन्हें पानी न मिलने की शिकायत की है। बाजार में पेयजल की किल्लत को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया ने पिकप के जरिये पानी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था।
गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने अपना वादा पूरा करते हुए बजरंगबली व कचहरी मोहल्ले में अलग-अलग वाहनों से पानी वितरित किया। वाहन पहुंचते ही पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बूढ़े तक हाथ में चार-चार बर्तन लेकर दौड़ पड़े। इधर नगर की आबादी काफी अधिक होने से तीन वाहनों से बांटा जा रहा पानी अपर्याप्त साबित हो रहा है। लोगों ने वाहनों की संख्या बढ़ाकर सभी वार्डो को बराबर पानी दिये जाने की मांग की है। सार्कीटोला व लोहावती वार्डो के नागरिकों ने उनके साथ पेयजल वितरण में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। सभी वार्डो को समान रूप से पानी न मिलने के कारण वे हैंडपंपों व प्राकृतिक जल स्रोतों के सहारे हैं।
 
 
source : dainik jagran (20/05/10)

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
अब आमरण अनशन पर बैठेंगे ग्रामीण  (Jagran News) Nov 30, 05:26 pm

  जागरण कार्यालय, रानीखेत: द्वाराहाट ब्लाक अंतर्गत कफड़ा-तिपौला सड़क का निर्माण लटकने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में कड़ा रोष है। एक दशक बाद भी सड़क अस्तित्व में नहीं आ सकी, जबकि ग्रामीण बार-बार इस ओर ध्यान खींच रहे हैं। अब ग्रामीणों ने 16 दिसम्बर से आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि कुमाल्ट, नौघर, हल्दुवा, हतेला, बड़ेत, धनयारी, कुनस्यारी, चमीनी, पैनेली, वस्कना व खलना आदि गांवों की करीब 20 हजार की आबादी को सड़क सुविधा के लिए वर्ष 2001 में कफड़ा-बड़ेत-तिपौला सड़क स्वीकृत हुई परंतु 10 वर्षो में विभाग द्वारा मात्र चार किमी सड़क का कटान हो सका। तब से सड़क के निर्माण का काम आगे नहीं बढ़ पाया। इस सड़क को वर्तमान में 13 किमी निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और गत जुलाई माह में 2 किमी निर्माण के टेण्डर भी हुए, लेकिन कार्य नहीं चल सका।

इस सड़क के निर्माण के लिए संघर्ष समिति लगातार दबाव बनाए हुए है। गत जुलाई माह में समिति ने जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया था। बैठक में इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि दो माह बाद भी प्रशासन व विभाग ने कोई रुचि नहीं दिखाई और ग्रामीणों को 10 सालों से झूठे आश्वासनों पर टिकाया है। बैठक में तय किया गया कि जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने पर पूर्व घोषणा के अनुसार 16 दिसम्बर से ग्रामीण आमरण अनशन शुरू कर देंगे। बैठक के बाद उक्त संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। बैठक में कफड़ा-तिपौला सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष बचे सिंह बिष्ट, प्रधान लाल सिंह समेत माधो सिंह, प्रकाश अधिकारी, प्रेम सिंह, भूपाल सिंह, अनोप सिंह, हीरा देवी, बसंती देवी, गोपाल सिंह, जगदीश सिंह अधिकारी, बलवंत सिंह, कुंदन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।




एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Teachers of Junior High School go on strike

PTI | 05:04 PM,Apr 26,2011

Dehra Dun, Apr 26 (PTI) Demanding a promotion to the Licensed Teacher (LT) grade, teachers of majority of Junior High Schools across Uttarakhand today stayed away from their work. The teachers did not go to school and stayed away from work in support of their demand for the LT grade, said Nand Kishore Kukreti, a leader of Junior High School Teachers Association. He alleged that the state government was not paying attention to their "longstanding demand" in support of which the teachers of the state are sitting on dharna at various places. Kukreti said the teachers have decided not to join schools till their demands are met. Nearly 14,000 teachers are working in 1,200 Junior High Schools in the state. On the other hand, state Education Minister Govind Singh Bist claimed that only 10 per cent teachers of the Junior High Schools are on strike. The strike has been declared as "illegal" by the government. He said the government has agreed to give LT grade to those teachers who fulfil the eligibility criteria but said all teachers working in Junior High Schools cannot be promoted. The minister said he has directed all District Magistrates and District Education Officers to prepare a list of striking teachers and deal with the situation strictly.PTI DPT

http://ibnlive.in.com/generalnewsfeed/news/teachers-of-junior-high-school-go-on-strike/662449.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22