गोपेश्वर: बीते गुरुवार को जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से सीमांत मलारी घाटी के कई गांवों में ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। बर्फबारी के बाद जिले में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को औली, गोरसों, हेमकुण्ड साहिब, बदरीनाथ के अलावा जिले की चोटियों पर भी जबर्दस्त हिमपात हुआ था। मलारी घाटी में गुरुवार को दिन व रातभर बर्फबारी का दौर जारी रहा जिससे मलारी वैली के मलारी, नीती, द्रोणागिरी, बाम्पा आदि गांवों में बर्फबारी के बाद इन गांवों के ग्रामीणों का संपर्क फिलहाल अन्य हिस्सों से कट गया है। निचले स्थानों पर हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ रहा।
उत्तरकाशी : बीते गुरूवार से गंगोत्री और यमुनोत्री की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जबकि निचले इलाकों में बारिश के बाद निकली चटक धूप से ठिठुरन से काफी हद तक निजात मिली। बर्फबारी से गंगोत्री ,मुखबा, धराली, हर्षिल, झाला व सुक्की आदि क्षेत्रों की चारों ओर की पहाड़ियां पूरी तरह बर्फ से ढक गई। वहीं यमुनोत्री के निकटवर्ती क्षेत्र की पहाड़ियों पर भी जमकर बर्फबारी हुई।