Author Topic: Some Ideal Village of Uttarakhand - उत्तराखंड राज्य के आदर्श गाव!  (Read 37912 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Dosto,

भारत का मुकुट राज्य उत्तराखंड जहाँ हजारो ऋषि मुनियों ने तप किया है जहाँ देश की सबसे बडी नदी गंगा का उद्गम स्थान है, जहाँ पग-२ पर देवालय है, जहाँ हिमालय देश का पहरी है, यह राज्य है उत्तराखंड !

उत्तराखंड राज्य के कई एसे गाव है जहाँ बड़े-२ विभूतियों ने जनम लिया है, और ये गाव किसी ना किसी रूप में आदर्श है!

इस थ्रेड में हम उत्तराखंड के कुछ एसे ही गावो के बारे में जानकारी देंगे !

आशा है आप भी अपने क्षेत्रो के कुछ एसे गावो के बारे में यहाँ पर जानकारी देंगे ! 

Regards,

M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
सुमाडी गाव पौडी गढ़वाल - एक आदर्श गाव
====================

Sumadi village is almost 30 km from Pauri Garwal. This village comes in Khirsu Block (Kathulsyu Patti). This village is included in the list of those village of India which have a special identity.

  -   During the British Period, Mr Govind Ram Kala had become the first IPS from this village.

  -   Since now 22 people from this have become IAS.

  -   Many Doctors also came from this village. During the British period itself Dr Bhola Dutt Kala became first Doctor from this village.

  -   Since now 50 Doctors have become from this village.

  -   Now in Engineering field -  There are many Engineers from this village.

  -   In armed forces also - Mr Prakash Kala retired as Air Marshal from this village.

  -  There are more than 100 people from this village who have achieved Doctorate.

  -  Almost 15 Principle have retired from this village.

  -  Since now almost 500 teachers are from this Village.

  -  During the period of 1978-79 Dr Satish Chandra Kala had been awarded Padam Shreee from this Village.

  -   14 yrs old Pantha Kala became was the first person who opposed some rules of Tehari Naresh.   

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
सुमाडी गाँव की मिट्टी को शत शत नमन है. 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

There is another village in Uttarkahand which has similar Records - Bankot (Bageshwr Distt)

--------------------------------------------------------------------------------------------------

-  Bankot Village of Uttarakhand has a record of 100% literacy
 
-  This village has also a record maximum number of Teachers.

-  This has been already certified for 100% literacy rate when it was in Almora Distt.

 

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
AaDARSH GANVON KI SOOCHI MAIN DO OR GANVON KI INTRY

सिलकोटी, इंडवाल और जड़धार गांव बनेंगे आदर्श

चम्बा (टिहरी गढ़वाल)। कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग ने चम्बा ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों सिलकोटी, इंडवालगांव और जड़धार गांव को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम शुरू किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने उक्त गांवों का सर्वे कर आदर्श गांव के लिए उनका चयन किया है। योजना के प्रथम चरण में विभागों ने तीन-तीन समूहों का गठन किया हैे जिनके माध्यम से समस्त योजनाओं का संचालन किया जाएगा। प्रधान सचल दल के प्रभारी दीर्घपाल सिंह नेगी ने बताया कि विभाग काश्तकारों को फल व सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित करेंगे, साथ ही तमाम सुविधाएं भी विभाग द्वारा काश्तकारों को दी जाएगी।

 कृषि प्रभारी वीर सिंह नेगी ने जानकारी दी कि किसानों को विभिन्न फसलों के बीज, खाद और दवाइयां समय-समय पर दी जाएगी और उन्हें वैज्ञानिक तौर-तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पशुपालन विभाग के प्रभारी मनोज शाह ने अवगत कराया कि काश्तकारों को भैंसपालन, मुर्गीपालन व बकरी पालन के लिए प्रेरित कर सुविधाएं दी जाएगी। तीन वर्ष तक विभाग द्वारा इन गांवों को इस तरह की तमाम सुविधाएं दी जाएगी। योजनाओं का संचालन सामूहिक रूप से होगा।

अब तक तीन गांवों जड़धारगांव, सिलकोटी व इडवालगांव में समूहों का गठन किया गया है। समूहों को प्रशिक्षण देकर अगले चरण में योजनाओं का विधिवत संचालन किया जाएगा। प्रधान सिलकोटी बसंती देवी, देवसिंह पुंडीर, कुशाल सिंह, प्रधान ज्योति कुमार, मदन सिंह राणा आदि ने सरकार की इस पहल को ग्रामीणों के हित में बताया।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6077023.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
आजादी के रणबांकुरों की भूमि है सालम


जैंती (अल्मोड़ा) : आजाद हिंद फौज के जाबांज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल नाथ की 98वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने सालम की धरती को आजादी के रणबांकुरों की उर्वरा भूमि बताया।

कहा कि जहां सालम में गांधी के नेतृत्व में आजादी की जंग लड़ रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फौज खड़ी थी। वहीं सुभाष चन्द्र बोस की अगुवाई में सैकड़ों सालम वासियों ने गरम दल में भर्ती होकर जंग ए आजादी का ऐलान किया। स्व.गोपाल नाथ उन्हीं में से एक थे। श्री कुंजवाल ने स्व.गोपाल नाथ की स्मृति में उनके पैतृक निवास सूरी में स्मारक बनाने के लिए विधायक निधि से 5 लाख, प्राथमिक पाठशाला सूरी की सुरक्षा दीवाल हेतु 50 हजार एवं नालों के मरम्मत हेतु 50 हजार की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख महेन्द्र मेर ने सूरी में संपर्क मार्ग हेतु 1 लाख की घोषणा करते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उक्रांद नेता किशोरी लाल वर्मा ने आजादी के समय के प्रसंग सुनाए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा स्व.गोपाल नाथ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्‍‌नी सरूली देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध लोक गायक नैन नाथ रावल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6185905.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

बैंजी कांडई दश्जूला


बैंजी कांडई दश्जूला उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले का एक बहुत ही खूबसूरत गॉव है. यह गॉव केवल कांडई नाम से भी रुद्रप्रयाग जिले मे विख्यात है. मूलत यह ब्राह्मण गॉव है और यहा कान्डपाल ब्राह्मण निवास करते है लेकिन प्राचीन से इनके साथ अन्य जाती के लोग भी रहते है जैसे की पुरोहित लोग, भट्ट लोग और साथ साथ मे कुछ राजपूत लोग भी यहा के निवासी है. पूरा गॉव मिलजुल रहता है और कभी यह अहसास नही होता है की यहा पर एक से अधिक जाती के लोग रहते है.



बैंजी कांडई के आस पास कुछ और गॉव है जैसे की जग्गी कांडई, मोहन नगर, जरम्वाड़, ढुंग , थपलगांव , इशाला, बनथाप्ला, कटमीणा , बिजराकोट , आगर, क्यूड़ी. यह छेत्र दश्जूला पट्टी के नाम से रुद्रप्रयाग मे बिखयात है

http://hi.wikipedia.org/wik

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 
          देहरादून [अनिल चमोली]। जब उत्तराखंड के ज्यादातर गांव देश के अन्य गांवों की तरह पिछड़ेपन, कुरीतियों, अभावों और इस सबके चलते पलायन से दो-चार हैं तब उत्तरकाशी जिले में एक गांव ऐसा है जो शहरों को मात देने के साथ गांधी जी के स्वावलंबी गांवों के सपने में रंग भर रहा है।
उत्तरकाशी जिले के दुरूह इलाके में स्थित रैथल आदर्श ग्राम का अनुपम उदाहरण पेश कर रहा है। इस गांव में बिछी सीवर लाइन, चमचमाती गलियां और जगमगाती स्ट्रीट लाइट देख लगता ही नहीं कि आप उत्तराखंड के किसी गांव में हैं।
गांव के बीचोंबीच लाखों की लागत से बना शानदार कम्युनिटी हाल और अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय रैथल की समृद्धि की कहानी बयान करता है। इतना ही नहीं, गांव में गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस है तो हेलीपैड और स्टेडियम निर्माण प्रक्रिया में है।
लगभग दो सौ परिवारों वाला यह गांव उत्तराखंड का शायद पहला गांव होगा जहां एक भी परिवार ने पलायन नहीं किया। उत्तरकाशी मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर और समुद्रतल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर बसे रैथल की तस्वीर लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई यानी ग्राम सभा ने बदली है। शहर जैसी सुविधाओं से संपन्न रैथल गांव भटवाड़ी ब्लाक मुख्यालय से दस किमी दूर है और प्रसिद्ध दयारा बुग्याल [अल्पाइन ग्रास] पहुंचने के लिए सड़क मार्ग के अंतिम पड़ाव पर है। रैथल चमचमाती पक्की सड़क से जुड़ा है।
मुख्यमार्ग से ही गांव में प्रवेश के लिए कई रास्ते हैं। गांव में जिस गली से भी प्रवेश करो वह सीसी या फिर टाइल्स से बनी है। साफ सुथरी गलियों से यहां के लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता का अंदाज लगाया जा सकता है। गांव में बिजली की दो लाइनें हैं। एक विद्युत विभाग की तो दूसरी पर्यटन विभाग की स्ट्रीट लाइट वाली।
पहाड़ के हर गांव की तरह रैथल भी सीढ़ीनुमा है। गांव के बीचोंबीच चार सौ नब्बे साल पुराना लकड़ी का बना एक पांच मंजिला मकान आज भी सुरक्षित खड़ा है। सेब, आलू, राजमा और गेहूं यहां की मुख्य फसल है। 18 साल तक गांव के प्रधान और साढ़े नौ साल तक ब्लाक प्रमुख रहे चंद्र सिंह राणा का कहना है कि उनके गांव को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
 
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_6677106.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
                      बेंजी,गाँव का इतिहास
              ===================

मान्यता के अनुसार बहुत वर्षों पहले एक बार अगस्त्यमुनि मन्दिर के पुजारी का देहान्त हो गया था जिस कारण वहाँ पूजा बन्द थी। इसी समय दक्षिण से कोई दो आदमी जो कि उत्तराखण्ड की यात्रा पर आये हुये थे, अगस्त्य ऋषि के मन्दिर के बारे में पता लगने पर मन्दिर में दर्शन को आये। स्थानीय लोगों ने उन्हें मना किया के मन्दिर के अन्दर मत जाओ, पूजा बन्द है और जो अन्दर जा रहा है उसकी मृत्यु हो रही है।

उन्होंने कहा कि अगस्त्य ऋषि तो हमारे देवता हैं, हम तो दर्शन करेंगे ही (दक्षिण में भी अगस्त्य ऋषि का आश्रम है)। वे अन्दर गये, दर्शन किया और उनको कुछ न हुआ तो स्थानीय लोगों ने उनसे ही मन्दिर में पूजा व्यवस्था सम्भालने का अनुरोध किया।
इसके बाद वे बसने हेतु स्थान खोजने ऊपर पहाड़ पर गये, वहाँ एक स्थान पर उन्होंने चूहे तथा साँप के बीच लड़ाई होते देखी, अन्ततः चूहे ने साँप को हरा दिया। यह देखकर उन्होंने निश्चय किया कि इस स्थान में बल एवं सिद्धि है तथा यह रहने के लिये उपयुक्त है। तब वे वहाँ रहने लगे तथा बेंजी नामक गाँव बसाया। तब से अगस्त्यमुनि मन्दिर में ग्राम बेंजी से ही पुजारी (मठाधीश) होते हैं।



Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
बैंजी गाँव की कुछ तस्वीरें  सुभाष कांडपाल जी के द्वारा






 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22