नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल 25 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगा। इस मौके पर प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ज्ञातव्य है शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस 25 जुलाई 1979 से प्रेरणा लेकर उक्रांद की स्थापना की गयी थी। उक्रांद के केन्द्रीय महामंत्री एपी जुयाल ने बताया कि उक्रांद स्थापना दिवस के मौके पर गोष्ठी आयोजित की जाएंगी और राज्य आंदोलन के शहीदों क्रमश: श्रीदेव सुमन, स्व. इन्द्रमणी कड़ौनी, स्व. विपिन त्रिपाठी, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डा.डीडी पंत, स्व. जसवंत सिंह बिष्ट व बाबा मोहन उत्तराखंडी समेत अन्य शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर उनके पद् चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का संकल्प लिया जाएगा।