स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह व टीका सिंह का भावपूर्ण स्मरण
======================================
जैंती (अल्मोड़ा): 1942 की क्रांति में शहीद हुए नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल की शहादत दिवस पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर सालम के दूरदराज क्षेत्र से आए लोगों ने गाजे-बाजे के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने लंबे संघर्ष के बाद मिली आजादी को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सालम क्षेत्र ने सर्वाधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पैदाकर सालम का नाम आजादी के इतिहास में दर्ज किया है। विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने लोगों से शहीदों के सपनों को साकार करने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में अध्यापकों व चिकित्सकों की कमी पर चिंता जताई। लघु सिंचाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही।
समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन राम आर्या, ब्लाक प्रमुख महेंद्र मेर, दीवान भैसोड़ा, श्याम नारायण पांडे, प्रताप सिंह सत्याल, रमेश बहुगुणा, किशन सिंह कन्याल, दीवान बोरा, पीतांबर पांडे, प्रशांत भैसोड़ा, नरेंद्र बिष्ट, तारा पांडे, बची सिंह नेगी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय जैंती, पावनेश्वर बाल विद्या मंदिर, कल्याणिका पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय कांडे, मां जयंती बाल विद्या मंदिर, कन्या इंटर कालेज जयंती के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इससे पूर्व शहीद टीका सिंह के गांव कांडे व नर सिंह के चौकुना के ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ शहीद स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम एनएस डांगी, तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। समारोह में रमेश मेलकानी, गणेश जंतवाल, सुरेश उप्रेती, देवेंद्र धौनी, हयात रावत, किशोरी लाल वर्मा, माया बर्गली आदि थे। अध्यक्षता सरस्वती देवी व संचालन प्रताप राम ने किया।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6340463.html