जंगल में आग बुझाने गई बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलसी
उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के डुंगरी गावं में जंगलों में लगी आग के चलते एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुरी तरह आग में झुलस गई, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बागेश्वर लाया गया है.
बताया जा रहा है कि गांव के पास के जंगलों में आग लग गई थी और इस बुजुर्ग महिला का मकान जंगल के बेहद निकट था और आग को घर की ओर बढ़ता देख महिला ने आग को बुझाने का प्रयास किया.
इस दौरान अचानक आग महिला के कपड़ों में लग गई और महिला बुरी तरह से झुलस गई. इस घटना के बाद इस बुजुर्ग महिला के परिजन इसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाए, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया गया.
इस वनाग्नि की घटना में ये बुजुर्ग महिला 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है और जिला अस्पताल में सुविधाओं के अभाव के चलते महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है.