This is the news from Tehri.
आग बुझाने गया युवक झुलसा
चाका, जागरण प्रतिनिधि : जंगल में आग बुझाने गया युवक आग की चपेट में आकर झुलस गया और पूरी रात जंगल में ही पड़ा रहा। अगली सुबह जब ग्रामीणों को युवक की हालत का पता चला, तो उन्होंने 108 की मदद से उसे नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया।
उप तहसील गजा के अंतर्गत टिहरी रेंज से क्वीली पट्टी के गोगनी (थन्यूल) के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी है। बुधवार रात थन्यूल निवासी गंभीर सिंह (35 वर्ष), पुत्र मोर सिंह जंगलों में आग बुझाने के लिए गया, जहां पर वह आग की चपेट में आकर झुलस गया। धुएं के कारण वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। गुरुवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की खोजबीन शुरू की, तो वह झुलसी हालत में जंगल में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने युवक को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ. अजय गैरोला ने बताया कि युवक 50 प्रतिशत जल चुका है, स्थिति गंभीर होने के कारण युवक को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इस संबंध में नायब तहसीलदार गजा धर्म सिंह बुटोला ने कहा कि विभाग लापरवाह है, क्योंकि इन्हें अभी तक आग की कोई जानकारी नहीं है। इधर, डीएफओ टिहरी मुकुल जोशी ने कहा कि उन्हें अभी तक इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है।
भ्रम में रहा गंभीर सिंह का परिवार
नई टिहरी : थन्यूल के जंगलों को बुझाने गए गंभीर सिंह के साथ गांव के ही अन्य युवक प्रहलाद, भगत सिंह, रतन बहादुर, कुंवर सिंह व धुमीलाल गए थे। गंभीर सिंह जंगल के सबसे ऊपरी क्षेत्र में आग बुझाने में जुट गया, जबकि अन्य युवक निचले क्षेत्र में आग बुझाकर वापस लौट गए। गंभीर सिंह अपने परिवार में यह बताकर गया था कि जंगल से लौटने के बाद वो गांव के ही एक वृद्ध के घर उसका हालचाल पूछने जाएगा, यही बात उसके अपने साथियों को भी बताई। जब वह देर रात घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने समझा कि वह उसी वृद्ध के घर गया हुआ है, लेकिन जब वह सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। खोजबीन की गई, तो पता चला कि युवक वृद्ध के घर भी नहीं पहुंचा था। इस पर परिजन व ग्रामीण जंगलों की ओर युवक की खोजबीन करने निकल पड़े। गंभीर सिंह जंगलों में बेहोशी की हालत में पाया गया, तब ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
सोया रहा वन विभाग
नई टिहरी : गर्मी का सीजन आते ही पहाड़ों में वनाग्नि की घटनाएं शुरू हो जाती हैं। कई गांवों में वनाग्नि के गांव के नजदीक आने पर ग्रामीण उसे बुझाने में अपनी जान की परवाह न करते हुए झुलस तक जाते हैं। ऐसे ही बुधवार रात टिहरी वन प्रभाग रेंज के क्वीली पट्टी के गोगनी (थन्यूल) के जंगलों में लगी आग को बुझाते समय एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। इसे विभाग की निष्क्रियता ही कहा जाएगा कि आग बुझाना तो दूर रहा, घटना के 24 घंटे बाद भी वन विभाग की नींद नहीं खुली है। इससे पहले भी छह माह पूर्व प्रतापनगर के भेलुंता गांव के पास जंगलों में आग बुझाने गया युवक भी झुलस गया था। इस मामले में भी वन विभाग को दूसरे दिन घटना का पता चला था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर