खटीमा व मसूरी के शहीदों को किया याद, श्रद्धासुमन अर्पित
राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा में शहीद हुए आंदोलनकारियों के सम्मान में उत्तराखण्ड लोकवाहिनी व परिवर्तन पार्टी ने चौघानपाटा गांधी पार्क में अलग-अलग श्रद्धांजलि सभा की।
उलोवा के केन्द्रीय अध्यक्ष डा.शमशेर सिंह बिष्ट ने खटीमा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सभी को संकल्प लेना होगा कि राज्य की राजधानी गैरसैंण हो।
यह राज्य आंदोलनकारी के शहीदों का सपना था। शहीदों का सपना पूरा करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डा.बिष्ट ने कहा कि राज्य के लिए 44 आंदोलनकारियों ने शहादत दी थी। जिस कारण उन्होंने शहादत दी वह आज भी पूरा नहीं हुआ है। राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए एक नए आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया।
श्रद्धांजलि सभा व धरने में वाहिनी के नेता पूरन चन्द्र तिवारी, सुशीला धपोला, हारिस मोहम्मद, विष्णु दत्त जोशी, शमशेर बहादुर जंग, भूपेन्द्र थापा, अमीनुर्रहमान, भूपेन्द्र शाही, कमलेश थापा, सुनीता जोशी, नवीन पाठक सहित अनेक लोग शामिल थे।
इधर उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने खटीमा मसूरी में आज ही के दिन जिन राज्य आंदोलनकारियों ने शहादत दी, उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
परिवर्तन पार्टी, उत्तराखण्ड छात्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों के सम्मान में उपवास रखा गया। उपवास व धरने में गोविन्द लाल वर्मा, एनडी बिनवाल, प्रदीप गुरूरानी, अनूप तिवारी, हेम पांडे, मोहम्मद शाकिब, कौशल पंत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, योगेश रावत, कैलाश कुमार, हेम मिश्रा, जीवन चन्द्र ने विचार व्यक्त किए।