Author Topic: उत्तराखंड पर विद्वानों के लेख व निबंध- ARTICLE ON UTTARAKHAND BY LEARNED PEOPLE  (Read 26653 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
A good article by Bhandari Ji.

Mahar Ji,

Can get the Bhadari Ji joined with Merapahad.


  मामा जी का एक और लेख

OF GENERATIONS AND GAPS


For me, a visit to Singapore is very nostalgic. My father, as part of 4/19 Hyderabad (4 Kumaon, now) fought for the defence of Malaya/Singapore during Second World War. When the Allied surrendered, he was also taken a Prisoner of War by the Japanese. After the war he came on pension, with a 'Jangi Inam' and retired prematurely effective 6 Jun 1946. I came in this world as a free Indian in Dec 47. Singapore was not a subject of interest till my son went there on an employ and became a Permanent Resident three years ago.
My father, who passed away in 1980, did not tell me much about Singapore for he might have just been interned there and put behind barbed wires at the Changi POW camp. But what he did tell us was the tale of torture, pain, hunger and humiliation the Allied prisoners were subjected to. He also told us how Netaji Subhash Chandra Bose and others of the INA regularly visited Indian POWs and lured them away with promises of India's liberation from British colonial rule. A third of the Indian POWs joined the INA. Those who deserted their units (while in captivity) and joined INA became 'freedom fighters' and later enjoyed much better perks and privileges. But my father never regretted his decision to remain a 'soldier' of the British Indian Army.
Singapore is uniquely historical. In the 1980s, in pursuit of modernity, they cleared everything that was history. But very soon they realised that if there was no history – Singapore would become a state but not a Nation. They stopped the clean sweep and started preserving the monuments and memorials. It is just a stroke of coincidence that my son resides in the Hillside condominium (Bukit Timah), where the old Ford Motor Factory is preserved as a war memorial and his office is situated in the City Centre alongside the Battle Box, another memorial. Though I do not intend detailing the events of the War as such, the Battle Box, which was HQ to the Allied Forces under General Percival, and the Ford Factory, the Command Post of the Japanese General Yamashita, can not go without mention.
'The Battle Box' was the underground bombproof bunker of Britain's HQ Malaya Command, during Second World War. Situated 9 meters beneath Fort Canning Hill, it was also the site where General Percival reached the fateful decision to surrender Singapore to the invading Japanese, on 15 Feb '42. The spirit is so historic that even today, at the Battle Box, the guide is called 'orderly', visitor's arrival is 'report for duty', ticket office is 'Guard Room', tourists are 'bona fide recruits' and the souvenir shop is a 'Quarter Master Store'. What better way to salute the martyrs !
Ford Motors (US) had established this factory just before the outbreak of the Second World War on the Malayan Railway line connecting the Malay Peninsula with Singapore Harbour for the industrial and economic convenience. Once the War broke out, the Allied took it over and planned to use its assembly line for aircrafts and accessories but it couldn't happen. Once the Japanese reached here they used the factory premises as a forward headquarters during the battle of Singapore. The historic meeting between Yamashita and Percival, took place here on 15 Feb 42, leading to the surrender of Singapore. This Factory details the sequence of events and exchange of communication between the warring commanders from 6 A.M. to 11.15 P.M. of 15 Feb. The developments of that day, as recorded, infer that the Japanese wanted Allied forces to lay down arms and sign the document at the earliest whereas the British wanted to delay it as much as possible on the plea that their troops were spread out and needed to effectively implement the cease-fire. But the Japanese couldn't afford time for it would allow British to come out of the shock and regroup. And if that happened, Japanese survival on the threatened and long maintenance line would be untenable. Therefore, the surrender was forced just before the midnight. And this defeat was the beginning of the fall of British Empire where the sun would never set – a shock from which they could never really recover. Interestingly, once the Japanese captured the Ford factory, they used its production line for Nissan vehicles till they vacated Singapore after three years of occupation. The official Japanese surrender ceremony was held in the City Hall on            12 Sep 1945.

I do not wish to detail the course of the battle or the strategies of the warring sides. I neither had access to such details nor inclination. What bothered me was the 'gaps' between my father, his son and his son. Had my father been alive today I would have taken him to the Country where he suffered the torture of his life and where his grandson was living as a resident, undoubtedly as a happy and prosperous citizen. Whichever memorial or museum I visited, I was  connected to my father, the soldier, through the history of a nation alien to me. My son can hardly remember his grandfather. Only thing he tells people in Singapore is that 'his grandfather' fought there for them.
Statues of the warring Generals at the Ford Factory
It is a connection that can not be described, illustrated or realised fully. In a way it is a story of the Unknown Soldier which only the kin know, feel and connect with. It is not a memory down the lane either. My father suffered one of the worst kinds of torture and humiliation that the Japanese inflicted upon the Allies. For my son, Singapore is a paradise on earth. And for me ? It’s just connecting generations with no connectivity except the emotions flowing through blood. I would like to live with that.

लेखक- Lt Col HS Bhandari (Retd)
72/10, Malwa Green
Signals Vihar
Mhow (MP)
Tel : 07324-274549
E-mail : hoshiyar_bhandari58@rediffmail.com
[/color]

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
मामा जी ने एक लेख मेरे नाना जी के बारे में लिखा है।

                             

                                                               HAVILDAR NAIN SINGH

           ‘Number 10025, Havildar  Nain Singh, 4/19 Hyderabad’ was how he used to take pride in  introducing himself. He was a veteran of World War Two, having fought with British  Malaya Command against the Japanese. When the Allied Forces surrendered before the Japanese in 1942, his Paltan, 4/19  Hyderabad (now 4 KUMAON)  as a unit was taken  Prisoners of War and incarcerated at Changi Harbour, Singapore. They broke free only after the Japanese surrender in 1945. On return to India, like most others, Havildar Nain Singh also volunteered to discharge from service. So he left the Army on 6 June 1946 with a monthly pension of Rs.8/= plus Rs. 4/= as Jangi Inam. From the terminal gratuity and other awards (some thing to the tune of Rs. 10000/=) he pledged to help the needy in his village, some as loan and some as pure help.
           ‘ Hauldar’ was how people called him in his native village Suron, PO Kanalichhina, Patti Barabisi, Tehsil Pithoragarh, District Almora (This is how his address is recorded in the Dischage Book). He was highly respected and revered. Invariably, he was called upon to help resolve all kinds of disputes in his village and also in the neighbouring villages. He took to farming that was hardly any source of sustenance. He not only sustained and survived with his family but also succeeded in giving his children the best of grooming and education.
             He was born on Ramnavami(1908) and breathed his last on Janmasthami(1980).
             His story has been and is being lived and written by many Havildars of  Kumaon villages. They all live and die for their country and its people. Long live the spirit.
[/b]

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
विद्यार्थियों, खासकर स्नातक से उच्च स्तरीय शिक्षा के छात्रों के तेवर हिंसक होते जा रहे हैं। किसी भी आंदोलन की सुगबुगाहट होते ही यह हिंसक रुख अख्तियार कर लेता है। कुमाऊं विश्वविद्यालय में हुई तोड़फोड़ इसकी ताजी नजीर है। इस मामले में आठ विद्यार्थियों को नामजद किया गया है। अब इनके विरुद्ध विश्वविद्यालय या पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, यह बाद की बात है। फिलहाल ये विद्यार्थी कठघरे में आ गये हैं। विचार का प्रश्न यह है कि आखिर विद्यार्थियों में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। स्थिति कुछ इस तरह की होती जा रही है कि मर्ज बढ़ता ही गया ज्यों ज्यों की दवा। हम यह नहीं कहते कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय पूरी तरह निर्दोष हैं। गलती बड़े स्तरों पर भी होती है। विद्यार्थियों के साथ भी अन्याय हो जाता है। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि अन्याय का जवाब हिंसा से दिया जाये। इनका कानूनी परिमार्जन भी होता है। संवैधानिक रूप से भी अन्याय के विरुद्ध आवाज उठायी जा सकती है। दूसरी विचारणीय बात यह है कि आज जितने भी छात्र संगठन हैं, वे सब किसी न किसी राजनीतिक दल से जुडे़ हुए हैं। यथार्थ में ये राजनीतिक दलों के आनुषांगिक संगठन हैं। कई मामलों में इनके आंदोलनों के पीछे राजनीतिक दल ही सक्रिय भूमिका निभाते हैं। अगर किसी रूप में छात्रों का अहित होता है तो जिम्मेदार ये राजनीतिक दल होते हैं, लेकिन इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है कथित विद्यार्थी नेताओं को। छात्रों को इस मुद्दे पर विचार करना होगा। अगर उनके साथ अन्याय होता है, उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे आंदोलन अवश्य करें, आंदोलन करना उनका संवैधानिक अधिकार है, लेकिन इसके हिंसक रूप न लेने दें। विद्यार्थी अपनी समस्याओं का समाधान करायें लेकिन किसी राजनीतिक दल की कठपुतली बनकर नहीं। उन्हें अपनी समस्याओं को सही मंच पर संवैधानिक तरीके से उठाना चाहिए और जोर देकर इनका समाधान कराना चाहिए। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती। आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है।
 


साभार- ्संपादकीय, दैनिक जागरण, देहरादून

Girdhar Joshi

  • Newbie
  • *
  • Posts: 29
  • Karma: +0/-0
Sahi mayno me chahe galti kisi paksha ki bhi kyo na ho par hinsa kisi bhi samasya ka samadhan nahi hai, kumaun university nainital me hui ye ghatna wastav me dukhad hai. Kahi na kahi is tarah ki wardaton ke liye rajneetik dal bhi jimmedar hai kyoki jais adainik jagran ki prati me likha hai ki chhtra sangathan kisi na kisi rajnaitik party se jude hai. JO bhi yuwa chhatra is tarah ki wardato lead karte hai unko bhi kahi na kahi kisi party ka aashray hota hai. In sab baaton ke baad bhi nuksan to hamara hi hai, ham sabka, na jane kab sudhaar hoga in cheejon me.

Anubhav / अनुभव उपाध्याय

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,865
  • Karma: +27/-0
Satyavachan bhai.

Sahi mayno me chahe galti kisi paksha ki bhi kyo na ho par hinsa kisi bhi samasya ka samadhan nahi hai, kumaun university nainital me hui ye ghatna wastav me dukhad hai. Kahi na kahi is tarah ki wardaton ke liye rajneetik dal bhi jimmedar hai kyoki jais adainik jagran ki prati me likha hai ki chhtra sangathan kisi na kisi rajnaitik party se jude hai. JO bhi yuwa chhatra is tarah ki wardato lead karte hai unko bhi kahi na kahi kisi party ka aashray hota hai. In sab baaton ke baad bhi nuksan to hamara hi hai, ham sabka, na jane kab sudhaar hoga in cheejon me.

Rajneesh

  • MeraPahad Team
  • Sr. Member
  • *****
  • Posts: 335
  • Karma: +31/-0
http://www.youtube.com/watch?v=heusONHXzZA

Crossword - India's leading lifestyle bookstore and Popular Prakashan launched the book " From Glom to Glory " by eminent Indian field hockey player Mr.Mir Ranjan Negi.The book is the account of Mr.Mir Ranjan Negi's fall from grace in the field of hockey on national television in the finals against Pakistan in the Delhi Asiad & his fight for redemption from the pain & humiliation to his determined triumph.
bollywood actor & Ambassador of Indian Hockey, Mr Sunil Shetty launched and discussed the book with the the book.

Story By - Ipshita Sharma,Mid-Day
Video By - Ajit Raut,Mid-Day
http://www.youtube.com/watch?v=heusONHXzZA

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
आज नेट पर एक कहानी मिली और वह भी मर्मस्पर्शी। अप लोग भी इस कहानी को पढ़ें -


पहाड़ जैसी लड़की 

सर्पीली सडक पर बस हिचकोले खाती दौड रही है। घाटी में अलकनंदा की नीली जलधारा का कल-कल स्वर कानों में अद्भुत रस घोल रहा है। दो दैत्याकार पहाडों के बीच सिकुडी हुई नदी की अथाह जलराशि आगे जाकर राजमहिषी-सी शानदार पल्लू लहराती नदी का उफनता सौंदर्य! उफ! मेरी प्यासी आत्मा तृप्त हुई जा रही है। कान जल-राग सुनने को आकुल कि नीली पारदर्शी जलधारा के बीच एक सींक-सी मरियल सांवली काया आकार लेने लगी। मैं उसे परे धकेल कर नदी के साथ एकात्म का अनुभव करना चाहती हूं लेकिन यह अनर्गल प्रश्नों की गठरी खोले मुझे पीछे लौटाने पर आमादा है। दो दिन पहले जब आई थी गांव, तभी मिली थी यह चुहिया-सी कलूटी लडकी। पहाड की एकदम खडी चढाई, जहां मेरे पांव कंपकपा रहे थे। एकाएक उसने दोनों हाथ छोड दिए और मैं हतप्रभ-सी उसे देखती रही क्षण भर। फिर बौखलाकर उसे टोकने लगी- अरे.. अरे.. क्या करती हो..? अगर बंठा गिर गया तो..? मुझे लगा बंठा गिरेगा तो उसकी शिकार मैं ही होऊंगी..। छाती में धौंकनी चल रही थी। तभी पहाड ने थोडा सा एक कंधा झुकाया और रास्ता सीधा हो गया। उसने मुंडेर पर एकाएक बोझा उतार दिया और किलकती आवाज के शोर ने मुझे लपेट लिया, दीदी आ गई..।

   .. तो तू है काली चुहिया! पीठ के नीचे होने से मैं अब तक उसे पहचान न पाई थी। मैंने भी लडखडाती चाल चलकर बैग किनारे पटका। हुं.. थकान से और पहाडी हवा के मिलने पर ऐसी आवाज गूंजी। देह का पोर-पोर दुखने लगा। इस पहाड पर आना एवरेस्ट की चोटी पर चढना है। पुरखों को कोसा क्षण भर, जो आए और बसे इस दैत्याकार पहाड पर! तभी शीतल हवा का झोंका आया और ऊपर पेडों के झुरमुट पर पंछियों के चहकने का स्वर। इस मनोहारी दृश्य में सारी थकान काफूर। पांवों में कुछ चुभा। वह मेरे पांव छू रही थी जाने कब से.. मैंने विह्वल होकर छाती से लगाना चाहा। चुभने लगी हड्डियां। मन कच्चा-सा हो आया। मन हुआ पूछूं-क्यों री! तुझे अभी तक खाना नहीं मिलता क्या? तेरे शरीर में मांस कब उगेगा..! इसे जब देखा था, यह लगभग आठ-नौ वर्ष की झल्ली सी लडकी थी। गांव वालों की जीभ पर जिसके लिए हिकारत रहती थी। छितराए बाल, बहती नाक, फटी झगुली (फ्राक) आंखों में मोटी-मोटी बूंदे। मुर्गी जैसी बीमार टांगों से वह दिन भर बकरियों के पीछे भागती जिसे देखकर मन घिना उठता था। आज इस रूप में मिली-एक अधपगले युवक की सतफेरी स्त्री!

   चंद्रिका का बाप निरक्षर, अक्खड। दिन भर आरी से चीड की लकडी चीरता रात को मरियल सी औरत की देह तोडता। सुबह खून की लकीर माथे पर चिपकी रहती, जिसे ढंकने का प्रयत्न करते वह सफल रहती। तीन टाइम का भोजन जुटाने में असमर्थ। मस्त-मंगल कच्ची दारू पीकर खुद को बादशाह समझता। सौतेली मां के जुल्मों-सितम से डरी लडकी उस काले मसाण को ब्याही तो उसने सोचा था यातना से छुटकारा मिला। कहां होती है पहाड की स्त्री की यातना की उम्र समाप्त..? उसे तो हर समय हर जगह खटना है.. हड्डी तोडनी है, भूख से लडते-लडते कहीं दफन हो जाती है पहाड की स्त्री।

   इन बच्चियों को पाठशाला भेजो चाचा। चाचा व्यंग्य से हंसा- तेरे बाप की तरह मैं तो साहब नहीं हूं। फिर कैसे पढाऊं? ढोर-डंगर पाल कर खेती-बाडी कर लगा ले अपनी नैया पार.. मेरी छोरियां..। मैं चुप्प टुकुर-टुकुर उसका मुंह देखने लगी। कूं-कूं भौं-भौं करते पिल्लों जैसे बच्चों की टोली। इतना बडा टब्बर! खेती के नाम पर कुछ ढलवां खेत प्रकृति पर मेहरबान। मां दिन भर खेतों में खटती। लडकियां चूल्हा फूंकती, गीली लकडियों सी सुलगती। उफ! पूस के महीने में फटे मैल से चीकट पांव, पीतल की गगरी लेकर ठुमक-ठुमक धारे पर जाती। लडकी ठिनकी, ना- नुकर की तो पीठ पर पडी धौल! टन्न गगरी बजती सिर में राजकुमारी का भाग लेकर आई थी छोटी.. जा..गांव की कोई स्त्री दयावश अपनी गागर या बंठे के ऊपर लडकियों की गगरी भी रख लेती- हे राम!

   समय के साथ लडकियां बढने लगीं। बडी का विवाह कर दिया, एक अधेड शराबी के साथ। पंद्रह वर्ष की कच्ची उम्र। बेचारी कुछ ही दिनों में औरत बना दी गई। दूसरी भूख से तंग आकर नेपाली मजदूर के साथ भाग गई चुपचाप..। गरीब की बेटी वह भी काली-कलूटी कौन करेगा विवाह..। तीसरी चंद्रिका अधपगले बेरोजगार को ब्याही, जिसका पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी लडके के बाप पर हुई। चंद्रिका खुश है कि दुखी.. चेहरे से अनुमान लगाना मुश्किल। लेकिन चंद्रिका को भरपेट भोजन मिलता है, और तन ढंकने के वास्ते साबुत कपडे। अभी भी चंद्रिका ने कहा तो मैं टकटकी लगाए देखती रही-सूखी टहनी सी उसकी देह..।

   पानी पिलाएगी काली चुहिया? मेरी जीभ पर चंद्रिका नहीं आता। उसने बंठे का मुंह मेरी अंजुलि की ओर किया। बांज की जडों का ठंडा मीठा पानी। मन-तन ताजगी का अहसास करने लगा। उसने मेरा बैग भी थाम लिया- तुमसे खुद नहीं चला जा रहा दीदी?

   अरे! पगली लडकी, सारे बोझ तू ही उठाएगी..? मैं उससे बैग खींचने लगी। अपनों का बोझ भी कहीं बोझ लगता है दीदी.. तुम्हारी सेवा करने का अधिकार मुझे भी तो है.. पता है दीदी, मां तुमको अक्सर याद करती हैं कि मोना जैसी लडकी गांव में कोई नहीं..। उसकी आवाज में हल्की नमी घुलने लगी थी। मुझे याद आया- राख से कपडे धोती चाची। घर से साबुन की बडी बट्टी दी थी, और मां की डांट खाई थी.. और दीदी तुमने अपने विवाह के समय मां के हाथ में पहली बार इतना नया नोट आया था। मां तो तुम्हारे ही गुण गाती रहती है.. तुम मां को चाय पत्ती-चीनी चुरा कर भी देती थी।

   .. ओह! तो चंद्रिका कुछ पाने की लालसा में मेरा बोझा ढो रही हैं। लेकिन मेरे पास इसे देने के वास्ते कुछ भी तो नहीं इस वक्त।

   रात को मैंने एक पुरानी साडी और एक बिस्कुट का पैकेट पोलीथीन में रखा और खाना खाने के बाद उसके घर आने का निश्चय किया। लेकिन थकान के कारण नींद आ गई। अगले दिन अपने गांव चली आई। चाची ने देखते ही अपनी छाती से लगा लिया। कच्चे गोबर की गंध मेरे जिस्म में लिपट गई। चंद्रिका के बारे में पूछा तो खुशी से किलकती हुई उसके ससुर के गुणगान करने लगीं। मेरे द्वारा उसे साडी दिए जाने की बात पर चहक कर बोली-ना.. ना.. बेटी मोना, उसे किसी चीज की कमी थोडे ही है यहां तो बेचारी साबुत कपडे के लिए भी तरसती रही..। अब तो मेरी बेटी का पांच वर्ष का प्यारा सा बेटा भी है जिसे दादा शहर में अपने पास रखे हुए हैं.. चाची की आंखें अचानक नम हो आई.. फिर एकाएक सूनी बावडी में खूब सारा पानी भर आया.. चाची के पास एक आवाज थी ठहरी हुई- बेटी मोना! मेरी चंद्रिका को समझा देना.. कहना कि पहाड जैसी होती है पहाड की लडकियां। रिस.. रिस कर मजबूत होती..

   दूसरी शाम मैं चंद्रिका से मिलने जा रही थी कि हवा में एक मर्म तक चीख गूंजी- ओ.. मां..! मेरा मन कांप गया। सीढियों के पास खडी ग्राम प्रधान से पूछा। वह मुस्कराने लगी। उसकी रहस्यमयी मुस्कुराहट में मुझे खतरा लगने लगा। तभी सुअर के बच्चे-सी किकियाहट और फिर क्रंदन.. ऐसा कि पत्थर भी पिघल कर पानी हो जाए। -चली रे.. अब तो जान से ही मार डालेगा पगला..? प्रधान बोली तो पत्थर के किलों से कुछ औरतें निकल कर साथ हो ली। पगला मोटे डंडे से उसे घास की तरह पीट रहा था। वह मिट्टी के फर्श पर लेटी बिलबिला रही थी। उसके सूखे चेहरे से खून टपक रहा था..। चूडियां टूट कर फर्श पर बिखरी थी। छोटी बच्ची सहमी हुई दरवाजे पर खडी थी।

   छोड.. छोड क्यों मार रहा है बेचारी को राम. राम! पुलिस ले जाएगी तुझे पकड कर। प्रधान ने उसके हाथ से डंडा छीन लिया। चंद्रिका को उठाया तो उसकी कमर टेढी-सी हो गई। उसके कपडे तार-तार हो चुके थे। उसे होश नहीं था कि उसका अंग-अंग अनावृत हो चुका है..! मैंने अचानक पगले का कालर पकड लिया-इसी तरह पीटता है तू इसे..? इससे तो यह भूखी नंगी ही भली थी..। मैं आवेश में जाने क्या-क्या आग उगलती रही। प्रधान ने मेरा हाथ छुडा दिया-क्यों मन खराब करती हो मोना.. यह कमबख्त भी तो ऐसा ही चाहती है..। वह दबी हंसी हंसी।

   सुबह मुझे लौटना था। रात नींद नहीं आई थी। थकान और तनाव से बोझिल पांव पहाडी उतर रहे थे। किसी तरह कि चंद्रिका टकरा गई मोड पर..।

   -जा रही हो .. दीदी? उसने रक्तरंजित चेहरे को छुपाये सवाल किया। उसकी हालत देखकर सिहर उठी-तू कहां से आ रही है चंदिका.. क्या दशा बना ली तूने अपनी?

   इच्छा हुई उसे छाती से लगाकर खूब रो लूं। उसने जैसे सुना ही नहीं। लवी के पापा को लेने गई थी दीदी। वह शांत थी।

   क्या मतलब! मैं उछल पडी। उस राक्षस का नाम इसकी जुबान पर इतने अपनत्व से कैसे आया। तभी उसकी तीन वर्षीय गुडिया- सी बच्ची उसकी उंगली छोड मेरा पल्लू पकडने लगी। - पापा न .. भाग लहे थे मौछी.. मां पकल कल ले आई..। जल्दी-जल्दी बोलने के कारण बच्ची का गुलाबी चेहरा तमतमा कर अंगार-सा लाल हो गया था। मेरी आंखें अनायास पहाड की जडों पर चली गई। पहाड का क्षरण करने के लिए कारतूस लगा रहे थे मजदूर। विस्फोट होगा- क्षण भर में.. पहाड के परखचे उड-उड कर उसी में समा जाएंगे.. पहाड थर्रा उठेगा, घायल पहाड रोता रहेगा.. ऊपर उसी ठसक के साथ प्रत्येक देहधारी जीव और पेड-पौधों को जीवन जल पिलाता हुआ ममतामयी मां जैसा..! लवी की हथेली पर एक नोट रख कर.. मैं चुपचाप पहाडी उतरने लगी।

कुसुम भट्ट

साभार- http://in.jagran.yahoo.com/sahitya/article/index.php?page=article&category=1&articleid=1243

umeshbani

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 137
  • Karma: +3/-0
धन्यबाद पंकज दा ऐसी कहानी  जिसे  पढ़कर हर पहाडी भाई की आँख तो आंख मन भी रुआंसा हो जाए कितना मार्मिक और दिल को छु लेने वाली रचना लिखी है कुशुम बिष्ट ने ............... सही में कुछ ऐसा ही है मेरा पहाड़ की नारी का हाल ...........

Great Job Pankaj Da

आज नेट पर एक कहानी मिली और वह भी मर्मस्पर्शी। अप लोग भी इस कहानी को पढ़ें -


पहाड़ जैसी लड़की 

सर्पीली सडक पर बस हिचकोले खाती दौड रही है। घाटी में अलकनंदा की नीली जलधारा का कल-कल स्वर कानों में अद्भुत रस घोल रहा है। दो दैत्याकार पहाडों के बीच सिकुडी हुई नदी की अथाह जलराशि आगे जाकर राजमहिषी-सी शानदार पल्लू लहराती नदी का उफनता सौंदर्य! उफ! मेरी प्यासी आत्मा तृप्त हुई जा रही है। कान जल-राग सुनने को आकुल कि नीली पारदर्शी जलधारा के बीच एक सींक-सी मरियल सांवली काया आकार लेने लगी। मैं उसे परे धकेल कर नदी के साथ एकात्म का अनुभव करना चाहती हूं लेकिन यह अनर्गल प्रश्नों की गठरी खोले मुझे पीछे लौटाने पर आमादा है। दो दिन पहले जब आई थी गांव, तभी मिली थी यह चुहिया-सी कलूटी लडकी। पहाड की एकदम खडी चढाई, जहां मेरे पांव कंपकपा रहे थे। एकाएक उसने दोनों हाथ छोड दिए और मैं हतप्रभ-सी उसे देखती रही क्षण भर। फिर बौखलाकर उसे टोकने लगी- अरे.. अरे.. क्या करती हो..? अगर बंठा गिर गया तो..? मुझे लगा बंठा गिरेगा तो उसकी शिकार मैं ही होऊंगी..। छाती में धौंकनी चल रही थी। तभी पहाड ने थोडा सा एक कंधा झुकाया और रास्ता सीधा हो गया। उसने मुंडेर पर एकाएक बोझा उतार दिया और किलकती आवाज के शोर ने मुझे लपेट लिया, दीदी आ गई..।

   .. तो तू है काली चुहिया! पीठ के नीचे होने से मैं अब तक उसे पहचान न पाई थी। मैंने भी लडखडाती चाल चलकर बैग किनारे पटका। हुं.. थकान से और पहाडी हवा के मिलने पर ऐसी आवाज गूंजी। देह का पोर-पोर दुखने लगा। इस पहाड पर आना एवरेस्ट की चोटी पर चढना है। पुरखों को कोसा क्षण भर, जो आए और बसे इस दैत्याकार पहाड पर! तभी शीतल हवा का झोंका आया और ऊपर पेडों के झुरमुट पर पंछियों के चहकने का स्वर। इस मनोहारी दृश्य में सारी थकान काफूर। पांवों में कुछ चुभा। वह मेरे पांव छू रही थी जाने कब से.. मैंने विह्वल होकर छाती से लगाना चाहा। चुभने लगी हड्डियां। मन कच्चा-सा हो आया। मन हुआ पूछूं-क्यों री! तुझे अभी तक खाना नहीं मिलता क्या? तेरे शरीर में मांस कब उगेगा..! इसे जब देखा था, यह लगभग आठ-नौ वर्ष की झल्ली सी लडकी थी। गांव वालों की जीभ पर जिसके लिए हिकारत रहती थी। छितराए बाल, बहती नाक, फटी झगुली (फ्राक) आंखों में मोटी-मोटी बूंदे। मुर्गी जैसी बीमार टांगों से वह दिन भर बकरियों के पीछे भागती जिसे देखकर मन घिना उठता था। आज इस रूप में मिली-एक अधपगले युवक की सतफेरी स्त्री!

   चंद्रिका का बाप निरक्षर, अक्खड। दिन भर आरी से चीड की लकडी चीरता रात को मरियल सी औरत की देह तोडता। सुबह खून की लकीर माथे पर चिपकी रहती, जिसे ढंकने का प्रयत्न करते वह सफल रहती। तीन टाइम का भोजन जुटाने में असमर्थ। मस्त-मंगल कच्ची दारू पीकर खुद को बादशाह समझता। सौतेली मां के जुल्मों-सितम से डरी लडकी उस काले मसाण को ब्याही तो उसने सोचा था यातना से छुटकारा मिला। कहां होती है पहाड की स्त्री की यातना की उम्र समाप्त..? उसे तो हर समय हर जगह खटना है.. हड्डी तोडनी है, भूख से लडते-लडते कहीं दफन हो जाती है पहाड की स्त्री।

   इन बच्चियों को पाठशाला भेजो चाचा। चाचा व्यंग्य से हंसा- तेरे बाप की तरह मैं तो साहब नहीं हूं। फिर कैसे पढाऊं? ढोर-डंगर पाल कर खेती-बाडी कर लगा ले अपनी नैया पार.. मेरी छोरियां..। मैं चुप्प टुकुर-टुकुर उसका मुंह देखने लगी। कूं-कूं भौं-भौं करते पिल्लों जैसे बच्चों की टोली। इतना बडा टब्बर! खेती के नाम पर कुछ ढलवां खेत प्रकृति पर मेहरबान। मां दिन भर खेतों में खटती। लडकियां चूल्हा फूंकती, गीली लकडियों सी सुलगती। उफ! पूस के महीने में फटे मैल से चीकट पांव, पीतल की गगरी लेकर ठुमक-ठुमक धारे पर जाती। लडकी ठिनकी, ना- नुकर की तो पीठ पर पडी धौल! टन्न गगरी बजती सिर में राजकुमारी का भाग लेकर आई थी छोटी.. जा..गांव की कोई स्त्री दयावश अपनी गागर या बंठे के ऊपर लडकियों की गगरी भी रख लेती- हे राम!

   समय के साथ लडकियां बढने लगीं। बडी का विवाह कर दिया, एक अधेड शराबी के साथ। पंद्रह वर्ष की कच्ची उम्र। बेचारी कुछ ही दिनों में औरत बना दी गई। दूसरी भूख से तंग आकर नेपाली मजदूर के साथ भाग गई चुपचाप..। गरीब की बेटी वह भी काली-कलूटी कौन करेगा विवाह..। तीसरी चंद्रिका अधपगले बेरोजगार को ब्याही, जिसका पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी लडके के बाप पर हुई। चंद्रिका खुश है कि दुखी.. चेहरे से अनुमान लगाना मुश्किल। लेकिन चंद्रिका को भरपेट भोजन मिलता है, और तन ढंकने के वास्ते साबुत कपडे। अभी भी चंद्रिका ने कहा तो मैं टकटकी लगाए देखती रही-सूखी टहनी सी उसकी देह..।

   पानी पिलाएगी काली चुहिया? मेरी जीभ पर चंद्रिका नहीं आता। उसने बंठे का मुंह मेरी अंजुलि की ओर किया। बांज की जडों का ठंडा मीठा पानी। मन-तन ताजगी का अहसास करने लगा। उसने मेरा बैग भी थाम लिया- तुमसे खुद नहीं चला जा रहा दीदी?

   अरे! पगली लडकी, सारे बोझ तू ही उठाएगी..? मैं उससे बैग खींचने लगी। अपनों का बोझ भी कहीं बोझ लगता है दीदी.. तुम्हारी सेवा करने का अधिकार मुझे भी तो है.. पता है दीदी, मां तुमको अक्सर याद करती हैं कि मोना जैसी लडकी गांव में कोई नहीं..। उसकी आवाज में हल्की नमी घुलने लगी थी। मुझे याद आया- राख से कपडे धोती चाची। घर से साबुन की बडी बट्टी दी थी, और मां की डांट खाई थी.. और दीदी तुमने अपने विवाह के समय मां के हाथ में पहली बार इतना नया नोट आया था। मां तो तुम्हारे ही गुण गाती रहती है.. तुम मां को चाय पत्ती-चीनी चुरा कर भी देती थी।

   .. ओह! तो चंद्रिका कुछ पाने की लालसा में मेरा बोझा ढो रही हैं। लेकिन मेरे पास इसे देने के वास्ते कुछ भी तो नहीं इस वक्त।

   रात को मैंने एक पुरानी साडी और एक बिस्कुट का पैकेट पोलीथीन में रखा और खाना खाने के बाद उसके घर आने का निश्चय किया। लेकिन थकान के कारण नींद आ गई। अगले दिन अपने गांव चली आई। चाची ने देखते ही अपनी छाती से लगा लिया। कच्चे गोबर की गंध मेरे जिस्म में लिपट गई। चंद्रिका के बारे में पूछा तो खुशी से किलकती हुई उसके ससुर के गुणगान करने लगीं। मेरे द्वारा उसे साडी दिए जाने की बात पर चहक कर बोली-ना.. ना.. बेटी मोना, उसे किसी चीज की कमी थोडे ही है यहां तो बेचारी साबुत कपडे के लिए भी तरसती रही..। अब तो मेरी बेटी का पांच वर्ष का प्यारा सा बेटा भी है जिसे दादा शहर में अपने पास रखे हुए हैं.. चाची की आंखें अचानक नम हो आई.. फिर एकाएक सूनी बावडी में खूब सारा पानी भर आया.. चाची के पास एक आवाज थी ठहरी हुई- बेटी मोना! मेरी चंद्रिका को समझा देना.. कहना कि पहाड जैसी होती है पहाड की लडकियां। रिस.. रिस कर मजबूत होती..

   दूसरी शाम मैं चंद्रिका से मिलने जा रही थी कि हवा में एक मर्म तक चीख गूंजी- ओ.. मां..! मेरा मन कांप गया। सीढियों के पास खडी ग्राम प्रधान से पूछा। वह मुस्कराने लगी। उसकी रहस्यमयी मुस्कुराहट में मुझे खतरा लगने लगा। तभी सुअर के बच्चे-सी किकियाहट और फिर क्रंदन.. ऐसा कि पत्थर भी पिघल कर पानी हो जाए। -चली रे.. अब तो जान से ही मार डालेगा पगला..? प्रधान बोली तो पत्थर के किलों से कुछ औरतें निकल कर साथ हो ली। पगला मोटे डंडे से उसे घास की तरह पीट रहा था। वह मिट्टी के फर्श पर लेटी बिलबिला रही थी। उसके सूखे चेहरे से खून टपक रहा था..। चूडियां टूट कर फर्श पर बिखरी थी। छोटी बच्ची सहमी हुई दरवाजे पर खडी थी।

   छोड.. छोड क्यों मार रहा है बेचारी को राम. राम! पुलिस ले जाएगी तुझे पकड कर। प्रधान ने उसके हाथ से डंडा छीन लिया। चंद्रिका को उठाया तो उसकी कमर टेढी-सी हो गई। उसके कपडे तार-तार हो चुके थे। उसे होश नहीं था कि उसका अंग-अंग अनावृत हो चुका है..! मैंने अचानक पगले का कालर पकड लिया-इसी तरह पीटता है तू इसे..? इससे तो यह भूखी नंगी ही भली थी..। मैं आवेश में जाने क्या-क्या आग उगलती रही। प्रधान ने मेरा हाथ छुडा दिया-क्यों मन खराब करती हो मोना.. यह कमबख्त भी तो ऐसा ही चाहती है..। वह दबी हंसी हंसी।

   सुबह मुझे लौटना था। रात नींद नहीं आई थी। थकान और तनाव से बोझिल पांव पहाडी उतर रहे थे। किसी तरह कि चंद्रिका टकरा गई मोड पर..।

   -जा रही हो .. दीदी? उसने रक्तरंजित चेहरे को छुपाये सवाल किया। उसकी हालत देखकर सिहर उठी-तू कहां से आ रही है चंदिका.. क्या दशा बना ली तूने अपनी?

   इच्छा हुई उसे छाती से लगाकर खूब रो लूं। उसने जैसे सुना ही नहीं। लवी के पापा को लेने गई थी दीदी। वह शांत थी।

   क्या मतलब! मैं उछल पडी। उस राक्षस का नाम इसकी जुबान पर इतने अपनत्व से कैसे आया। तभी उसकी तीन वर्षीय गुडिया- सी बच्ची उसकी उंगली छोड मेरा पल्लू पकडने लगी। - पापा न .. भाग लहे थे मौछी.. मां पकल कल ले आई..। जल्दी-जल्दी बोलने के कारण बच्ची का गुलाबी चेहरा तमतमा कर अंगार-सा लाल हो गया था। मेरी आंखें अनायास पहाड की जडों पर चली गई। पहाड का क्षरण करने के लिए कारतूस लगा रहे थे मजदूर। विस्फोट होगा- क्षण भर में.. पहाड के परखचे उड-उड कर उसी में समा जाएंगे.. पहाड थर्रा उठेगा, घायल पहाड रोता रहेगा.. ऊपर उसी ठसक के साथ प्रत्येक देहधारी जीव और पेड-पौधों को जीवन जल पिलाता हुआ ममतामयी मां जैसा..! लवी की हथेली पर एक नोट रख कर.. मैं चुपचाप पहाडी उतरने लगी।

कुसुम भट्ट

साभार- http://in.jagran.yahoo.com/sahitya/article/index.php?page=article&category=1&articleid=1243

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
कैसा विकास चाहते हो उत्तराखण्ड ?
 लेखक : महेश जोशी
 
 हाल के वर्षों में औद्योगीकरण, शहरीकरण व ऊर्जा प्रदेश बनाने की जिद ने उत्तराखंड के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। यहाँ जल, जंगल व जमीन की वास्तविक स्थिति का आंकलन किये बगैर किसी भी बड़ी विकास योजना को शुरू करना कतई उचित नहीं है। भविष्य में उसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे।
 
 इसी माह के दैनिक अखबारों में चली चर्चा से यह मुद्दा सतह पर आया है। मुख्य रूप से औद्योगीकरण से तराई की कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होने, शहरीकरण से कृषि भूमि पर पड़ रहे दबाव, तराई में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण व जल विद्युत परियोजनाओं से हो रहे नुकसान व इनके पक्ष में की जा रही बयानबाजी से सम्बन्धित हैं।
 
 ‘जागरण’ के 7 अप्रेल के अंक में ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एंड लेंड यूज प्लानिंग’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘‘अव्यवस्थित औद्योगीकरण जमीन को क्षारीय बना रहा है। निरन्तर घटते पीएच मान से कई क्षेत्रों की कृषि योग्य भूमि क्षारीय हो गई है। काशीपुर तहसील के औद्योगिक इलाके महुआखेड़ा, बघेलावाला, पैगा, बरखेड़ी, दोहरीपासा तथा किलाखेड़ा की जमीन का पीएच मान 7.5 के सामान्य मानक से बढ़कर 9.5 हो जाने से यह जमीन ऊसर की श्रेणी में आ गई है। कृषि भूमि में सबसे ज्यादा नुकसान फैक्ट्रियों से निकलने वाले रासायनिक कचरे से हो रहा है। इसके बचाव नहीं किये गये तो औद्योगिक इकाइयों के आसपास की बहुत सारी कृषि भूमि बंजर हो जायेगी……।”
 
 पहले ही औद्योगीकरण के लिए मैदानी क्षेत्रों की हजारों एकड़ कृषि भूमि दी जा चुकी है। 10 अप्रेल के ‘अमर उजाला’ में बताया गया है कि ‘‘चम्पावत जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि भूमि कंक्रीट के जंगल में तब्दील होने से खेती की जमीन व हरियाली कम होती जा रही है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में 11 सालों में मकानों की संख्या 115 फीसदी बढ़ गई है। कमोबेश यही स्थिति राज्य के अन्य शहरों की है….।” कुछ जमीनें अफसरों ने रिश्तेदारों के नाम से खरीदी हैं। कहीं ‘फल पट्टी में अवैध कॉलोनी का निर्माण’ जैसी खबरें हैं। यह तय है कि जब कृषि-बागवानी के साथ हरियाली प्रभावित होगी तो जल स्रोत भी प्रभावित होंगे।
 
 जल विद्युत परियोजनाओं पर इस महीने खासा विवाद रहा है। ‘बिजली परियोजनाओं पर आयोग की तैयारी’, ‘दबाव में परियोजनाओं को रोकना ठीक नहीं’, ‘कहर बनकर टूटेंगी बिजली परियोजनायें’, ‘गंगा मैली प्रोजेक्ट पर हायतौबा’, ‘जल विद्युत परियोजनाओं के समर्थन में प्रदर्शन’ आदि जैसी खबरें इन परियोजनाओं के पक्ष विपक्ष में खूब छपी हैं। ‘कहर बन कर टूटेंगी बिजली परियोजनायें’ शीर्षक से प्रकाशित रपट में भागीरथी तथा भिलंगना नदी में बन रही 70 जलविद्युत परियोजनाओं पर वन्य जीव संस्थान की रिपोर्ट के माध्यम से कहा गया है कि इन नदियों की 1,121 किमी. की लम्बाई पर 526 किमी. धारा परियोजनाओं से प्रभावित होगी। अध्ययन के मुताबिक इनमें पाई जाने वाली 76 में से 66 प्रजातियों के जल जीवों को खतरा है। इनमें महाशीर सहित माइग्रेट करने वाली 17 प्रजातियाँ भी शामिल हैं। बाँधों से गाद भरने की समस्या के अतिरिक्त नदियों के बहाव से पानी के तापमान और गुणवत्ता के अलावा बहाव कम होने से जैव विविधता भी प्रभावित होगी। इससे दुर्लभ वन्यजीव भी प्रभावित होंगे। इन नदियों में प्रस्तावित 70 में से शुरू हो चुकी 17 परियोजनाओं में 7126 हैक्टेयर भूमि, जिसमें 2705 हैक्टेयर वन भूमि भी शामिल है, का नुकसान हुआ है। ‘गंगा मैली’ के बहाने राज्य सरकार के मुखिया बिजली परियोजनाओं को खोना नहीं चाहते और इसके लिए आयोग गठन की सहमति बन रही है। आयोगों का हस्र जनता देख चुकी है। राज्य की स्थायी राजधानी के चयन के लिए गठित दीक्षित आयोग की तरह यह आयोग भी नौकरशाहों, नेताओं और माफियाओं के पक्ष में ही काम करेगा।
 
 गंगा को अविरल बहने देने की चिन्ता को लेकर प्रो. जी. डी. अग्रवाल आदि द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन की प्रतिक्रिया में जल विद्युत परियोजनाओं से उत्तराखंड के भविष्य को देखने वाले लोग सक्रिय हो गये हैं। इनका तर्क है कि राज्य 65 प्रतिशत वनाच्छादित होने के कारण संसाधन के रूप में यहाँ जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण ही खुशहाली का एकमात्र विकल्प है। कुछ अन्य लोग निर्माणाधीन योजनाओं में एक बहुत बड़ी धनराशि खर्च हो चुकने के बाद इन्हें बंद न करने का तर्क देते हैं। ऐसा ही कुतर्क व अब देहरादून में राजधानी बनाये रखने के हिमायती भी देते हैं।
 
 सवाल यह है कि जिन परियोजनाओं में जल, जंगल व जमीन प्रभावित हो रहे हैं, इनके लिए क्या पर्याप्त भूमि व जंगल हैं ? जिस अनुपात में भूमि व जंगलों की क्षति हो रही है, क्या उसी अनुपात में इनकी भरपाई हो रही है ? राज्य आन्दोलन के दौर से ही जानकार लोग भूमि बदोबस्त करने व 1893 का वन कानून हटाने की माँग करते आ रहे हैं। तब यहाँ के 12 जिलों की कुल कृषि भूमि 7.5 प्रतिशत आँकी गई थी। राज्य बन जाने के बाद हरिद्वार जिले को मिलाकर 12 प्रतिशत जमीन होने का आँकड़ा चल रहा है। राज्य बनने के बाद देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में हुए औद्योगीकरण और विभिन्न कार्यालयों व आवासीय भवनों के लिए हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहीत कर दी गई। मूल गाँवों से पलायन कर जिला व तहसील मुख्यालयों या कस्बों व सड़क के किनारे घर या दुकानें बनाने वाले लोग भी इसी कृषि भूमि का उपयोग करते हैं। नव निर्माण, वह चाहे किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा रहा हो, उससे कृषि भूमि व उससे लगी वन भूमि का ही नुकसान हुआ है। इस दौर में सड़कें, आधी-अधूरी ही सही, भी खूब बनी हैं। उनमें भी यही जमीन कम हुई है। राज्य बनते वक्त प्रदेश के पूरे क्षेत्रफल का 65 प्रतिशत भू भाग (34,434 वर्ग किमी.) वन क्षेत्र के अन्तर्गत बताया जाता था। इन 12 सालों में हुए जमीन के अंधाधुंध दोहन के बाद का वास्तविक आँकड़ा क्या हमारे पास होगा ?
 
 अकेले टिहरी बाँध से 11,729 हैक्टेयर भूमि, जो कुल कृषि भूमि का डेढ़ प्रतिशत थी, डूब गई। पंचेश्वर बाँध में तो इससे दोगुने से ज्यादा जमीन व जंगल नष्ट हो जायेंगे। विगत बरसात में ही 30 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि बरबाद हुई और 232 गाँवों का विस्थापन होना है । जिन 552 जल विद्युत परियोजनाओं को हमारी खुशहाली का आधार बताया जा रहा है, उनमें कितनी भूमि नष्ट होने जा रही है ? क्या ये परियोजनाएँ आम सहमति से बन रही हैं ? प्रभावित ग्रामीणों को तो तब पता चलता है, जब कम्पनी के बुल्डोजर उनके इलाके में पहुँचते हैं। उनके जायज विरोध को अनदेखा कर उनका अमानवीय दमन किया जा रहा है। ग्राम प्रधानों व वन पंचायत सरपंचों जैसे जन प्रतिनिधियों की तो नहीं ही सुनी जा रही है, न्यायालयों के न्याय को भी खरीद लिया जा रहा है। हास्यास्पद स्थिति तो तब आती है, जब उत्तराखंड को उजाड़ने को कटिबद्ध ठेकेदार लॉबी इसे बर्बाद होने से रोकने की कोशिश करने वालों को ‘बाहर के लोग’ कहने लगती हैं।
 
 अतः सबसे पहले तो लम्बे समय से टल रहा भूमि का बंदोबस्त पूरा कर जल, जंगल व जमीन का वास्तविक परिदृश्य सामने लाया जाना चाहिये और उसके बाद ही किसी परियोजना की बात करनी चाहिये।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22