माँ
जो हमारे होने का अहसास होती है
हमें कोख में रख नए नए सपने बुनती है
जो असहनीय पीड़ा सहकर हमें जीवन देती है
हाँ, वो हमारी माँ होती है,
जो हमें सूखे में रख खुद गीले में सोती है
जो रात में उठकर हमें दूध पिलाती है
जो खुद जागकर हमें सुलाती है
हाँ, वो हमारी माँ होती है
जो हमें गोद में खिलाती है
जो अंगुली पकड़कर चलाना सिखाती है
जो शब्दों से रूबरू कर हमें बोलना सिखाती है
हाँ, वो हमारी माँ होती है
जो अपना मन मार देती है
हमारी हर जिद पूरी करती है
जो हमेशा हमारे भविष्य के लिये चिंतित रहती है
हाँ वो हमारी माँ होती है
माँ सारे सुखों का द्वार होती है
माँ ममता का अम्बार होती है
माँ जीवन की धार होती है
माँ भगवान् का अवतार होती है