Author Topic: Garhwali Poems by Balkrishan D Dhyani-बालकृष्ण डी ध्यानी की कवितायें  (Read 448674 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

बालकृष्ण डी ध्यानी
February 1 at 9:51pm ·
अब थोड़ी देर में
अब थोड़ी देर में ये रात तो सर जायेगी
उजाला करने मन को वो सूरज आयेगा
अब थोड़ी देर में -------------
वक्त लगेगा मन को पर वो संभल जायेगा
एक किरण ऐसी तो होगी जो उसे छू जायेगी
अब थोड़ी देर में -------------
वो कसीस वो जादू पल भर में छा जायेगा
जिंदगी का मतलब जब खुद में पा जायेगा
अब थोड़ी देर में -------------
बस तेरी और थोड़ी कोशिश खुद को पाने की
अब ना होगी देर तुझको खुद को आजमाने की
अब थोड़ी देर में -------------
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
जब मन ही सोया रहा
जब मन ही सोया रहा
अब हम जगकर क्या करेंगे
जब मन ही सोया रहा
ना बातें की कभी खुद से
ना सवाल उठाये कभी खुद पर
रंग रोपण हमने हम पर खूब किया
जब जाना है हमे उसे तजकर
आत्मा ही परमात्मा है
हम सब ये खूब जानते हैं
फिर भी मोह माया में पड़कर
कब उसे हम प्रेम से पुकारते हैं
जो कुछ किया तू ने यंहा
वो आयेगा तेरे पास खुद चलकर
जाना ना पडेगा तब दूर तुझको
जब वो पूछेगा सवाल तुझ से
जब मन ही सोया रहा ..................
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
अपने हात में क्या रह जाता है
अपने हात में क्या रह जाता है
बस वो तो खाली रह जाता है
सुख की खोज में ये अब जीवन
अचानक समाप्त हो जाता है
नश्वर आत्म से प्रेम ना करने के बदले
नाश होने वाली चीजों से वो अब प्रेम करता है
असीम सुख शांति जंहा मिलने वाली होती है
इस जीवन में आते ही उस द्वार को बंद कर देता है
भागता रहता है उसका वो मन दिन रात
एक पल भी ना सुख चैन तब उसको मिलता है
असीम भौतिक दौलत कमा कर वो प्राणी
बता दो एक दिन भी सुख की नींद सो पाता है
अपनी आत्म से प्रेम करो वो तेर अस्तित्व है
वो ही रहा दिखायेगी तुझको उसको प्रकाशमान करो
सही अर्थ तुझे जीवन का वो तब तुझे दिखायेगी
भौतिक सुखों त्यागना वो परम आनंद दिलाएगी
अपने हात में क्या रह जाता है
बस वो तो खाली रह जाता है
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
पीछे छूटे कदम
पीछे छूटे कदम
अब भी बातें करते हैं मुझ से
रोजना यूँ ही अब भी
मुलाकातें करते हैं मुझ से
इन आँखों को
वो भीगा जाते हैं
किसी की याद
मुझे दिला जाते हैं
दो पल में स्तब्ध
अपने में रह जाता हूँ मैं
अपनी परछाई से
तब क्या पाता हूँ मैं
वो अकेला पन
वो मायूसी मेरी
वो मुसफ़िर का मन
वो ही चोला तन-बदन
वो मेरे
पीछे छूटे कदम
ध्यानी

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
रात की ये रौशनी
रात की ये रौशनी
मध्यम मंजुल है ये रागिनी
बज रही है छम छम
हिर्दय की ये मेरी गामिनी
आँखें बंद कर पकड़ ले
धुँधली सी जो फैली रौशनी
ये कह कर कल हमें छोड़ गयी
आऊँगी फिर आज मोड़ कर
दिख नहीं रहा अगर तुझे
आँखों को आँखों से हम बदल दें
हाँ थोड़े अब साये उभर रहे
रौशनी की धार अपनी तेज़ कर
ये रौशनी हक़ीक़त है
या बस एक सुंदर सा छलावा
कैसे मै इस पे ऐतबार करूँ
कैसे उसे मै अपने पास करूँ
रात की ये रौशनी ...............
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
देख बटवे की धार
देख बटवे की धार
सुन क्रेडिट कार्डों ,नोटों की झंकार
बस इस से ही मुझे प्यार
बस इस से ही सबको प्यार
ना जात है ना पात है
बस इसमें ही वो बात है
यही दिन यही धर्म है
जब तक वो मेरे साथ है
जब तक ये साथ चले
सब कुछ मेरे आस पास है
क्या आपने हैं क्या पराये हैं
सब के लिये ये ख़ास है
जिस दिन इसने साथ छोड़ा
कोई ना तब मेरे आस पास है
हूँ अकेला आज कल मैं
पर अब भी सब उसके साथ हैं
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
बालकृष्ण डी ध्यानी
February 5 at 2:17pm ·
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
मुझे सताती हैं रुलाती हैं हंसाती हैं
अभी भी मुझे अपने साथ वो ले जाती हैं
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
कुछ गम के अल्फाज़ हैं
कुछ छूटे कुछ अब भी साथ हैं
कुछ रूठे से जज़्बात थे
कुछ भूले कुछ अब भी याद थे
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
वो दिन जो बीत गये
जिंदगी से वो बहुत दूर गये
फिर क्यों यादों में छाये रहते हैं
क्यों मेरी अनुभूतियाँ में जगे रहते हैं
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
माना यादों की उम्र नहीं होती
अब भी वहीँ है वो आगे नहीं बढ़ती
एक ठहराव सी खड़ी रहती वो उम्रभर
बीते लम्हों में ही वो गुजरती है
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

बालकृष्ण डी ध्यानी
February 5 at 11:25am ·
टूटकर बिखरना आता है
टूटकर बिखरना आता है
हमको तो बस अब ऐसे ही जीना आता है
बूदें बरसातों की गिरती है धरा पे जैसे
चूमती है इस जमीं को अपने अधरों में वो जैसे
आलिंगन लेती है वो लहक तब आ के मचल जाती है
हमको भी वैसे ही देखो अब मचलना आता है
टूटकर बिखरना आता है
हमको तो बस अब ऐसे ही जीना आता है
खामोश जब रहता है समा मदहोश हवा कर जाती है
मन के किसी कोने को वो चुपचाप सी छेड़ जाती है
पैरों की आहट किये बिना इस दिल में वो बस जाती है
रोक कर रखे थे जो आँखों में मोती वो एक एक कर टूट जाते हैं
टूटकर बिखरना आता है
हमको तो बस अब ऐसे ही जीना आता है
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

बालकृष्ण डी ध्यानी
February 5 at 9:58am ·
खो गये हैं सब कहीं
खो गये हैं सब कहीं
अपने अपने राग में
है वही है ये जमीं है वही ये आसमान
खो गये हैं सब कहीं .....
खोजते हैं क्या वो अब
अपने इस आस पास में
मिल जायेगा उसको वो इस झूठे एतबार में
खो गये हैं सब कहीं .....
खोज ना सका खुद को वो
भ्रम से भरे इस झूठे कारोबार में
खो गया ऐसा वो उबरना वो दूजी बार में
खो गये हैं सब कहीं .....
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
कविता प्रेम की
कविता प्रेम की
निश्छल स्नेह की
वो कविता प्रेम की
वो मेरे प्रेम की
बहती जाती है अविरल
वो कल कल हर पल
कविता प्रेम की
वो मेरे प्रेम की
ना संकोच है
ना संदेह है ना कोई भेद है
कविता प्रेम की
वो मेरे प्रेम की
है संगम ना विछेद कोई
अनंत है वो अविनाशी है
कविता प्रेम की
वो मेरे प्रेम की
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22