Jai Prakash Dangwal
December 25 at 3:32pm ·
माननीय श्री अटलबिहारी वाजपेयी और महामना श्री मदन मोहन मालवीय जी भारत के युग परुष हैं और अनमोल भारत रत्न हैं. उनके जन्म दिवस पर हांर्दिक शुभ कामना और सप्रेम शब्दों में मनोभाव की भेंट.
दो युग पुरुष,
जन गण मन के अधिनायक,
भारत के सिरमौर.
गण तंत्र के दृढ़ स्तंभ अटल,
अडिग महामना मदन मोहन, .
भारत के अनमोल रत्न,
नहीं पारितोषिक की अभिलाषा,
जाने बस एक प्रेम की भाषा,
दीन हीन की मात्र एक आशा.
एक अटल, एक अडिग,
भारत माँ के ये दो लाल,
हैं भारत माँ की शान,
भारत मा का मान,
हर भारतीय की पहचान.