Dosto,
We are sharing here शब्द-युग्म which are collected by Rama Kant Benjwal एक साथ प्रयोग में आने वाले शब्द ‘शब्द-युग्म’ कहलाते हैं। इनमें वुफछ पुनरुक्त शब्द होते हैं, जैसे- कब्बि-कब्बि, अगनै-अगनै वुफछ विपरीत अर्थ वाले होते हैं, जैसे- भलो-बुरो, उठणो-बैठणो, खाणि-निखाणि। वुफछ उसी अर्थ वेफ वाचक या मिलते-जुलते होते हैं, यथा- लत्ता-कपड़ा, पढ़ै-लिखै और चौथे प्रकार वेफ शब्द युग्म वे होते हैं जिनमें एक सार्थक तथा एक निरर्थक शब्द होता है लेकिन निरर्थक शब्द भी अर्थ को पूर्णता प्रदान करता है, जैसे- पाणि-“वाणि, कलम-“वलम आदि।
Like -
अंखर-पंखर- अंग-प्रत्यंग
अंध-चंद - असंख्य.
अखळा-चखळि- बिना प्रयास के
अगनै-अगनै- आगे-आगे
अगनै-पिछनै- आगे-पीछे
अगाळ-पगाळ- उधार
अडगा- अडगि- भागदौड़.
अतै-बितै- आपत्ति-विपत्ति
Hope you will also share similar information.
Regards,
M s Mehta