Shailendra Joshi August 30कलयुग के बस नाम आधारा
नेता ने लिया विकास का नाम
तो समझो हो गया विकास
पप्पू ने फेल हो के भी लिया
पापा के सामने पास का नाम
शिलान्यास मे लिया नेता ने बस परियोजना का नाम
इंजीनियर ने फाईलों मे लिया प्रोजक्ट का नाम
ठेकेदार ने कमीसन खोरी मे पूरी करी विकास योजना
इस नामावली सिस्टम के आगे विकास खाली नाम मात्र रह गया
टीचर ने लिया बस क्लास का नाम
तो समझो हो गयी क्लास
स्टूडेंट ने एडमिशन मे बोला
बस एक बार नाम
पूरे साल भर है फरार
अटेंनडेंस भी लग रही उस नाम के आधार
एग्जाम मे भी लिखा खाली नाम
नाम के आधारा हो रहा इस देश मे सब का कल्याण
नेता ने लिया सस्ताई का नाम
हम महँगे को भी सस्ता मानने लगे
मुहँ से बोला राम राम
बगल मे रख छुरी किया पीठ मे वार
प्रजातंत्र मे बस नाम की राजा प्रजा
मंत्र फूक रहा प्रजा तंत्र मे नौकर ठाट से
कुर्सी मे बैठ के बजा रहा नामों का बाजा
हम कलयुगीयों आदत सी हो गयी नाम की
रचना शैलेन्द्र जोशी