सभी साथियों, पाठकों और अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद कि आप लोगों ने अपने व्यस्ततम क्षणों में से कुछ पल निकाल कर हमारे इस लघु प्रयास को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद दी।
इस अवसर पर मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि इन पांच सालों में मुझे एक ऐसा परिवार मिला है, जिसके बिना अब मेरा जीवन अधूरा सा लगता है। मैं सभी वरिष्ठ साथियों विशेष रुप से भाई मेहता जी का आभार प्रकट करना चाहता हूं, क्योंकि उनके बिना इस फोरम की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके अलावा भाई एम०एस० जाखी जी को भी साधुवाद देना चाहता हूं, जिनके अथक प्रयासों से हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। तकनीकी पहलू के लिये मैं अग्रज कमल दा, अनुभव दा और अनुज हिमांशु का विशेष आभार प्रकट करना चाहता हूं। भाई हेम पन्त का सरल स्वभाव और मौलिक रचनायें मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है। बड़े भाई राजेन दा और चारु दा का मार्गदर्शन हमारे लिये अमूल्य रहा है, आलोचक, समर्थक और हमारे संगठन "क्रियेटिव उत्तराखण्ड-म्यर पहाड़ के अध्यक्ष दयाल पाण्डे जी का भी मैं आभार व्यक्त करना चाह्ता हूं, भाई शैलेश उप्रेती, भाई शैलेष त्रिपाठी जी का भी विशेष आभार कि उन्होंने विदेश में रहकर भी हमें हमेशा प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त समय-समय पर फोरम में अपना अमूल्य समय देने के लिये मैं सभी अतिथि सदस्यों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हुं। अन्त में कई बड़े भाई और छोटे भाईयों और बहनों के साथ इतने बडे वर्चुअल परिवार का सदस्य होने पर मुझे गर्व है।
जय भारत। जय उत्तराखण्ड॥