Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय

Conference By 'Mera Pahad' on occasion of 10 yrs of Uttarakhand -31 Oct, Delhi

(1/7) > >>

Charu Tiwari:
साथियो,
हमारा संगठन "क्रियेटिव उत्तराखण्ड-म्यर पहाड" राज्य के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली में "दस साल का उत्तराखण्ड : आकांक्षायें और हकीकत" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। संगोष्ठी में राज्य की यात्रा के उन तमाम सफलताओं-असफलताओं पर विचार-विमर्श किया जायेग, जिन पर राज्य के लोगों की आकांक्षायें टिकी हैं। संगोष्ठी में पिछले दिनों पहाड़ में आयी आपदा और उसके बाद की परिस्थितियों पर भी विचार किया जायेगा। आपका उत्तराखण्ड के सवालों और इसके समाधान के प्रति निकटता से रिश्ता रहा है। हम चाहते हैं कि आप संगोष्ठी में उन बिन्दुओं पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखेंगे, जिस पर उत्तराखण्ड के नवनिर्माण का रास्ता निकल सकता है। इस आयोजन में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। कार्यक्रमानुसार उपस्थित होने का कष्ट करें।

सादर
दयाल पांडे,
संयोजक, क्रियेटिव उत्तराखण्ड
मोबाइल : 9968534993
 
merapahdaforum.com Seminar New Delhi on 10 Yrs of Uttarakhand

                               कार्यक्रम
संगोष्ठी  : ‘दस साल का उत्तराखण्ड : आकांक्षायें और हकीकत’
                (उत्तराखण्ड में आपदा के संदर्भ में विशेष)
स्थान  :  डिप्टी स्पीकर हाल, कंस्टीट्यूशनल क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

दोस्तों

आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है! यह एक बहुत बड़े स्तर के संगोष्ठी है, जहाँ पर उत्तराखंड के बहुत बड़े-२ बुद्धिजीवी आमंत्रित है!

आएये आप भी इस परिचर्चा में भाग ले !

Devbhoomi,Uttarakhand:
क्या इस गोषठी में कोई  सरकारी कुकर्मी भी पदार रहे हैं ?

Charu Tiwari:
साथियों इस  सेमिनार में उत्तराखंड की विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसमें उत्तराखंड के मौजूदा सवालों को लेकर उनसे बात की जायेगी और उस रास्ते की तलाश की जायेगी जो राज्य के नवनिर्माण को सही दिशा दे सकें।
देवभूमि जी ने जो सवाल किया है उसके उत्तर में यह कहना है कि इस कार्यक्रम में जिन मुददों पर हम बात करना चाहते हैं, उनमें यदि जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलायेंगे तो सवाल किससे करेंगे। हमने इस कार्यक्रम को भाषणबाजी से हटकर जबाव-सवाल के रूप में रखा है। दस साल के उत्तराखंड के अलावा पिछले महीनों में आपदा से जूझ रहे पहाड़ को राहत देने की सरकारी लफ्फाजी और जमीनी हकीकत भी समने आयेगी। हमारे लिये इस समय राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयी आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर राहत देना प्रमुख है। आप सभी लोग अपने सवालों और सुझावों के साथ सादर आमंत्रित हैं। अभी तक जिन लोगों ने अपने आने की सहमति दी है, उनमें सर्वश्री हरीश रावत, केन्द्रीय राज्य मंत्री, प्रदीप टम्टा, सांसद, किशोर उपाध्याय, विधायक, काशी सिंह ऐरी, वरिष्ठ नेता, उक्रांद, डा. शमशेर सिंह बिष्ट, अध्यक्ष उत्तराखंड लोकवाहिनी, पीसी तिवारी, अध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, पुष्पेश त्रिपाठी, विधायक, त्रिवेन्द्र पंवार, अध्यक्ष उत्तराखंड क्रान्ति दल प्रमुख हैं।

सत्यदेव सिंह नेगी:
जखी जी आपने तो मेरी उत्सुकता बढ़ा दी है अब तो मै जरूर सामिल हो ऊँगा इस गोष्ठी में साथ ही सरकारी कुकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाऊंगा

जय उत्तरखंड

जय भारत

--- Quote from: Devbhoomi,Uttarakhand on October 26, 2010, 05:04:36 AM ---क्या इस गोषठी में कोई  सरकारी कुकर्मी भी पदार रहे हैं ?

--- End quote ---

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version