यह है "हुडकीबोल", प्रायः यह कुँमाऊ क्षेत्र में धान की रोपाई करते समय गाया जाता है, मान्यता है कि हुडकीबोल (Hurki Bol) लगाने से खेतों से अच्छी पैदावार होती है ! इसमें जो बोल होते है वे देवस्तुति के होते हैं अर्थात इसमें देवस्तुति की जाती है ! जो हुडकीबौल गाता है वह पुरुष होता है , उसके हाथ में हुडुक (एक खास प्रकार का वाद्ययन्त्र) होता है , साथ में होती हैं घान के पौधे रोपती महिलाएं ! पहले पुरुष गाता है फिर महिलाएं उसको दोहराती हैं .................तो लीजिये "हुडकीबौल" का मज़ा !!!!!!!!!
Hurkia BolRice Paddy planting season in Kumaon hills in Uttaranchal (Uttarakhand) India. The drummer's role is the encourage the women. This is hard work!