Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय

Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010

<< < (4/12) > >>

पंकज सिंह महर:
इस नेक कार्य में सभी सहृदयी उत्तराखण्डियों के सहयोग की महती आवश्यकता है। मेरा पहाड़ सभी उत्तराखण्डियों से सहयोग की अपेक्षा करता है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम उस क्षेत्र में जाकर मदद करें, जहां पर वाकई मदद की जरुरत है और मदद नहीं पहुंच पाई है।

Mohan Bisht -Thet Pahadi/मोहन बिष्ट-ठेठ पहाडी:
साथियों ये एक ऐसे घडी है की न सिर्फ पहाड़ का बल्कि पुरे हिंदुस्तान से सहायता के हाथ बढ रहे है. इसलिए हम सभी को मिल कर हमारी तरफ से भी कुछ न कुछ सहायता करनी चाहिए....
मैं अपने पहाड़ और पहाडियों के लिए कभी कुछ करने के लायेक हुवा तो हमेशा ही तैयार हूँ .. रहूँगा.. और मेरे से जितना भी हो सकेगा मैं भी करूँगा...
पर मेरा एक छोटा सा suggestion भी है.. क्यों न हम सभी इकठा हुवा धनराशी को मुख्यमंत्री राहत कोष में दे.. क्यों की ये आपदा सिर्फ एक जगह पर पहाड़ में नहीं हुए है.. ये लगभग पुरे उत्तराखण्ड के लोगो को इस आपदा से जूझना पड़ा है.. इसलिए इस तरह काम करने से हमें कुछ कठिनायो  का भी सामना करना पद सकता है ..हा कही एक जगह पर यदि ये आपदा हुए होती तो सायेद संभव हो भी जाता.. लेकिन साथियों हो सकता है मेरा ये suggestion ठीक ना हो लेकिन फिर भी इस पर विचार किया जा सकता है..
बाकि हर संभव सहायता के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ.. हमारी म्यर उत्तराखण्ड की लखनऊ वाली टीम इस काम को पहले से ही कर रही है..  इस घडी में हमें अपनी तरफ से कुछ न कुछ सहायता जरुर करनी चाहिए...

जय उत्तराखण्ड
जय भारत..

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:



We would like to give update here that many people are coming forward to help for this noble cause. We are getting Phone Calls and mails regarding the Help.

This is the time Uttarakhandi to be unite and contribute to rehabilitate  the life of  natural calamities victims.


dayal pandey/ दयाल पाण्डे:
उत्तराखंड बहुत बड़ी आपदा से गुजरा है, जो कि दुखद है । बहुत अच्छी  बात है लोग आगे आ रहे हैं।

अंधेरो मैं चिराग जलाना ही होगा
निराश्रयों को आश्रय देना ही होगा
विपदा मैं है जब मेरा पहाड़
हाथ आगे बढ़ाना ही होगा

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Pant ji,

Thanks for the support.

There is facility to transfer the money on-line.




--- Quote from: ppant on September 29, 2010, 09:13:38 AM ---Bhai log,
Great work for noble cause... I also want to contribute .. Can I transfer money on-line?

regds
Pradeep




--- End quote ---

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version