Author Topic: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010  (Read 16432 times)

Charu Tiwari

  • MeraPahad Team
  • Jr. Member
  • *****
  • Posts: 69
  • Karma: +6/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #20 on: September 29, 2010, 12:31:06 PM »
बागेश्वर के सुमगढ़ गांव में बादल पफटने से 18 बचों की मौत का गम अभी लोग भूला भी नहीं पाये थे कि ठीक एक महीने बाद 19 सितंबर को पहाड़ के कई हिस्सों में एक साथ आयी आपादा ने पौने दो सौ लोगों को लील लिया। कई लोग घायल हुये और करोड़ों की संपत्ति आपदा की भेंट चढ़ गयी। पहाड़ के कई घर मलवे मे ंदब गये। नदी नालों के आने से बड़ी जमीनें काट कर ले गयी। इस आपदा ने यहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इसे पटरी में लाने के लिये बड़े वक्त और संसाध्नों की जरूरत है। हम सब लोग जानते हैं कि सरकारी कामकाज और राहत अपने तरीके से चलता है। सरकार के बल पर लोगों को कितनी राहत मिल पायेगी यह अलग बात है, लेकिन ऐसे समय में समाज का एक हिस्सा होने के नाते हम सबका दायित्व है कि हम जितना भी कर सकें इस विपदा में करना चाहिये। हमारे संगठन की पहल पर कई हाथ आगे बढ़े हैं। इस बीच हम लोग एक प्रतिनिध् िमंडल बनाकर पहाड़ के उन हिस्सों का दौरा करेंगे जहां राहत की सबसे ज्यादा जरूरत है। हम सब चाहते हैं कि कम ज्यादा जो भी हो राहत उन लोगों को मिले जिन्हें इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। हमने विभिन्न क्षेत्राों से इसके लिये जानकारियां भी ली हैं। उम्मीद है आप सबका सहयोग मिलेगा।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #21 on: September 29, 2010, 01:23:43 PM »

दोस्तों .. khushi की बात  है उत्तराखंडी भाई बहिन इस सामाजिक कार्य में आपना योगदान दे रहे है!

श्री राजेंद्र बिष्ट जी, निर्द्शेक

साथी समाज उथान वेलफेवर सोसिटी ने इस आपदा के लिए Rs १०००/- सहयोग राशि के रूप में दिए है! 

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #22 on: September 29, 2010, 04:26:26 PM »
मोहन दा हम पहले लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की अपील कर रहे थे.. इस पैसे को सरकार किस तरह खरचेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है... कई लोगों ने पैसा जमा भी किया. हमारे पास दर्जनों ऐसे सन्देश आये जिसमे लोगों ने हमसे कहा कि यदि "मेरा पहाड़" प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जाकर जाये तो वो मदद करेंगे.

हमने इस काम को एक जिम्मेदारी की तरह लिया है. हमे पहाड़ के लोगों से पता चल रहा है कि कुछ स्थान सरकारी सहायता से अछूते रह गये हैं.. हम ऐसे ही स्थानों पर पहुंचने की कोशिश करेंगे..

साथियों ये एक ऐसे घडी है की न सिर्फ पहाड़ का बल्कि पुरे हिंदुस्तान से सहायता के हाथ बढ रहे है. इसलिए हम सभी को मिल कर हमारी तरफ से भी कुछ न कुछ सहायता करनी चाहिए....
मैं अपने पहाड़ और पहाडियों के लिए कभी कुछ करने के लायेक हुवा तो हमेशा ही तैयार हूँ .. रहूँगा.. और मेरे से जितना भी हो सकेगा मैं भी करूँगा...
पर मेरा एक छोटा सा suggestion भी है.. क्यों न हम सभी इकठा हुवा धनराशी को मुख्यमंत्री राहत कोष में दे.. क्यों की ये आपदा सिर्फ एक जगह पर पहाड़ में नहीं हुए है.. ये लगभग पुरे उत्तराखण्ड के लोगो को इस आपदा से जूझना पड़ा है.. इसलिए इस तरह काम करने से हमें कुछ कठिनायो  का भी सामना करना पद सकता है ..हा कही एक जगह पर यदि ये आपदा हुए होती तो सायेद संभव हो भी जाता.. लेकिन साथियों हो सकता है मेरा ये suggestion ठीक ना हो लेकिन फिर भी इस पर विचार किया जा सकता है..
बाकि हर संभव सहायता के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ.. हमारी म्यर उत्तराखण्ड की लखनऊ वाली टीम इस काम को पहले से ही कर रही है..  इस घडी में हमें अपनी तरफ से कुछ न कुछ सहायता जरुर करनी चाहिए...

जय उत्तराखण्ड
जय भारत..


Mohan Bisht -Thet Pahadi/मोहन बिष्ट-ठेठ पहाडी

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 712
  • Karma: +7/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #23 on: September 29, 2010, 06:14:52 PM »
हेम भाई आपने एक दम सही कहा और मेरी तरफ से जो भी सहायता होगी मै दयाल दा को या फिर चारू दा को दे दूंगा..  और इस तरह क्या किसी तरह के काम के लए तो मै हर वक़त तयार हूँ लेकिन इस वक़त मेरा आना संभव नहीं है पर मेरी तरफ से सहायता पहुच जाएगी..

बाकि दुर्गम स्थानों में जहा खास कर.. सहायता सरकार से नहीं पहुच पा रही है .. उस जगह का चुनाव करना इस वक़त बहुत मुस्किल है क्यों की हर जगह ही कही न कही ठीक से सहायता नहीं पहुच पा रही है.. और बहुत कम धन राशी से वह जा कर सहायता करना बड़ा मुस्किल है.. क्योंकि इसमें कुछ एसे लोगो से कुछ जानकारिय ली जय जिनका अनुभव हो क्यों की इस तरह मै एक बार जा चूका हूँ इसलिए बोल रहा हूँ... बाकि रही बात.. राहत कोष  कि उसका पैसा कम दुरुपयोग किया जाता है ... और एसे है पुरे देश भर से येदी सभी लोग कुछ कुछ भी भेजे तो ज्यादा धन राशी इकठ्ठा हो सकती है और ठीक से उसका प्रयोग भी हो सकता है.. आज तो आप-हम सभी हिसाब भी ले सकते है प्रधान मंत्री हो या फिर मुख्यमंत्री  आपके पास सुचना का अधिकार है ..न सिर्फ हम अपने पैसे का बल्कि पुरे राहत कोष का पता कर सकते है ..

बाकि जैसा आप निश्चित करे मै  आप सभी के साथ हूँ  ....

धन्यवाद


मोहन दा हम पहले लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की अपील कर रहे थे.. इस पैसे को सरकार किस तरह खरचेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है... कई लोगों ने पैसा जमा भी किया. हमारे पास दर्जनों ऐसे सन्देश आये जिसमे लोगों ने हमसे कहा कि यदि "मेरा पहाड़" प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जाकर जाये तो वो मदद करेंगे.

हमने इस काम को एक जिम्मेदारी की तरह लिया है. हमे पहाड़ के लोगों से पता चल रहा है कि कुछ स्थान सरकारी सहायता से अछूते रह गये हैं.. हम ऐसे ही स्थानों पर पहुंचने की कोशिश करेंगे..

साथियों ये एक ऐसे घडी है की न सिर्फ पहाड़ का बल्कि पुरे हिंदुस्तान से सहायता के हाथ बढ रहे है. इसलिए हम सभी को मिल कर हमारी तरफ से भी कुछ न कुछ सहायता करनी चाहिए....
मैं अपने पहाड़ और पहाडियों के लिए कभी कुछ करने के लायेक हुवा तो हमेशा ही तैयार हूँ .. रहूँगा.. और मेरे से जितना भी हो सकेगा मैं भी करूँगा...
पर मेरा एक छोटा सा suggestion भी है.. क्यों न हम सभी इकठा हुवा धनराशी को मुख्यमंत्री राहत कोष में दे.. क्यों की ये आपदा सिर्फ एक जगह पर पहाड़ में नहीं हुए है.. ये लगभग पुरे उत्तराखण्ड के लोगो को इस आपदा से जूझना पड़ा है.. इसलिए इस तरह काम करने से हमें कुछ कठिनायो  का भी सामना करना पद सकता है ..हा कही एक जगह पर यदि ये आपदा हुए होती तो सायेद संभव हो भी जाता.. लेकिन साथियों हो सकता है मेरा ये suggestion ठीक ना हो लेकिन फिर भी इस पर विचार किया जा सकता है..
बाकि हर संभव सहायता के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ.. हमारी म्यर उत्तराखण्ड की लखनऊ वाली टीम इस काम को पहले से ही कर रही है..  इस घडी में हमें अपनी तरफ से कुछ न कुछ सहायता जरुर करनी चाहिए...

जय उत्तराखण्ड
जय भारत..


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Photos describing the Disastrous look of Uttarakhand due to landslide
« Reply #24 on: September 29, 2010, 09:30:19 PM »

Dosto,

These photos are self explanatory of natural calamity in Uttarakhand. Our Member Deepak Puneru has sent this photo from Nainital area. See the condition of road and crack.



This photo by Naveen Joshi JI.. A the road which is missing .


Kanika Bhatt (Devbhoomi)

  • Newbie
  • *
  • Posts: 19
  • Karma: +3/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #25 on: September 29, 2010, 09:40:31 PM »
Gr8 Work fr Merapahad team....
gO FoR iT.....:)) xx

sanjupahari

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 278
  • Karma: +9/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #26 on: September 30, 2010, 07:35:08 AM »
More contributions today


..... INR 6750.00 From Mr. and Mrs Raturi


.... total contribution as of now (10pm est) ~63,000.00 (sixty three thousand)




sanjupahari

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 278
  • Karma: +9/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #27 on: September 30, 2010, 07:39:17 AM »
One more from


........RS 4,500.00 (four thousand five hundred) from Anand S Bisht


..........Total as of now (10:15pm EST) 67, 500.00 (Sixty Seven thousand five hundred).


.......

sanjupahari

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 278
  • Karma: +9/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #28 on: September 30, 2010, 07:40:29 AM »

One more generous donation


........RS 4,500.00 (four thousand five hundred) from Tarun Pant


..........Total as of now (10:17pm EST) 72, 000.00 (seventy two thousand ).


.......

sanjupahari

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 278
  • Karma: +9/-0
Re: Joins us to Help Uttarakhandi Landslide Victims On 02 & 03 Oct 2010
« Reply #29 on: September 30, 2010, 07:41:34 AM »

One more


........RS 4,500.00 (four thousand five hundred) from Dr. Vivek Nautiyal


..........Total as of now (10:15pm EST) 76, 500.00 (Seventy six thousand five hundred).


.......

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22