Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय
Mera Pahad In Press/Electronic Media : मेरा पहाड़ प्रेस में
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
कबूतरी देवी के स्वास्थ्य में सुधार, हल्द्वानी लौटीं [/t][/t][/t]
[/t][/t] [/color]
कबूतरी देवी के स्वास्थ्य में सुधार, हल्द्वानी लौटीं
<ins><ins></ins></ins>[/t][/t] प्रसिद्ध लोकगायिका कबूतरी देवी दिल्ली के एम्स में इलाज कराने के बाद हल्द्वानी लौट आई हैं.
21 दिन बाद लोक गायिका को जांच कराने के लिए फिर एम्स जाना है. लोकगायिका के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है.
गुरुवार को दिल्ली से इलाज कराने के बाद लोनिवि विश्राम गृह पहुंचीं कबूतरी देवी की बेटी हेमंती देवी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी मां का 14 दिन तक इलाज चला. इस दौरान उन्हें चिकित्सकों का काफी सहयोग मिला.
इसके साथ ही उन्होंने मेरो पहाड़ कम्यूनिटी और उत्तराखंड एसोसिएशन व नार्थ अमेरिका संस्था का भी सहयोग के लिए आभार जताया है.
उन्होंने बताया कि 21 दिन बाद फिर उनकी मां को एम्स में जांच के लिए जाना है. तब तक उनकी मां बड़ी बहिन मंजू देवी के खटीमा स्थित निवास पर रहेंगी.
इस मौके पर सरोज आनंद जोशी, गुरविंदर सिंह चड्ढा आदि मौजूद थे.
http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttarakhand-news-in-hindi/156637/folk-singer-aiims-haldwani-returned-after-treatment-.html
[/td][/tr][/table][/td][/tr][/table]
विनोद सिंह गढ़िया:
विनोद सिंह गढ़िया:
Navigation
[0] Message Index
[*] Previous page
Go to full version