Mera Pahad > MeraPahad/Apna Uttarakhand: An introduction - मेरा पहाड़/अपना उत्तराखण्ड : एक परिचय

Mera Pahad: Introduction & Activities - म्यर पहाड़: एक परिचय एव गतिविधिया

<< < (3/6) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

18 OCTOBER 2007
=============

पर्वतीय संस्कृति मंच दक्षिण दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित पर्वतीय राम लीला में ग्रुप के सदस्यों ने हिस्सेदारी की ! इस अवसर पर मंच के संयोजक परतप शाही ने भी सदस्यों को सम्मानित किया ! शेखर शर्मा और भुवन गिरी ने अपने गीत प्रतुत किए !

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

23 DECEMBER 2007
=============

म्यर उत्तराखंड ग्रुप के साथ मिलकर नयी दिल्ली में उत्तराखंड के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर मिल बैठकर व्यापक फलक पर उतारने के लिए संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इसमे सुप्रसिद्ध गायक हीरा सिह राणा ने भी अपने गानों के युवाओं को प्रेरित किया ! इस मौके पर ग्रुप के सदस्यों ने अपने कार्यक्रम दिए ! उपस्थित दर्शको ने इसकी सराहना की !



हेम पन्त:
11 फरवरी 2008 को दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में "क्रियेटिव उत्तराखण्ड" के द्वारा उत्तराखण्ड के महत्वपूर्ण स्थान बागेश्वर के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व को विश्व के सामने लाने के लिये "हमरि विरासत" नाम से एक पत्रिका का विमोचन किया. इस उपलक्ष्य पर "उत्तराखण्ड में चिरस्थाई विकास" विषय पर एक संगोष्टी का भी आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली के कई प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया.




इस पत्रिका और कार्यक्रम से जुङी अन्य जानकारियां इस फोरम में ही निम्न लिंक पर उपलब्ध हैं. कृपया क्लिक करें.

http://www.merapahad.com/forum/functions-by-uttarakhandi-organizations/seminar-on-uttarakhand-and-globalization-challenges-to-sustainable-development/

हेम पन्त:
"क्रिएटिव उत्‍तराखंड - म्‍यर पहाङ" द्वारा द्वाराहाट में दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन 30 अगस्‍त 2008 को प्रखर समाजवादी स्व. विपिन त्रिपाठी और टिहरी रियासत के खिलाफ संघर्ष करते हुये अपनी शहादत देने वाले श्रीदेव सुमन पर पोसटर जारी किये गये. दूसरे दिन 30 अगस्‍त 2008 को कुमाऊ इंजीनियिरंग कालेज सभागार में "मौजूदा दौर में हिमालय बचाने और बसाने की चुनौती" विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, इसमें उत्‍तराखंड के अपने क्षेत्र की हस्‍तयों ने भागीदारी की, इस कार्यक्रम में पदम श्री से सम्‍मानित सुप्रिसद्व पुरातत्‍विवद डा.यशोधर मठपाल, डा. शेख्रर पाठक, आंदोलनकार और राजनीतिक विचारक डा. शमशेर बिष्‍ट, कुमाऊं विश्‍वविद्वालय नैनीताल के इतिहास विभाग के प्रमुख और पर्यावरणिवद डा. अजय रावत, जनकिव गिर्दा, प्रचार आंदोलनकारी और पत्रकार पीसी तिवारी, साहित्‍यकार डा. लक्ष्‍मण बिष्‍ट बटरोही, नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह, रंगकर्मी श्रीष डोभाल, काशी सिंह ऐरी, डा. नारायण सिंह जन्‍तवाल, डा. प्रकाश पाण्‍डे, डा. सुरेश डालाकोटी के अलावा बडी संख्‍या में बुद्विजीवियों ने अपनी भागीदारी की. "म्‍यर पहाङ" की एक नई पहल ने लोगों को इस बात के लिए सहमत कराया कि मोजूदा दौर में पहाड के मुददे और उनके समाधान के लिए नये सिरे से सोचने की जरूरत है.



"क्रिएटिव उत्तराखण्ड-म्यर पहाङ" द्वारा तैयार किया गया अमर शहीद श्रीदेव सुमन और विपिन त्रिपाठी जी का पोस्टर


 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

These of photographs of Live Chat conducted by merapahad portal with Famous Hockey Player and Chak De India Film real Hero Shree MIR Ranjan Negi Ji.

नेगी जी हम लोगों से चैट करते हुए

नेगी जी के साथ रजनीश भाई

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version