मीना धन्यवाद प्रशंशा के लिए!
ये सारे गाने के अभी सिर्फ ट्रेलर ही यहाँ पर डाले है ! हमें उम्मीद है लोगो को ये गाने पसंद आयेंगे ! बहुत से गाने जन मुद्दों पर आधरित है!
वही प्रसिद्ध गायक जैसे चन्द्र सिंह राही, रजनीकांत सेमवाल, दीवान कनवाल, मधुलिका नेगी आदि ने अपनी आवाज इस एल्बम में दी है ! साथ ही, मेरापहाड़ टीम के सदस्य, शेखर शर्मा, डॉक्टर शैलेश उप्रेती, दयाल पाण्डेय आदि ने भी इस अलबम में गाने गाये है!
जागर - मुझे इस एल्बम में सबसे ज्यादे भा रहा है जिसमे उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेखर आन्दोलन, फिर दस साल का विकास की निराशा और आगे क्या करना है यह सारा चीज इस गाने में समायोजित है !