Uttarakhand Updates > Anti Corruption Board Of Uttarakhand - उत्तराखण्ड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की मुहिम

Comment over the so called Hydro power project scam

<< < (2/4) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:



from   Nag 103 <excell1033@gmail.com>
to   M S Mehta <msmehta@merapahad.com>
cc   uttaranchal_bangalore@yahoogroups.com,
PauriGarhwal@yahoogroups.com,
kumaoni-garhwali@yahoogroups.com,
Extreme_Uttranchal@yahoogroups.com,
worlduttaranchalassociation@yahoogroups.com,
TriStateUSA_Uttaranchal@yahoogroups.com,
uttaranchal_newdelhi@yahoogroups.com,
mumbai@younguttarakhand.com
date   Thu, May 6, 2010 at 10:15 AM
subject   Re: Hydro Power Scam in Uttarakhand - उत्तराखंड में बिजली घोटाले
mailed-by   gmail.com
signed-by   gmail.com
   
hide details 10:15 AM (11 hours ago)
   
Dear All,
 
I am surprised at the silence maintainted by the members of online community on such a big expose by AAJ TAK Channel.
 
We have been claiming of running many organisations / online groups for the cause of development of Uttarakhand.
 
Corruption is a cancer in our society which is stripping us of the valuable resources. It appears corruption is not being taken seriously anymore by the electorate of this country. The valuable resources, if employed meaningfully would result into poverty elimination in Uttarakhand.
 
We have recently witnessed E mails criticising each other which would run into hours and hours on issues would be of no meaning to the poorest of the poor of DEVBHOOMI.
 
I appeal thru this mail to the intellectual class of the online & offline community to raise this issue at all possible levels, if we  consider corruption as crime and unpardanoble sin.
 
If, we have accepted corruption as routine as a cup of tea in our daily life, then my request would be to please maintain your silence to best of your ability.
 
And my request.......................Please dont utter Jai Uttarakhand at the end of your mails / speeches if your your not raising your voice against people who are plundering our DEVBHOOMI.
 
Reactions................are invited.
 
Regards.
Nagendra Chamoli.
 
Hyderabad

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Kailash Thakur <kailashc.thakur@gmail.com>

Dear Nagendraji,You are right that corruption is a Cancer to the entire society & this is happening every where. As an Individual or groups, lets start the campaign from where we are based & spread it out to the maximum people. Like M.S. Mehtaji has posted the mail in the Mera Pahad group, we can create more & more awareness all over. However the ultimate result will come when our people in Pahad become aware & awaken to come forward.They can really put the pressure on local, state & central level Political Leaders..Kind Regards.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Comments of Senior Members Shree Charu Tiwari G who is a Journalist by profession and is presently Editor in Janpaksh..

राष्टकवि निशंक को मिले नोबेलमेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उत्तराखण्ड भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां के लोग हर दो घंटे में खुशियां मनाते हैं। कैसे.....? लाइट आई ! लाइट आई!! यह हम लोगों भले ही चुटकुला लगे लेकिन यह उतना ही सच है जितना व्यंग्य का मर्म। उर्जा प्रदेश में बिजली मिलने की खुशी ही नहीं प्रदेश को एक ऐसा मुख्यमंत्राी भी मिला है जो अंधेरे को अपनी उपलब्धियों में शुमार करना चाहते हैं। ऐसा मुख्यमंत्राी जो अपनी कविताओं और पुरस्कारों से उत्तराखण्ड का चमत्कृत कर देना चाहते हैं। उन्हें पुरस्कार चाहिये, सिर्फ पुरस्कार। असल में छदम राष्टभक्तों की एक बड़ी फेरहिस्त रही है जो आम लोगों के सवालों को अपनी लफफाजियों में उलझाते रहे हैं। इस समय उत्तराखण्ड की सत्ता में स्वयंभू राष्टभक्त और उनके भाट-चारणों की एक लंबी जमात खड़ी हो गयी है। जिस तरह कभी बिहार की राजनीति में मसखरों की टोलियां सत्ता के गलियारों में घूमा करती थी ऐसी स्थिति आज उत्तराखण्ड की है। बिहार में सपेरों से लेकर लालू चालीसा बनाने वाले मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं। उत्तराखण्ड में सपेरे तो नहीं  हैं लेकिन मुख्यमंत्री निशंक ने अपनी मसखरी से जो राजनीतिक धारा को ईजाद किया है उससे कभी निशंक चालीसा लिखने वाले लोग जरूर दिखाई देंगे। राज्य के किसी शहर में यदि निशंक को राष्टकवि बताने वाले होल्डिंग और पोस्टर दिखाई दें तो किसी को आश्चर्य नहीं करना चाहिये।
   मुख्यमंत्री निशंक इन दिनों एक अभियान चलाये हैं कि महाकुंभ के सफल संचालन के लिये इसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिये। उन्होंने ऐसे समय में यह मांग की है जब कुंभ में हुयी दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और कई लोग अपने परिजनों को खोज रहे हैं। असल में निशंक के लिये यह नई बात नहीं है। इससे पहले उन्होने 108 सेवा को भी ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने की बात कही थी। उसमें उन्होंने तर्क दिया था कि इस आपातकालीन सेवा से एक साल में ही करीब आठ सौ से अधिक महिलाओं ने जन्म दिया। ऐसी बेहुदी मांगों और ढौंग के सहारे ही उन्होंने अपनी राजनीति का सफर तय किया है। उनके गृह जनपद पौड़ी में किसी चारण ने उन्हें राष्टकवि से नवाजा है तो एक प्राफेसर साहब उन्हें सबसे बड़ा राष्टभक्त साबित करने के लिये पुस्तिका छाप चुके हैं। रमेश पोखरियाल निशंक को कवितायें करने का शौक रहा है। स्कूल की पत्रिकाओं के स्तर की इन कविताओं के वे कई संग्रह भी निकाल चुके हैं। जब वे स्वास्थ्य मंत्राी थे तब एक महंगे कागज पर उन्होंने अपनी पुस्तकों और सम्मानों का सचित्र विवरण प्रकाशित कर बताया कि वे एक पहुंचे हुये कवि हैं। लोगों को समझने में सुविधा हो इसके लिये उन्होंने प्रत्येक राष्टपति, प्रधानमंत्राी से लेकर फिल्मी नायक-नायिकाओं के साथ अपने फोटो भी प्रकाशित किये। उसी पुस्तिका से पता चला कि उनके साहित्य पर लगभग आठ छात्र शोध कर रहे हैं। उनके कई कविता संग्रहों का विदेशी और भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। जर्मनी के विश्वविद्यालयों में उनकी रचनायें पाठ्यक्रम में लगाई गयी हैं। मॉरिशस और श्रीलंका में उन्हें साहित्य की सेवा के लिये सम्मान के साथ डीलिट की मानद उपाधि दी गयी। इसके अलावा भी बहुत सारी जानकारियां इस पुस्तिका में हैं जो किसी भी कार्यक्रम के शुरू होने से पहले सभास्थल पर बंटवाई जाती रही हैं। आप हिन्दी साहित्य के छात्र हों और हिन्दी साहित्य में कहीं निशंक का नाम न मिले तो आप इस पुस्तिका से और विदेशी विश्विद्यालयों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह पूरा प्रचार तंत्र वैसा ही जैसा एक गुप्तरोग विशेषज्ञ अपनी तारीफ में अखबार के पहले पृष्ठ पर राष्टपति से पुरस्कार लेते फोटो प्रकाशित करता है। उसकी डिग्रियां ऐसी होती हैं जिनका किसी ने नाम भी नहीं चुना होता है।
   खैर कवितायें लिखना और उन्हें अपने तरीके से प्रचारित करने का पूरा अधिकार निशंक जी को है। उनके पुरस्कारों से किसी को ईर्ष्या भी नहीं होनी चाहिये। पुरस्कार ऐसे ही मिलते हैं। इनमें किसी योगदान का कोई महत्व नहीं होता। अगर होता तो पहाड़ से हिन्दी साहित्य में एक से एक धुरंधर साहित्यकार हुये उन्हें खाने तक के लाले पड़े। शैलेश मटियानी को जीवन भर संघर्ष करना पड़ा। चंद्रकुंवर बर्थ्तवाल को अपनी बीमारी से अलकनंदा के तट पर अपना जीवन त्यागना पड़ा। मौजूदा समय में हिन्दी साहित्य में कई बड़े नाम बड़ी उम्र में भी नौकरियां कर अपने को जीवित रखे हुये हैं। उनकी रचनाओं का न दो इतनी भाषाओं में अनुवाद हुआ, न विदेशी विश्वविद्यालयों के पाठयक्रमों में लगायी गयी, न ही इतने लोगों ने उन पर शोध किया और न ही किसी ने उन्हें राष्टकवि के खिताब से नवाजा। हमें ‘राष्टकवि’ निशंक को देश के अब तक के ‘श्रेष्ठ मुख्यमंत्री’ के रूप में नोबेल पुरस्कार देने की सिफारिश करनी चाहिये। यह इसलिये भी जरूरी है कि उत्तराखण्ड के लोगों को ही दो घंटे में खुशी चाहिये। बिजली आयी! आयी!!

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:


I have seen the comments of Mr Tejpal.. I have a questions to ask to Mr Tejpal ?

   1)   How do you know there is no discrepancy since you are a common man like us. 

   2)   How do you know about Govt documents that you claiming there is no such scam whereas Aajtak channel had exposed this Report with prooof?

Please explain?

dayal pandey/ दयाल पाण्डे:
Dear Mr Tejpalji, your welcome in mera pahad forum, as far scam is concern news was given by a national news chennel which is very populer news chennel, how it is possible that news was sponsored, if the news sponsored why not Govt. phile a case against news chennel,

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version