Uttarakhand Updates > Anti Corruption Board Of Uttarakhand - उत्तराखण्ड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की मुहिम

Hydro Power Scam in Uttarakhand - उत्तराखंड में बिजली घोटाले

(1/16) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

दोस्तों,

जिस चीज की आशंका जताई जा रही थी, करीब -२ वही सामने आ रहा है! देश के सर्व मुख्य न्यूज़ चैनल आज तक ने दिनाक ०४ मई २०१० को रात  के दस बजे एक उत्तराखंड में  हाईड्रो प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार की बात सामने रखी! जिसमे बहुत बड़े घोटाले होने की खबर रखी और इस प्रोग्राम में राज्य के मुख्य मंत्री श्री रमेश पोखरियाल को भी लाइव प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया! आज तक ने निम्नलिखित आरोपों के बारे में मुख्यमंत्री से सफाई मागी :

 १. हाईड्रो प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार 
 २. एक आदमी के नाम की कई कंपनिया
  ३. चुनिन्दा लोगो के लिए पॉवर प्रोजेक्ट   
 ४. कई कंपनियों का फर्जी पता
  ५. उत्तराखंड में करोडो का खेलवहां

दूसरी ओर उत्तराखंड के विभिन्न पत्र पत्रिकाओ में इस प्रकार के खबरे छपते रहे है! लेकिन देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल के कई लोगो के स्टिंग ऑपरेशन के जरिये इस घोटाले को पेश किया ! प्रोग्राम के अंत में मुख्य मंत्री से इन सारे आरोप के बारे में जल्द ही जल्द सफाई मागी ! मेरापहाड़ पोर्टल में हम पहले से ही उत्तराखंड में बिजली के संकट के बारे में लिखते रहे है! हमें लगता है कही ना कही दाल में काला है जिसे तरीके से उर्जा प्रदेश में उर्जा गुल है ! आप पहाडो में जा के देखिये . तरस रहे है लोग पानी ओर बिजली के लिए ! आप के विचार इस विषय पर आमंत्रित है !

एम् एस मेहता

Here is the video.

YouTube - Broadcast Yourself.

धनेश कोठारी:
आज तक ने आखिरकार निशंक सरकार के चाल चरित्र चेहरे से नकाब हटा ही दिया। निशंक को जवाब देते नहीं बन रहा था। हालांकि निशंक कामयाब नेता हैं। पार भी पा लेंगे।
ये तो शुरुआत है। आगे आगे देखिये होता है क्या? उम्मीद है कि यहां भी मधु कोड़ा अवश्य निकलेंगे।

 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

One way, there is a huge uproar over this issue.. In another hand Urja Pradesh is asking for Electricity from Centre.

================================

चारधाम: केंद्र से मांगी 300 एमवी मुफ्त बिजली

देहरादून। मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य को तीन सौ मेगावाट बिजली मुफ्त में दी जाए। सीएम ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को बोर्ड का गठन जल्द ही किया जाएगा।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री डा. निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली परियोजनाओं पर रोक से उत्तराखंड को खासा नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने केंद्र से कहा है कि इसके ऐवज में दो हजार मेगावाट बिजली उत्तराखंड को दी जाए। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा इसी माह शुरू हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग उत्तराखंड आते हैं। राज्य सरकार ने इस यात्रा को भी कुंभ की तर्ज पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य को तीन सौ मेगावाट बिजली मुफ्त दी जाए। इस बारे में पत्र लिखा गया है। अब वे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से खुद मिलकर आग्रह करने वाले हैं। सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में गंगा के प्रति लोगों में श्रद्धा है, यह बात कुंभ के दौरान साबित हो चुकी है। केंद्र सरकार के स्तर पर बने गंगा बेसिन डेवलपमेंट प्राधिकरण की पहल पर राज्य सरकार ने गंगा प्रबंधन बोर्ड बनाने का फैसला लिया है। इसका गठन जल्द ही कर दिया जाएगा। गंगोत्री से हरिद्वार तक गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। राज्य में चल रहे गंगा स्पर्श अभियान को विश्व के कई देशों से पूरा समर्थन भी मिल रहा है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6387976.html

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:


There is something fissy 100%. The way there is huge power shortage, the news brought about by Aajtak is true.

One way, we have named our state as Urja Pradesh and at another hands such scams are coming in light. Are we really No 3 state of India.



Kanika Bhatt (Devbhoomi):
देवभूमी को नाव बदली बिजली भूमि केरयाली जी, उत्तराखंड की धरती उन डाम डामयालीजी............|!|!|!|!|

Good JoB DoNe By AAJTAK...................sabse tez.......!!!!

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version