Uttarakhand Updates > Anti Corruption Board Of Uttarakhand - उत्तराखण्ड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की मुहिम

Mega Corruptions cases in Uttrakhand - उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दे

<< < (10/10)

Devbhoomi,Uttarakhand:
तंत्र जागा, तो उड़ी माफिया की नींद
===================

उत्तरकाशी, : जिले में प्रतिबंध के बावजूद गरज रहे स्टोन क्रशर व अवैध खनन पर प्रशासन ने फिलहाल पूरी तरह नकेल कस दी है। कई रसूखदारों को फायदा पहुंचाने वाला यह गोरखधंधा जनपद में लंबे समय चल रहा था, लेकिन प्रभावी तंत्र न होने से इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा था।

दैनिक जागरण ने स्टोन क्रशर व अवैध खनन के इस गोरखधंधे को प्रमुखता से उजागर किया, तो जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इस धंधे में लिप्त लोगों पर नकेल डालनी शुरू की। जिला प्रशासन ने बाकायदा देहरादून से खनन अधिकारी व संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम व राजस्व कर्मियों को बुलाकर इसकी जांच कराई। जिन्होंने बड़कोट, चिन्यालीसौड़ व डुण्डा ब्लाक में चल रहे सभी स्टोन क्रेशरों को मौके पर जाकर सीज किया।

साथ ही, उनके दस्तावेज भी तलब किए। अवैध खनन वाले क्षेत्रों का भी दौरा कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी। नतीजा यह कि इन दिनों सभी तहसीलों में पटवारी से लेकर तहसीलदार तक अवैध खनन के मामलों की जांच में जुटे हैं। सूचना मिलने पर खुद मौका मुआयना भी किया जा रहा है।

 रात में खासतौर पर संदिग्ध जगहों पर नजर रखी जा रही है। जिसके चलते स्टोन क्रशर व अवैध खनन वाले स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि स्टोन क्रेशर व अवैध खनन को लेकर सभी उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8431302.html

Devbhoomi,Uttarakhand:
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग का चोर रंगे हाथों पकड़ा गया

करीब 50 हजार की पगार पाने वाला ड्रग कंट्रोलर पिछले दिनों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. जब और जांच आगे बढ़ी तो सामने आया 2 करोड़ का खजाना. देहरादून में ड्रग कंट्रोलर के लॉकर में मिले 2 करोड़ रुपये नकद, विजिलेंस टीम को पैसे गिनने में लग ढाई घंटे

http://s998.photobucket.com/albums/af103/merapahad_2010/Uttarakhandi%20videos/?action=view&current=AAJTAKIndia.mp4

Devbhoomi,Uttarakhand:
चढ़ावा देकर मिली थी कुर्सी
=============

पचास हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार धर्म सिंह ने ड्रग कंट्रोलर की 'कुर्सी' हथियाने के लिए बडे़-बड़े 'पापड़' बेले। विजिलेंस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने कुछ उच्चाधिकारियों को करोड़ों रुपये का 'चढ़ावा' चढ़ाया था। खुद धर्म सिंह ने इसका खुलासा विजिलेंस के सामने किया। उसने कुछ अधिकारियों के नाम भी बताए हैं। ये नाम इतने बड़े हैं कि विजिलेंस हाथ डालना तो दूर, पूछताछ तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रही। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने विजिलेंस से कहा है कि यदि विजिलेंस ने उसके बयानों पर गौर नहीं किया तो वह अदालत में बयान देगा। ऐसे में विजिलेंस दुविधा में फंसी नजर आ रही है। अफसरो से राय-मशविरा किया जा रहा है।

दवा कंपनी को लाइसेंस जारी करने की एवज में बीती दो नवंबर को पचास हजार रुपये घूस लेते स्टेट ड्रग कंट्रोलर धर्म सिंह को विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोच लिया था। घर से बरामद सामान और लॉकर से मिले कैश के बाद उनकी प्रारंभिक संपत्ति साढ़े चार करोड़ के आसपास पाई गई। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व आय से अधिक संपत्ति के अलग-अलग मामले विजिलेंस में दर्ज हैं। आरोपी द्वारा रियल स्टेट सेक्टर में भी करोड़ों के निवेश की बात सामने आ रही है। एमडीडीए के दो अफसरों से इस संबंध में विजिलेंस ने बुधवार को पूछताछ की थी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8506043.html

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version