Uttarakhand Updates > Anti Corruption Board Of Uttarakhand - उत्तराखण्ड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की मुहिम

Mega Corruptions cases in Uttrakhand - उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दे

<< < (2/10) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

यहाँ तो हर क्षेत्र में, घोटाले ही घोटाले सामने आ रहे है! वैसे ही राज्य पहले सी फिस्सडी है दुसरे तरफ गरीब जनता और अमर शहीदों के साथ खिलवाड़ हो रहा है!

भ्रष्टाचार पहाड़ के विकास में एक बहुत ही बड़ा रोड़ा है, इसके पीछे भी घर के लोग है.

Devbhoomi,Uttarakhand:
सच्चाई और इमानदारी,यही तो एक ऐसे देवभूमि की दें है जो की हर उस उत्तराखंडी को उत्तराखंडी कहलाने से और पहाड़ी की संज्ञां दी है ! इसी सच्चाई और इमानदारी से दुनिया में लोग उत्तराखंडियों को जानते हैं और पहचानते है,ऐसे चोरों की वजह से उत्तराखंडियों की सच्चाई और इमानदारी शक के घेरे में आ जाती है !

Devbhoomi,Uttarakhand:
ये भर्ष्टाचार नहीं है तो फिर क्या है -------------तीन दशक बाद भी नहीं मिला जमीन का मुआवजा
==================================================================

नैनीताल: धारी तहसील अंतर्गत कसियालेख-बना-सूपी मोटर मार्ग निर्माण में काश्तकारों की कटी नाप जमीन का तीन दशक बाद भी मुआवजा नहीं मिला। अब काश्तकारों ने नई दरों के आधार पर मुआवजा भुगतान के लिए डीएम का दरवाजा खटखटाया है।

डीएम को भेजे ज्ञापन में लोगों का कहना है कि वर्ष 1978 में लोनिवि द्वारा कसियालेख-बना-सूपी मोटर मार्ग निर्माण के लिए 91 काश्तकारों की भूमि का अधिग्रहण किया गया। पांच काश्तकारों को छोड़कर अन्य को तीन दशक बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया। काश्तकारों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार अधिकारियों के समक्ष मुआवजे का मामला उठाया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों ने जमीन प्रतिकर की नई संशोधित दरों 32,500 रुपए प्रति नाली के आधार पर मुआवजे की स्वीकृति के लिए शासन को पत्राचार करने का भरोसा दिलाया है। उनका कहना है कि वर्ष 2004 में एक काश्तकार को 31 हजार रुपए प्रति नाली की दर से मुआवजा दिया गया है। ग्रामीणों ने नई संशोधित दरों के आधार पर शीघ्र मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान बीना देवी, बीडीसी सदस्य सुरेद्र बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, पान सिंह, दीवान सिंह, महेद्र सिंह, चंदन सिंह, नारायण सिंह, धन सिंह, रतन सिंह आदि शामिल है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7016967.html

Devbhoomi,Uttarakhand:
टीचर ने बनाया छात्रा का MMS
उत्तराखण्ड के गैरार क्षेत्र में एक टीचर ने छात्रा का रेप कर उसका एमएमएस बना डाला.
46 वर्षीय शिक्षक राजेंद्र थापा ने दो साल पहले 17 साल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा का रेप किया था. उसने इस रेप का एमएमएस बनाया और उसे तमाम लोगों को सर्कुलेट कर दिया.
 
 दो साल बाद अब जब लड़की के घरवालों को एमएमएस की जानकारी हुई तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित लड़की अब दसवीं की छात्रा है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर में कैथाट गांव के रहने वाले राजेंद्र थापा ने दो साल पहले छात्रा का गैरार जूनियर हाई स्कूल में रेप किया था.
 
 उसने अपने अपराध का वीडियो भी बनाया था जिसे उसने बाद में सर्कुलेट कर दिया. परिजन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने 17 वर्षीय लडकी से बलात्कार किया और इसका एमएमएस भी बनाया.
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कठैत गांव के रहने वाले थापा ने लडकी से तब बलात्कार किया जब वह गैरार जूनियर उच्च विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी और बाद में उसने एमएमएस को कई लोगों को भेजा. लडकी अब दसवीं कक्षा में पढती है.
 
 पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार वालों को जब एमएमस के बारे में जानकारी मिली तब उन्हें बलात्कार का पता चला.
पुलिस ने बताया कि थापा पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttarakhand-news-in-hindi/106961/student-rape-bagheshwer-gairar-area-uttrakhand-teacher-rajendra-.html



 

Anil Arya / अनिल आर्य:
Aise Aise Ghaple
- Tilwada (Rudraprayag) mai motor marg ke ek hi tender par kaee kam diye.
- Doon ke Jaitanwala - Dhoulas ke madhya pul nirman mai bharee takniki khamee.
- Nainital mai Nathuwakhan-Suyalbadee motor marg ke damarikaran mai khamiya.
- Nanakmatta-Tikuri Ransali marg ke chowdikaran mai 27 % jyada dar.
- Pithoragarh mai Madkote Bauna marg mai 25 karaar alag alag thekedaro ke nam.
- Dhouladevi mai Kheti-Jateshwar marg nirman mai kam prachar se budget ka nuksan.
- Tehri ke Kandikhal Saloor Churedna Amaan Sidhhapeeth tak marg nirman mai khel.
- Puliya mai bed lock nahee. Crack bhi aye.
- Uttarkashi mai Yamunotri Dhaam wale paidal marg ke kinare railing kaee jagah tooti.
- Haldwani mai bina manjuri paryatak awas grah ka nirman. wah bhi adhoora pada hai.
- Rudraprayag mai Papdasu - Hedi ke paas Alaknanda par 80 mt. span paidal jhoola pul ka.
- Dek star doob chhetra mai 594 mt. hai, jabki bandh ka prastawit jal star 610 mt. hai.
 
Source- Amar Ujala

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version