Author Topic: MeraPahad.com Supports Anna Hajare - मेरा पहाड का अन्ना हजारे को समर्थन  (Read 27740 times)

adhikari harish dhoura

  • Newbie
  • *
  • Posts: 39
  • Karma: +2/-0
बाप ने गढ़ा 'लोकपाल', बेटा करेगा विधेयक पर गौर
नई दिल्ली, रविवार, 28 अगस्त 2011( 22:03 IST )
बड़ा अजीब संयोग है कि कई दशकों पहले जिस सांसद ने ‘लोकपाल’ शब्द गढ़ा और भारत में ‘औमबुड्समैन’ की अवधारणा पेश की, आज उसी का बेटा उस संसदीय समिति का अध्यक्ष है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ इस विधेयक पर गौर करेगी।

विधि मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी के पिता एलएम सिंघवी ने 1960 के दशक की शुरुआत में ‘लोकपाल’ शब्द गढ़ा था और इसकी नियुक्ति की मांग की थी।

तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने बार-बार ‘औमबुड्समैन’ की नियुक्ति की मांग करने वाले सिंघवी से कहा था कि 'यह किस चिडियाघर का प्राणी है, डॉ. सिंघवी, आपको इसका स्वदेशीकरण करना होगा।’ सिंघवी ने इस शब्द का हिन्दी रूपांतरण करते हुए इसे ‘लोकपाल’ नाम दिया और इसके सहयोगी को ‘लोकायुक्त’ बताया।

सिंघवी ने 1963 से 1967 तक लोकपाल विधेयक के लिए अभियान चलाया लेकिन चूंकि वे निर्दलीय सांसद थे इसलिए कोई कानून नहीं ला पाए। अब उनके बेटे और कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता वाली समिति को अन्ना हजारे की उन तीन मांगों पर गौर करना है, जिसे संसद ने कल उसे भेजा।

मनोज भौर्याल

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 87
  • Karma: +3/-0

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
 
  जीत का जश्न

नई दिल्ली में रविवार, 28 अगस्त की शाम जनलोकपाल से संबंधित संसद द्वारा पारित प्रस्ताव की इंडिया गेट पर खुशी मनाते अन्ना हजारे के समर्थक।

Harish Rawat

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 72
  • Karma: +2/-0
"अन्ना जी के आन्दोलन मैं दिखा उत्तराखंड का दम "
अन्ना के अनशन  मैं पुरे भारत से समर्थन  मिला वही उत्तराखंड से भी बहुत भारी समर्थन अन्ना जी को मिला उत्तराखंड के सभी सामाजिक   संगठनों ने अन्ना को अपना जोरदार समर्थन दिया और कई संगठनों  ने इन्टरनेट के माध्यम से अन्ना को समर्थन किया ,  रामलीला मैदान  मैं उत्तराखंड के वाधयंत्र की भी धूम रही ,और तो और रामलीला  मैदान मैं सब को अपनी ओर आकर्षित  करने वाले रावण बने अनिल बुलुनी जी ने भी लोगो का उत्त्साह रामलीला  मैदान मैं बढाया , अनिल बुलुनी जी पौरी  के है और दिल्ली  मैं रहते है |
  रामलीला  मैदान मैं कई सामाजिक संगठनो ने अपनी अहम्  भागीदारी दी  इन सब सामाजिक संगठनो के बिच मे "म्यर  उत्तराखंड" ग्रुप ने आन्दोलन शुरु होने से लेकर ख़त्म होने तक रामलीला  मैदान मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई , अपनी एक जुटता और संस्था की पीली टी-शर्ट पहन कर "म्यर उत्तराखंड  " का कोई ना कोई मेम्बर रामलीला  मैदान मैं डटा रहा  , मैं "म्यर उत्तराखंड" के तरफ से टीम अन्ना को बधाई देता हूँ और साथ ही उत्तराखंड के तमाम संस्थाओं और जनता का धन्यवाद करता हूँ  जिन्होंने ने इस आन्दोलन को सफल बनाने मैं अपनी अहम् भूमिका रामलीला  मैदान मैं दी


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Third agitation from Anna started in Mumbai.

We support Anti Corruption Movement.

Anna ji... we are with you. 

 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



I also joined Anna's movement today with Anubhav Upadhayay ji.




 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22