Uttarakhand Updates > Anti Corruption Board Of Uttarakhand - उत्तराखण्ड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की मुहिम

MeraPahad.com Supports Anna Hajare - मेरा पहाड का अन्ना हजारे को समर्थन

(1/17) > >>

पंकज सिंह महर:
साथियो,
आप सभी अवगत हैं कि वयोवृद्ध गांधीवादी और समाजवादी श्री अन्ना हजारे जी देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे हैं और उनके साथ कई लोग इसी मांग पर आमरण अनशन भी कर रहे हैं। हम श्री अन्ना हजारे को नमन करते हुये उन्हें अपना पूर्णतः समर्थन देते हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा पहाड डाट काम पहले से ही अपनी आवाज को बुलन्द करता रहा है। इसके लिये हमने फोरम में पृथक से एक बोर्ड भी बनाया है, सभी उत्तराखण्ड प्रेमियों से निवेदन है कि वह हमारे साथ माननीय अन्ना हजारे जी का समर्थन करे।

पंकज सिंह महर:


अन्ना हजारे जी का परिचय

किसन बाबूराव हजारे (जन्म 15 जून, 1938), भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अधिकांश लोग उन्हें अण्णा हजारे के नाम से ही जानते हैं। सन् १९९२ में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। सूचना के अधिकार के लिये कार्य करने वालों में वे प्रमुख थे। वे भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करने के लिये भी प्रसिद्ध हैं।

जन लोकपाल बिल की शर्तें

न्यायाधीश संतोष हेगड़े, प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाया गया यह विधेयक लोगों द्वारा वेबसाइट पर दी गई प्रतिक्रिया और जनता के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है। इस बिल को शांति भूषण, जे एम लिंग्दोह, किरन बेदी, अन्ना हजारे आदि का समर्थन प्राप्त है। इस बिल की प्रति प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक दिसम्बर को भेजा गया था।

1. इस कानून के अंतर्गत, केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त का गठन होगा।

2. यह संस्था निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट की तरह सरकार से स्वतंत्र होगी। कोई भी नेता या सरकारी अधिकारी की जांच की जा सकेगी

3. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई सालों तक मुकदमे लम्बित नहीं रहेंगे। किसी भी मुकदमे की जांच एक साल के भीतर पूरी होगी। ट्रायल अगले एक साल में पूरा होगा और भ्रष्ट नेता, अधिकारी या न्यायाधीश को दो साल के भीतर जेल भेजा जाएगा।

4. अपराध सिद्ध होने पर भ्रष्टाचारियों द्वारा सरकार को हुए घाटे को वसूल किया जाएगा।

5. यह आम नागरिक की कैसे मदद करेगा: यदि किसी नागरिक का काम तय समय सीमा में नहीं होता, तो लोकपाल जिम्मेदार अधिकारी पर जुर्माना लगाएगा और वह जुर्माना शिकायतकर्ता को मुआवजे के रूप में मिलेगा।

6. अगर आपका राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि तय समय सीमा के भीतर नहीं बनता है या पुलिस आपकी शिकायत दर्ज नहीं करती तो आप इसकी शिकायत लोकपाल से कर सकते हैं और उसे यह काम एक महीने के भीतर कराना होगा। आप किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकपाल से कर सकते हैं जैसे सरकारी राशन की कालाबाजारी, सड़क बनाने में गुणवत्ता की अनदेखी, पंचायत निधि का दुरुपयोग। लोकपाल को इसकी जांच एक साल के भीतर पूरी करनी होगी। सुनवाई अगले एक साल में पूरी होगी और दोषी को दो साल के भीतर जेल भेजा जाएगा।

7. क्या सरकार भ्रष्ट और कमजोर लोगों को लोकपाल का सदस्य नहीं बनाना चाहेगी? ये मुमकिन नहीं है क्योंकि लोकपाल के सदस्यों का चयन न्यायाधीशों, नागरिकों और संवैधानिक संस्थानों द्वारा किया जाएगा न कि नेताओं द्वारा। इनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से और जनता की भागीदारी से होगी।

8. अगर लोकपाल में काम करने वाले अधिकारी भ्रष्ट पाए गए तो? लोकपाल / लोकायुक्तों का कामकाज पूरी तरह पारदर्शी होगा। लोकपाल के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत आने पर उसकी जांच अधिकतम दो महीने में पूरी कर उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।

9. मौजूदा भ्रष्टाचार निरोधक संस्थानों का क्या होगा? सीवीसी, विजिलेंस विभाग, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (अंटी कारप्शन डिपार्टमेंट) का लोकपाल में विलय कर दिया जाएगा। लोकपाल को किसी न्यायाधीश, नेता या अधिकारी के खिलाफ जांच करने व मुकदमा चलाने के लिए पूर्ण शक्ति और व्यवस्था भी होगी।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Hat off for Anna Hazare..

Merapahad dot com community fully support the agitation against corruption by Anna Hazare. He is getting huge support from people. i am sure this time definitely he will get success.

यदि इस देश को विकास की पटरी पर रखना है और भ्रष्टाचार का उन्मूलन करना है लोक पाल vidheyak का आना जरुरी है !

जुग जुग जिए अन्ना हजारे !

जय भारत.. जय उत्तराखंड

Anil Arya / अनिल आर्य:
Thanks Mahar Da for starting this topic. We must support Anna Hazare Ji for his  fight against corruption in India. I am already supporting Anna Hazare Ji and confident that Indian Govt. will accept and implement the voice of Anna Hazare Ji. Any member from the forum can make a miss call @ 022-61550789 to support.


Jan Lokpal Bill: 'India Against Corruption' member Anna Hazare's fast enters third day.

Anil Arya / अनिल आर्य:
अन्ना का समर्थन, भ्रष्टाचार के खिलाफ दूनवासियों ने ली शपथ
बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन भी जुड़ा अभियान से
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। ‘मैं ईश्वर को साक्षी मानकर यह शपथ लेता हूं कि आज से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना सहयोग अन्ना हजारे को दूंगा। साथ ही यह भी शपथ लेता हूं कि अपने आसपास के समाज को भी भ्रष्टाचार से मुक्त करने का प्रयास करुंगा।’
गांधी पार्क से मंगलवार को यह मुहिम शुरू हुई, जिसमें हर किसी ने आगे आकर अपना योगदान देने की बात कही। इस दौरान सभी ने शांति मोमबत्ती मार्च में भी हिस्सा लिया। बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री जगमोहन मेंहदीरत्ता ने कहा कि एसोसिएशन के10 लाख बैंक कर्मचारी अभियान में जुड़ गए हैं। सेवानिवृत्त अधिकारी डीपी जुयाल ने कहा कि जो मार्ग गांधी जी ने दिखाया था उससे हम भटक गए हैं।
आरटीआई क्लब उत्तरांचल केअध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि जड़ों तक पहुंच चुके भ्रष्टाचार को लोकपाल बिल ही समाप्त कर सकता है। डा. कुलदीप दत्ता ने कहा कि हमारी आत्मा ही मर चुकी है। पहले उसकी आवाज सुननी होगी। भ्रष्टाचार तो स्वत: समाप्त हो जाएगा।
दून इंटरनेशनल के डीएस मान ने कहा कि यह ऐतिहासिक मुहिम है। हम सभी अन्ना हजारे केसाथ हैं। कार्यक्रम के संयोजक उद्योगपति राकेश ओबेराय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन जगदीश मल्होत्रा ने किया। ‘अन्ना हजारे संत हैं भ्रष्टाचारियों का अंत हैं’ के नारे के साथ शांति मार्च शुरू हुआ जो घंटाघर तक गया। गायिका सोनिया आनंद ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया।
इस मुहिम में मेयर विनोद चमोली, दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया, बार एसोसिएशन के मनमोहन कंडवाल, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अमरजीत सिंह आनंद, वीके अरोड़ा, हरीश नारंग, बलवीर, सेवा सिंह, सीमा गोयल, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ता, आलोक घिल्डियाल, साधना शर्मा, संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
महिला मंच की संयोजिका कमला पंत के नेतृत्व में महिलाओं ने अन्ना हजारे के अभियान को समर्थन देने के लिए कचहरी स्थित मातृ शक्ति स्थल पर उपवास रखा। महिलाओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि समाज सेवक हजारे के अभियान को हर हाल में समर्थन दिया जाना चाहिए। उपवास रखने वालों में जिला संयोजिका निर्मला बिष्ट, वीरा सकलानी, पदमा गुप्ता, सरला रावत, बसंती रावत, विजय नैथानी, विरला कलोड़ा, कौशल्या चौहान आदि थीं।
आज एसडीएम दफ्तर पर होगा प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
ऋषिकेश। विभिन्न संगठनों ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में समर्थन की घोषणा की है।
अखिल भारतीय नौजवान सभा और आल इंडिया यूथ फेडरेशन ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के समर्थन में बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है।
नौजवान सभा अध्यक्ष ईश्वरचंद यादव ने बताया कि इस मौके पर सभा अन्ना हजारे के समर्थन में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेगी।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष डीके वार्ष्णेय ने मंगलवार से भ्रष्टाचार के विरोध और जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को समर्थन का ऐलान किया है। संगठन सांकेतिक अनशन के माध्यम से हजारे के आमरण अनशन को समर्थन देगा।
आरोप है कि देश की सरकारों, राजनेताओं, उद्योगपतियों के पास भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त समय है, मगर इस समस्या से निबटने का समय नहीं है। जबकि पूरे देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला लगातार बढ़ रहा है।
उधर, नगर क्षेत्र में कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा अन्ना हजारे के अभियान के समर्थन में अपने परिचितों को एसएमएस भेजकर समर्थन मांगा गया।
साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस आंदोलन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की गई।
महिला मंच ने उपवास रखकर दिया सपोर्ट
भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा जाएगा
epaper.amarujala dated 06/04/2011

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version