Uttarakhand Updates > Articles By Esteemed Guests of Uttarakhand - विशेष आमंत्रित अतिथियों के लेख

Poems By Vikam Negi 'Boond"- विक्रम नेगी "बूंद" की कवितायें तथा लेख

<< < (3/7) > >>

विक्रम नेगी:
सिलसिला ये ख़त्म उम्रभर नहीँ होता ।
बातोँ से किसी का भी गला तर नहीँ होता ।।

बातेँ तो निकल जाती हैँ बात-बात मेँ ।
बातोँ के पाँव होते हैँ पर सर नहीँ होता ।।

निकली है कोई बात, तो कोई बात नहीँ है ।
बातेँ हवा हैँ और हवा मेँ घर नहीँ होता ।।

तू मान या न मान, मगर बात सही है ।
खच्चर से कभी पैदा खच्चर नहीँ होता ।।

बारिश मेँ भीगकर नदी भी शोर करती है ।
यूँ ही कोई सैलाब, समन्दर नहीँ होता ।।

करना है कोई काम, तो करना भी पड़ेगा ।
दुनियाँ मेँ कोई काम यूँ कहकर नहीँ होता ।।

बातोँ मेँ वक़्त ग़ुज़रता है जिनका सुबह-शाम ।
उनका कभी भी जवाँ मुकद्दर नहीँ होता ।।

ख़ुद पे जिन्हेँ यक़ीन हो वो मानते हैँ बात ।
उनकी ज़ुबाँ पे कभी पर-मगर नहीँ होता ।।

ग़र ठान ली है बात, तो मुश्किल नहीँ कुछ भी ।
और बात सही हो, तो कोई डर नहीँ होता ।।

बातोँ मेँ जिसके दम है वही आदमी है "बूँद" ।
उस पर किसी की बात का असर नहीँ होता ।।

विक्रम नेगी:
लिखो,
शब्दों के ताने बाने से समाज का दर्द,
लोगों ने तुम्हारे शब्दों में चित्रकारी देखने का हुनर सीख लिया है.

लिखो
समाज की कड़वी सच्चाई,
पाठकों को अब करेले का स्वाद मीठा लगने लगा है.

करो तंज,
व्यवस्था पर, कुरीतियों पर,
लोग खाने में तीखी मिर्च लेने के आदी हो गए हैं.

भर दो चाहे कितनी भी संवेदनाएं कविताओं में-
दो आंसू तो फिल्म देखकर भी निकल आते हैं.

आक्रोश भर दो कविताओं में यथार्थ बोध के साथ
कहता तो पान सिंह तोमर भी है-
"बीहड़ में बागी बसते हैं.....डाकू तो पार्लियामेंट में बैठे हैं..."

"कला केवल कला के लिए है..."
बहुत खुश होंगे आजकल-
ऐसा कहने वाले-
यह सब देखकर....

क्या अब भी कोई तरीका बचा है लिखने का-
जिससे तुम कविताओं को-
कोलाज़/पेंटिंग या भोजन बनने से रोक सकते हो....??

विक्रम नेगी:
मस्तिष्क के धरातल पर,
हमेशा विद्ममान रहते हैं-
पहाड़ और मैदान.

पहाड़ नितांत वैयक्तिक है,
और मैदान सार्वजनिक.

वैयक्तिक हार और जीत,
हताशा और हर्ष,
समझौतों का तान-बाना है- पहाड़.
और हताशा से हारकर भागने के लिए बने हैं- मैदान.

और ठीक इसी तरह
दौड़कर थकने के बाद
सुकून भरी जगह है- पहाड़

पहाड़ भागता है मैदानों की ओर
दौड़ने के लिए
मैदान चला आता है पहाड़ों की ओर
कुछ देर आराम से बैठने के लिए.

एक दूसरे के पूरक होते हुए भी
अल्पकालिक होती है
दोनों की मुलाक़ात.

और यह भी सच है कि-
पहाड़ों से हर चीज़ मैदानों की ओर बहती रहती है.
लौटती हैं तो सिर्फ़ हवाएं
पर्यटकों की तरह कभी-कभी
पुरानी यादों को अपने साथ समेटकर उड़ा ले जाने को.

एक एल.ओ.सी. हमेशा खींची रहती है,
दोनों के बीच
उस जगह पर जहाँ मिलते हैं दोनों.

झेंप, अज़नबियत, मिलनसार स्वाभाव के मिश्रण से भरे
जाने-पहचाने अंदाज़ में
अक्सर मिला करते हैं-
पहाड़ और मैदान.

निजी अस्मिता को नाक पर लटकाए हुए,
दूरी और नज़दीकी का रिक्त स्थान बरकरार रखते हुए,
एक दूसरे का अक्सर अभिवादन करते हैं.

दाखिल होते हैं एक दूसरे की सीमाओं के भीतर
राष्ट्रवादियों की तरह
एक समझौता एक्सप्रेस हमेशा चलती है
पहाड़ और मैदान के बीच.

....
"बूँद"
१४-१२-२०१२

विक्रम नेगी:
कल्पनाओं का बिल्डिंग प्लान,
यथार्थ की ज़मीन,
शब्दों की ईटें,
अनुभूति का पानी,
विचारधारा का सीमेंट,
संवेदनाओं की रेत,
और पक्षधरता के लोहे से ही
कविता का घर बनता है.

इस घर में कविता रोती भी है,
हँसती भी है,
हंसाती भी है,
गाती भी है, चिल्लाती भी है,
कविता इसी घर में रहती है,
और इसी घर में दफ्न भी होती है.

खुशी इस बात की नहीं होती है कि कविता का घर बन गया.
बल्कि दुःख इस बात का होता है कि कविता जिंदा कैसे रहेगी....?
यह सवाल कविता का घर बनाने वाला मिस्त्री नहीं सोच सकता,
बल्कि कविता को घर में जिंदा देखने की ख्वाहिश रखने वाला कविता का हितेशी, कविता का पड़ोसी ही सोच सकता है...!

कविता कैसे जिंदा रहेगी...?
क्या आप कविता के पड़ोसी बनेंगे...?

विक्रम नेगी:
तस्वीर अपनी हो,
प्रकृति की हो
या फिर समाज की..!

इतना तो तय है
कि कुछ लोग लाईक करते हैँ और कुछ कमेँट.
और कुछ यह दिलचस्प नज़ारा देखते हैँ
तटस्थ होकर.

बैठे बिठाए
दुनियाँ का दस्तूर
समझ मेँ आ जाता है.
देखा जाए तो
पक्षधर और विपक्षी के होने के बावज़ूद भी
टतस्थ हैँ सब .

प्रत्यक्ष और परोक्ष तटस्थ

समुद्र तट पर बैठकर
लहरेँ गिनना किसे अच्छा नहीँ लगता.
लहरोँ के शोर मेँ
उत्साह, उमंग, मस्ती और उदासी सबकुछ तो मिल जाती है बारी बारी.

तट पर बैठे बैठे सुबह और शाम
दोनोँ खूबसूरत दिखाई देते हैँ.

है न?

...
"बूँद"

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version