Poll

आपके अनुसार विकास की दृष्टि से उत्तराखंड ने १०० % मैं से कितना विकास किया है ?

below 25 %
46 (69.7%)
50 %
11 (16.7%)
75 %
5 (7.6%)
100 %
2 (3%)
Can't say
2 (3%)

Total Members Voted: 62

Voting closes: February 07, 2106, 11:58:15 AM

Author Topic: 9 November - उत्तराखंड स्थापना दिवस: आएये उत्तराखंड के विकास का भी आकलन करे  (Read 71086 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
May be good decision.

नवंबर में अस्तित्व में  आएगा कोटद्वार जिला

 कलालघाटी, निज प्रतिनिधि : क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नवंबर में नवसृजित कोटद्वार जनपद अस्तित्व में आ जाएगा व नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की तैनाती भी हो जाएगा।
 रावत रविवार को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लूथापुर में राजकीय सिंचाई नलकूप के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार जल्द ही कोटद्वार क्षेत्र से खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता पर निगाह रखने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व राष्ट्रीय ग्राम्य विकास संस्थान की इकाई स्थापना को केंद्र पर दबाव बनाए जाने की बात भी कही।
उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद व महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है व जन लोकपाल बिल पास होना इसका प्रमाण है। जिला पंचायत सदस्य राकेश धूलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल, भूमि दाता गिरीश चंद्र काला, सुबोधनी गौड़, लक्ष्मी खंतवाल, जनार्दन बुड़ाकोटी, कांतिप्रसाद आर्य, मीनू खान, श्रवण गुप्ता, परशुराम, एसएन कुकरेती सहित कई अन्य मौजूद रहे। संचालन भाबर मंडल अध्यक्ष हर्षव‌र्द्धन बिंजोला व किशन गुंसाई ने किया।
   
(Dainik Jagran)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Dosto,

Our state Uttarakhand came in existence on 09 Nov 2000. So on 9th Nov 11, Uttarakhand will complete 11 yrs of its formation. On this occasion , we congratulate all of you and our sincere tribute to those Martyrs who scarified their lives for making Uttarakhand State.

Friends, Uttarakhand State is now one-decade and one year old but the moot still remain un-solved & missing i.e. Development. I think there is below 25% on following importation issues:-

a)    Employment
b)    Migration
c)    Education
d)    Health Issues
e)    Capital issue
f)    Tourism
g)    Film Industry etc etc.
 

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अंधेरगर्दी::स्कूल में ताला लगाकर गुरूजी गायब
==========================

ओखलकांडा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टांडा में तैनात प्रधानाध्यापक कक्षा-कक्षों व रसोई घर में ताला लगाकर पिछले माह से गायब है। इस वजह से जहां बच्चे खुले मैदान में अध्ययन को मजबूर है, वहीं उन्हे दोपहर के भोजन से भी महरूम होना पड़ा है। अब इस मामले में ग्राम प्रधान ने डीएम के समक्ष स्कूल के ताले खुलवाने व बंद मध्याह्न भोजन योजना को नियमित करने की गुहार लगाई है।

प्रधान दीपा परगांई की ओर से जिला प्रशासन को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय में 30 से अधिक बच्चे अध्ययनरत है और इन बच्चों के पठन-पाठन का जिम्मा एकमात्र प्रधानाध्यापक रोहिताश सिंह के जिम्मे है। उन्होंने बताया कि रोहिताश सिंह 15 सितम्बर से स्कूल के कक्षा-कक्षों व रसोईघर में ताला ठोंक कर गायब हैं। इस वजह से पठन-पाठन व्यवस्था चरमराई है और मध्याह्न भोजन की सामग्री व बर्तन रसोई घर में बंद पड़े है। पत्र में बताया गया है कि प्रधानाध्यापक द्वारा भोजन माता के मानदेय के साथ ही स्थानीय दुकानदारों से मध्याह्न भोजन के लिए क्रय किए गए दाल, सब्जी के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। #

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8462002.html


 Ye hai Uttarakhand ki Education ki Pahle Sidi

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की आप सब को हार्दिक शुभकामनाये!

राज्य के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को मेरापहाड़ की श्रधान्जली! बड़े दुःख की बात है ११ साल बीतने के बाद भी शहीदों के सपनो का उत्तराखंड अभी साकार नहीं हो पाया!  मेरे हिसाब से राज्ये ने केवल १०% की प्रगति की है १

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 353
  • Karma: +2/-0

Disappointment & dis-appointment only if we analyze these 11 yrs of Uttarakhand Development. The objective behind the formation of this hill state somewhere lost. If you visit the hill areas of uttarakhand, development is visible at all.  I think 11 years time is not a small period. Not 100% atleast 20% development should be there.

-   Same poor road condition
-   Un-employment
-   Poor Health issues
-   Inspite of ample scope of tourism. No progress was made there to boost the tourist.
-   There are several cases of corruption specially during the regime of Nishank

Who is going to solve these issues?  Our biggest achievement have been only  5 CMs in the state during these 11 yrs..

राज्य sthapna दिवस पर ख़ुशी तो है lekin vikas के दृष्टि से नहीं !

Election is also round the corner but on which basis BJP and Congress parties are asking for vote..

shame shame.!!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
   from   rajeshwar uniyal uniyalrp@yahoo.com

   बीत गया दसक

बीत गया दसक रह गयी कसक ,मेरा बचपन क्यों व्यर्थ गया
जब पाल नहीं सकते थे पापा तुम,मुझको अपनों से क्यों जुदा किया.
मैंने सोचा था पापा तुम,मेरा बचपन मह्कवोगे
तकदीर बदल कर मेरी तुम,दुनिया मैं जगमगावोगे.
मैंने सोचा था पापा तुम,मुझमे विश्वास जगावोगे
अपनी ही धरती मैं रह,अपना भाग्य बनावोगे.
मैंने सोचा था पापा तुम,मेरा मान बडावोगे
सुन्दर थो धरा पर मैं, समृद्ध भी मुझे बनावोगे.
पर बचपन थो मेरा व्यर्थ गया,अब योवन भी यों ही गवंवोगे
ताज बदलते रहे पापा तुम, मुझको कुब तक भार्मावोगे.
पापा अब इस धरती पर ,संत भी भ्रमित हो रहे
गंगा को तुमने बाँध दिया,पर मुझे न बांध पावोगे.
इसलिये इस धरती पर पापा,टिकती नहीं जवानी या पानी
अब थो मुझको लिखनी होगी,अपने हाथों से नयी कहानी.
दसक एक और मैं देखूंगा,तब युवा भी हो जावूँगा
महका न सके अगर मुझको तुम तो फिर बहक मैं जावुंगा .
शांत झेल रहा अब तक मैं,पर फिर अशांत हो जावुंगा
महकने अपने जीवन को,वक्त बदल मैं डालूँगा.
उत्तराखंड दिवस की हार्दिक शुभकामनावों के साथ
आपका
डॉ. राजेश्वर उनियाल

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Mahi Singh Mehta Dosto,
 
 Our state Uttarakhand came in existence on 09 Nov 2000. So on 9th Nov 11, Uttarakhand will complete 11 yrs of its formation. On this occasion , we congratulate all of you and our sincere tribute to those Martyrs who scarified their lives for making Uttarakhand State.
 
 Friends, Uttarakhand State is now one-decade and one year old but the moot still remain un-solved & missing i.e. Development. I think there is below 25% on following importation issues:-
 
 a)    Employment
 b)    Migration
 c)    Education
 d)    Health Issues
 e)    Capital issue
 f)    Tourism
 g)    Film Industry etc etc.
 
 There is debate going on this crucial issues in merapahadforum.com, we would like have your views on Development Vs 11 Yrs Uttarakhand. Click here:
 
  http://www.merapahadforum.com/development-issues-of-uttarakhand/9-november/msg86025/9 November - उत्तराखंड स्थापना दिवस: आएये उत्तराखंड के विकास का भी आकलन करे www.merapahadforum.com‎9 November - उत्तराखंड स्थापना दिवस: आएये उत्तराखंड के विकास का भी आकलन करेLike ·  · Unfollow Post · Share · 13 hours ago near New Delhi
  • Mahesh Joshi, Kiran Sekhon Gaillard, Sn Ranjeet and 11 others like this.
    • Theth Uttarakhandi राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
       Aaj ham fir se rajya sthapana diwas mana rahe hai.
       Aaj 11 sal bad hame yeh dekhne ki bhi jarurat hai ki ham ab kahan khade hain aur hamne in 11 salo mai kya paya aur kya khoya.
        Sahido ke sapno ka UTTARAKHAND banana abhi baki hai.
        Aao aur Uttarakhand ke amar sahido ko yad karte hua unke sapno ko sakar karne ke aage bade........................
        Jai Bharat Jai Uttarakhand9 hours ago · Like · 1
    • Theth Uttarakhandi Aaj Rajya sthapana diwas hai, aaj hi ke din Hamara Uttarakhand rajya astitwa mai aaya tha.
       Aaj ka din kisi ko kosane ka nahi balki aatmchintan karne ka hai, 11 sal bad aaj hamne kya paya aur kya khoya.
       Ratriya dalo ke Neta aaj ka din bhun...See More9 hours ago · Like
    • Pratap Singh ‎" उत्तराखंड के वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन. " उत्तराखंड दिवस " ...क़ी ढेर सारी शुभकामनाएं!!! आओ मिल कर उत्तराखंड को एक प्रगतिशील राज्य बनाने में सहयोग करें. "जय देव भूमि उत्तराखंड"!!!8 hours ago · Like · 1
    • Harish Pandey happy b'day ...7 hours ago · Like
    • Kiran Sekhon Gaillard Congrats!4 hours ago · Unlike · 1
    • Dharmendra Kohli nice work mehtaji2 hours ago · Like

  • Write a comment...

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
from   Harendra Singh harendra_singh@yahoo.com
reply-to   PauriGarhwal@yahoogroups.com
to   PauriGarhwal@yahoogroups.com
date   Tue, Nov 15, 2011 at 8:01 AM
subject   Re: [PGGroup] Debate - Development Vs 11 Yrs old Uttarakhand - State Formation Day 09 Nov 11
mailing list   <PauriGarhwal.yahoogroups.com> Filter messages from this mailing list
mailed-by   returns.groups.yahoo.com
signed-by   yahoogroups.com
unsubscribe   Unsubscribe from this mailing-list
   
hide details 8:01 AM (13 hours ago)
   
Images are not displayed.
Display images below - Always display images from harendra_singh@yahoo.com
 

Dear friends,
I understand the members are sincerly interested in the Development of Dev Bhoomi Uttarakhand. I have been frequently visiting hill regions and have just returned after three days visit to Dhumakot, Bhaun and Androli. Today every individual in Hills talks about Development but no one is sure what this development is? Every individual suggests and advises. Many suggestions are implemented under pressure resulting in total confusion. Every aspect of our Development is in the deep well - difficult to be resurrected. Take for example Education, It is shocking to hear the depth of Corruption in govt. educational system. Besides corruption of all kinds that is, financial, absconding  from duty, punctuality, indiscipline, attitude, character, dedication to duty, etc is the academic knowledge of the teachers appointed. I bet if 50% of the teachers appointed in primary schools,( specially those appointed during past 10 years) are made to appear in matric exam can score  50% marks and similarly those appointed in GICs can get more than 50% in 12th exam. This level of academic knowledge added with all other corruption factors, what is the future of our next generation? Can any one resurrect this situation particularly in the present political scenario  and Misconceived democracy? 
So I suggest let us concentrate on Development of our people and the state will develop.
Ham Badlenge Jag badlega.
Thanks.
Harendra singh

--- On Sun, 11/13/11, Ram Prasad <povertyresearch@yahoo.in> wrote:


    From: Ram Prasad <povertyresearch@yahoo.in>
    Subject: [PGGroup] Debate - Development Vs 11 Yrs old Uttarakhand - State Formation Day 09 Nov 11

विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
कैगं नहैं हमरि कला-संस्कृतिक फिकर

दावे लंबे-चौड़े, मगर हकीकत काफी कुछ उलट। न अपनी भाषा के लिए ठोस पहल। न अपनी संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन के लिए खास प्रयास। संस्कृति-सिनेमा-कला सभी पहलू उपेक्षित। हाल यह कि 11 साल बाद राजधानी को ही एक अदद थियेटर स्टेज और आर्ट गैलरी नहीं मिल पाई। बाकी, पहाड़ की बात तो दूर है। आंचलिक फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री इन 11 सालों में धड़ाम ही नहीं हुई, अंतिम सांसे गिन रही है।
थड्या-चौफला, तांदी-रासो, पंडवार्त, झुमैलो, छोलिया समेत अनेक विविधा भरे लोकनृत्यों, ढोल-दमौं, रणसिंगा-तुरही, डौंर-थाली जैसे लोक वाद्यों, थिरकन पैदा करते जागर और थौला-मेलों वाले उत्तराखंड की अब तक कोई कारगर सांस्कृतिक नीति ही नहीं है। यह शिकायत है लोक कलाकारों-संस्कृतिकर्मियों की। मौलाराम जैसे आर्ट के पुरोधा रहे चित्रकार के उत्तराखंड के पास अपनी कोई आर्ट गैलरी तक नहीं है। गुजरे जमाने के बीएम व्यास, केएन सिंह से लेकर मौजूदा दौर में टाम ऑल्टर, सुधीर पांडे, निर्मल पांडे, हिमानी शिवपुरी, अर्चना पूर्ण सिंह, हेमंत पांडे, मुकेश धस्माना, सुरेंद्र भंडारी, तिग्मांशु धूलिया, श्रुति उल्फत तक एक लंबी फेहरिस्त है, बॉलीवुड में उत्तराखंड की धमक की।इसी उत्तराखंड में पिछली सरकार के समय बना फिल्म बोर्ड दुबारा गठित नहीं हुआ।

संस्कृति-कला-संगीत सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है। यही वजह है कि आज तक न साहित्य-कला परिषद का पुनर्गठन हुआ और न क्षेत्रीय फिल्म बोर्ड का। गढ़-कुमाऊंनी भाषा के संरक्षण को कुछ नहीं किया जा रहा। अब सरकार पर विश्वास नहीं रहा, जनता ही कुछ कर सकती है।
नरेंद्र सिंह नेगी (लोक गायक)

उत्तराखंड की फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री चौपट हो गई है। सेल्यूलाइड फिल्मों का दौर तो पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन अब वीसीडी फॉरमेट की फिल्म भी बननी बंद हो गई हैं। इस साल महज 3-4 फिल्म ही बन पाई हैं। प्रदेश में कुछ साल पहले तक 5 हजार वीसीडी की दुकानें थीं, आज सिर्फ 100 के आसपास रह गई हैं। अनुज जोशी फिल्म निर्देशक

संस्कृतिकर्मियों ने उत्तराखंड आंदोलन में अहम योगदान किया था। राज्य आंदोलन को सांस्कृतिक आंदोलन ने गति और ऊर्जा दी। जब कर्फ्यू के बाद लोग बाहर नहीं निकल रहे थे, तब संस्कृतिकर्मियों ने ही प्रभात-फेरियों के साथ सन्नाटा तोड़ा था। आज हाल यह है कि राजधानी में तक एक अच्छा हॉल नहीं है।
रोशन धस्माना (संस्कृतिकर्मी)

साहित्य और ललित कला अकादमी की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही ये अस्तित्व में आ जाएंगी। दून में बन रहे हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में एक हजार क्षमता का हॉल भी बनाया जा रहा है। वृद्ध लोक कलाकारों की पेंशन राशि बढ़ाई गई हे। वर्कशॉप और लेक्चर कराए जा रहे हैं। यह सब सांस्कृतिक नीति के तहत ही हो रहा है।
वीना भट्ट (संस्कृति निदेशक)

प्रदेश के 11 साल तो इसे संभालने में ही गुजर गए। जो कलाकार निकले भी तो अपने दम पर। इस दिशा में सत्ता पक्ष और कलाकारों दोनों को ही प्रयास करना होगा। बंगाली, भोजपुरी फिल्मों को जो प्लेटफार्म मिला है, राज्य की फिल्मों को नहीं। जरूरत है यहां के प्रतिभाशाली कलाकारों को मेहनत कर कुछ खास काम किए जाने की। हिमानी शिवपुरी, अभिनेत्री

श्रोत : अमर उजाला

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22