Uttarakhand > Development Issues - उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित मुद्दे !

9 November - उत्तराखंड स्थापना दिवस: आएये उत्तराखंड के विकास का भी आकलन करे

<< < (4/38) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Friends,

Let us anyalse the progress of UK during these 7 yrs.

In my opinion, UK has done below 25 % progress during these 7 yrs.

I don't see any drastic change in any of the Sector. So far two party Govt have ruled in our state but they have been failed to bring the UK on the develomental track.

I am not denying that UK has done nothing progress. This much progress UK was already doing when it was a part of UP.

People expectations were high with the formation of new state.

पंकज सिंह महर:

--- Quote from: M S Mehta on November 05, 2007, 12:56:54 PM ---
Friends,

Let us anyalse the progress of UK during these 7 yrs.

In my opinion, UK has done below 25 % progress during these 7 yrs.

I don't see any drastic change in any of the Sector. So far two party Govt have ruled in our state but they have been failed to bring the UK on the develomental track.

I am not denying that UK has done nothing progress. This much progress UK was already doing when it was a part of UP.

People expectations were high with the formation of new state.

--- End quote ---

मेहता जी,
विकास के क्षेत्र में हमारा प्रदेश वर्तमान से <<<<<<<<<<<<<<<<<५० साल पीछे है.  राज्य बनने से सिर्फ नेताओं का विकास हुआ है, पहले मात्र १७ विधायक थे और उतनी ही निधियां. वह अब बढ़्कर ७० हो गयी है और पहले एक पर्वतीय विकास मंत्री होता था अब १२ मंत्री हो गये हैं. आम आदमी वहीं का वहीं..............!
आन्दोलन के दौरान कहते थे ना हम कि "कोदा झंगोरा खायेंगे, उत्तराखण्ड बनायेंगे" तो उत्तराखण्ड तो बना दिया और अब कोदा- झंगोरा भी नसीब नहीं हो रहा है..........उपलब्ध है तो देशी शराब....!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Mahar JI,

you are 100 % right. Yah.. these crupt leaders has progressed.. but the common where they were earlier.


--- Quote from: पंकज सिंह महर on November 05, 2007, 01:19:27 PM ---
--- Quote from: M S Mehta on November 05, 2007, 12:56:54 PM ---
Friends,

Let us anyalse the progress of UK during these 7 yrs.

In my opinion, UK has done below 25 % progress during these 7 yrs.

I don't see any drastic change in any of the Sector. So far two party Govt have ruled in our state but they have been failed to bring the UK on the develomental track.

I am not denying that UK has done nothing progress. This much progress UK was already doing when it was a part of UP.

People expectations were high with the formation of new state.

--- End quote ---

मेहता जी,
विकास के क्षेत्र में हमारा प्रदेश वर्तमान से <<<<<<<<<<<<<<<<<५० साल पीछे है.  राज्य बनने से सिर्फ नेताओं का विकास हुआ है, पहले मात्र १७ विधायक थे और उतनी ही निधियां. वह अब बढ़्कर ७० हो गयी है और पहले एक पर्वतीय विकास मंत्री होता था अब १२ मंत्री हो गये हैं. आम आदमी वहीं का वहीं..............!
आन्दोलन के दौरान कहते थे ना हम कि "कोदा झंगोरा खायेंगे, उत्तराखण्ड बनायेंगे" तो उत्तराखण्ड तो बना दिया और अब कोदा- झंगोरा भी नसीब नहीं हो रहा है..........उपलब्ध है तो देशी शराब....!

--- End quote ---

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
आठ माह में रिकार्ड उपलब्धियां: रावतNov 06, 02:35 am

हल्द्वानी(नैनीताल)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत का कहना है कि सरकार ने केवल आठ महीनों में रिकार्ड उपलब्धियां हासिल की हैं। बात चाहे नई योजनाएं लागू करने की हो, ग्रामीण विकास का मामला हो या फिर रोजगार का, हर क्षेत्र में सरकार उत्साहजनक ढंग से आगे बढ़ रही है। उनका कहना है कि लालबत्तियों से कार्यकर्ताओं को कोई मोह नहीं है। इसलिए लालबत्तियों को लेकर कोई उत्सुकता भी नहीं।

कुमाऊं एवं गढ़वाल का दौरा करने के बाद यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री रावत ने कहा कि सरकार ने काबिज होते ही सबसे पहले फिजूलखर्जी पर रोक लगाई। मंत्री, अधिकारियों के विदेश दौरे बंद किए गए हैं। कांग्रेस राज में कर्ज से लदे राज्य के लिए ऐसा जरूरी था। सरकार ने हजारों नई नियुक्तियां शुरू करने के साथ ही नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता रखी है। भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे इसलिए नियुक्तियों में साक्षात्कार प्रक्रिया को खत्म किया गया।

उन्होंने कहा कि नई योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को गैस कनैक्शन मुफ्त दिए जा रहे हैं। गौरा देवी योजना में सभी जाति की कन्याओं के इंटरमीडिएट पास करने के बाद उन्हें 25 हजार रुपये की एनएससी दी जा रही है। कर्मचारियों को बोनस दिया गया। राज्य सुरक्षा आयोग और भ्रष्टाचार के लिए आयोग का गठन सरकार भी सरकार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में अंधाधुंध लालबत्तियां नहीं बटेंगी। वैसे भी कार्यकर्ता लालबत्तियों के पीछे नहीं भाग रहे हैं।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

See some views of people.


तस्वीरों में-  उत्तराखंड के आम लोगों की राय

क्या फ़ायदा हुआ, कुछ भी तो नहीं. जो लोग बेरोज़गार हैं उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए. बस मुझे इतना ही पता है.

सुशीला
गृहणी


www.bbc.co.uk/.../1440_uttarakhand/page9.shtml
 


Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version