Uttarakhand > Development Issues - उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित मुद्दे !

Aviation Service - क्या उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रो मे हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए

<< < (19/20) > >>

Devbhoomi,Uttarakhand:
एयर डेक्कन ने पंतनगर के लिए शुरू की सेवा

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं में एक कड़ी और जुड़ गई है। यात्री अब पंतनगर के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे। शनिवार से एयर डेक्कन ने नौ सीटर विमान से सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से किंगफिशर, एयर इंडिया और जेट एयरवेज दिल्ली-देहरादून के लिए हवाई सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें किंगफिशर व जेट एयरवेज की सुबह व शाम की नियमित उड़ाने हैं। डीजीसीए से देहरादून व पंतनगर के बीच हवाई सेवा के लिए हरी झंडी मिल जाने के बाद एयर डेक्कन के स्वामी ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह ने हवाई सेवाओं की कड़ी में नौ सीटर विमान उतारा है।


 शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर के लिए शाम तीन बजे विमान ने चार यात्रियों को लेकर पहली उड़ान भरी। पंतनगर से यह विमान कृषि मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कुछ अन्य वीआइपी यात्रियों को लेकर वापस लौटा। माना जा रहा है कि हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन व तीर्थाटन में इसका लाभ मिलेगा।
Source  Dainik jagran

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Hill areas still awaiting of air services.

Anil Arya / अनिल आर्य:
I AM FOR PRO .:) IT IS BETTER FOR HILLS AND IT SHOULD EXTENDED TO ALL DISTRICT HQs ....

satinder:
उत्तराखंड को फायदा ही होगा
विकास तेज होगा 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Delhi to Pant Nagar (Uttarkahand) Air Service will comment. Initiative taken by Civil Aviation Ministry Govt of India.
----------------------------------------------
एक अक्तूबर से दिल्ली के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

रुद्रपुर। उद्योगपतियों और लोगों के लिए अच्छी खबर है। एक अक्तूबर से पंतनगर हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए भारत सरकार के नागरिक एवं उड्डयन विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। शुरूआत में प्रत्येक सप्ताह चार दिन हवाई सेवा सुचारु रहेगी। सिडकुल के उद्योगों के विस्तार में भी हवाई सेवा मददगार बनेगी।
डीएम डा. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि भारत सरकार की टीम जल्द ही पंतनगर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। पंतनगर एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली तक एयर इंडिया के अधीन एलायंस कंपनी के विमान से हवाई सेवा सुचारु रहेगी। डीएम ने बताया कि हवाई सेवा शुरू होने से उद्योगपतियों, आम लोगों और काश्तकारों को लाभ मिल सकेगा। वहीं, पर्यटन व्यवसाय और सिडकुल के उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। इधर, एयरपोर्ट निदेशक जीडी जोशी के मुताबिक डीएम की ओर से हवाई सेवा शुरू करने की जो योजना बनाई गई थी, वह आगामी एक अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगी। बताया कि एयरपोर्ट में यात्रियोें की बेहतर सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। (amar ujala)

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version