Author Topic: Dhoni Uttarakhand Tiger mission ambassador- धौनी ब्रांड अंबेसडर बाघ संरक्षण  (Read 12585 times)

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
कार्बेट पार्क के बाघों का दीदार करेगी धोनी ब्रिगेड
देहरादून (ब्यूरो)। विश्व विजेता धोनी ब्रिगेड कार्बेट पार्क में भ्रमण करेगी। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निर्देश पर वन विभाग और पार्क प्रशासन ने तैयारी शुरू की है।
उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मानद वन्यजीव प्रतिपालक बनाया था। वह सेव टाइगर से भी जुड़े हैं।अब वर्ल्ड कप जीतने के बाद राज्य सरकार ने पूरी टीम को देश भर में बाघों के लिए मशहूर जिम कार्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण कराने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष कार्बेट नेशनल पार्क अपनी प्लेटिनम जुबली मना रहा है। इस में वह धोनी ब्रिगेड की मौजूदगी का मौका नहीं गंवाना चाहता। पार्क प्रशासन और वन विभाग अभी से जुट गए हैं। हालांकि, भारतीय टीम भ्रमण के लिए कब आएगी, इसकी अंतिम तिथि अभी तय नहीं है।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Dhoni sets right Jharkhand, Uttarakhand tug-of-war

Yet another cricketer is set to join the cause for protecting Indian tigers but not without a controversy. Ice-cool Indian cricket captain MS Dhoni had decided to lend his name for tiger conservation on the lines of former captains Anil Kumble and Rahul Dravid. His preferred choice for the Corbett   <ins><ins></ins></ins>            Tiger Reserve in Uttarakhand, the state of his family’s origin, has landed him in a spot. Corbett is celebrating 75 years of existence and for the mega celebration in Ram Nagar, the state government had invited Dhoni. The cause for his tiger trouble was his adopted state Jharkhand, which has a tiger reserve, Palamu and wanted him to be brand ambassador for the big cat promotion in the state.
Jharkhand government had announced five acres of land for Dhoni in Ranchi after India won the cricket World Cup earlier this month and did not like the idea of promoting healthy tiger population of Corbett.
Unlike Corbett, Palamu is in the poorest region of the state and have almost nil tourism revenues to invest on tiger protection. Palamu’s tiger population has not been very good as compared to Corbett. As per the latest tiger estimation Palamu has 16 tigers in an area of 771 sq kms as against 214 in 2,295 sq kms. 
“Palamu needs Dhoni charisma to revive,” said an environment ministry official.
Dhoni, known for his diplomatic ways in tackling cricketing controversies, has promised Jharkhand government to do his bit for promoting tigers of the state while keeping his promise with Uttarakhand government. Jharkhand has only one tiger reserve unlike Uttarakhand, where tigers are found even in Rajaji National Park.
His decision has left foresters from two states and Environment minister Jairam Ramesh a happy lot. “A good reason to smile for tigers after healthy population increase,” Ramesh said.
Dhoni is not the first cricket, whose love for tigers has impressed Ramesh. Both Kumble and Dravid had been in touch with him on tiger and wildlife protection issues.


http://www.hindustantimes.com/Dhoni-sets-right-Jharkhand-Uttarakhand-tug-of-war/Article1-686855.aspx

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अब धौनी पर दे दनादन
===================

उत्तराखंड की निशंक सरकार के टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने के महीनों बाद अब झारखंड सरकार द्वारा उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर करार दिए जाने से दोनों भाजपा सरकारों के बीच मजेदार जुबानी जंग छिड़ गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी यूं तो पूरे देश की जनता के आंखों के तारे हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार ने उन्हीं की इच्छा का सम्मान करते हुए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया।

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार रांची (झारखंड) में बसा है। धौनी जब दस माह पूर्व सेव टाइगर मिशन के सिलसिले में देहरादून आए और मुख्यमंत्री से मुलाकात की तो इस दौरान उत्तराखंड में बाघ संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने के मद्देनजर धौनी से उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर बनने का आग्रह किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। 27 सितंबर 2010 को प्रदेश सरकार ने धौनी को उत्तराखंड का अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक बनाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

अब जबकि विश्व कप विजेता टीम के कप्तान होने के नाते धौनी की लोकप्रियता चरम पर है, उनकी ब्रांड इमेज पर झारखंड ने भी दावा किया है। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ किया कि धौनी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला उन्हीं की मर्जी से लिया गया। मुख्यमंत्री डा. निशंक ने 'जागरण' से बातचीत में कहा कि धौनी ने अपने पिछले दून दौरे के दौरान स्वयं इच्छा व्यक्त की थी कि वह अपनी जन्मभूमि से जुड़ना चाहते हैं। यही नहीं उनके पिता की भी यही इच्छा है। इसीलिए हमने उन्हें वन संरक्षण व टाइगर प्रोटेक्शन के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। अगर किसी को धौनी के उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने पर आपत्ति थी तो उस वक्त कहना चाहिए था। धौनी तो पूरे देश के हैं, अन्य भी चाहें तो उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाएं। इसमें किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। उत्तराखंड पैंसठ प्रतिशत वन क्षेत्र वाला राज्य है। यही नहीं यहां 14 नेशनल पार्क हैं और यहीं के कार्बेट पार्क से प्रोजेक्ट टाइगर शुरू हुआ। धौनी इससे जुड़े हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7608806.html

KAILASH PANDEY/THET PAHADI

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 938
  • Karma: +7/-1
hahahahahahahaha....Mahendra singh dhoni ke Uttarakhand Tiger ambassador banane par budhijiwiyon ke vichar padakar bahut khishi hue....

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22