Author Topic: Election 2012 in Uttarakhand Vs Development-उत्तराखंड में चुनाव २०११ बनाम विकास  (Read 43053 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
I think only UKD can do development Uttarakhand.

One day public uttarakhand should think about it.

मैं येशी पार्टी को भोट दूंगा, जैका हाईकमान सिर्फ उत्तराखण्ड की जनता हो, येशा नहीं कि यू०पी० में चुनाव हैं, वहां सरकार है तो पानी-बिजली सप्प वहां, येशा भी नै कि जैसा पार्टी का नेशनल अजेण्डा हो, वैशे ही स्टेट भी अपनी नीति बणाये। ये जो नेशनल पार्टी हैं, उन्होंने ही हमारे प्रदेश का बंटाधार करके रखा हुआ है। कोई दिल्ली से तो कोई कहीं से गवर्न होता है, हमारे यहां से तो १२ साल से कोई गवर्न ही नहीं हुआ ठैरा। हमारे बुनियादी सवाल आज भी जहां के तहां ही ठैरे...हर कर्मचारी को कोटद्वार, देरादूण और हल्द्वानी ही रहना है, अस्पतालों में डाक्टर नहींं, स्कूलों में मास्टर नहीं, राशन की दुकान में ताला, नल है पर पानी नहीं, रोड़ टूट गई तो पैं टूट ही गई, लैट नहीं आई तो नहीं आ रही, कोई सुनने वाला नहीं, कोई देखने वाला नहीं। फटी पैंट पहनकर भोट मांगने आना वाला आज ५ साल बाद पजेरो में भैटकर भोट मांग रहा है।

उत्तराखण्ड की जब मांग उठी थी तो हमारे यहां चुनाव में एक पार्टी वाले आते थे और कहते थे कि वोट दो, नोट दो और रहने के लिये गोठ दो, वे बेचारे आज भी वैसे ही है, उनकी सोच उन्हीं के दिमाग में कुलबुला रही है...जिन्दगी इस प्रदेश के लिये खपा कर आज बेगाने हो गये, हिल कौंसिल, उत्तरांचल, विकसित भारत में नया उत्तराखण्ड जैसी बरगलाने वाली बातें कर आन्दोलन को कमजोर करने वाले कुछ लोग या तो मुख्यमंत्री बन गये हैं या बनने की कतार में हैं।

उत्तराखण्ड का जनमान्स उद्वेलित तो है लेकिन समझ में बहीं आता कि इतनी प्रबुद्ध और समझदार जनता भोट देते समय क्यों गजबजा जाती है।  भाई मैं तो ठैरा अनपढ़ गंवार, जैशा ले समझ में आया लिख दिया हां भोट तो यूकेडी को ही ठैरा


विनोद सिंह गढ़िया

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,676
  • Karma: +21/-0
मैं यहाँ पर सिर्फ अपने विधान सभा क्षेत्र कपकोट के बारे में बताना चाहता हूँ। राज्य स्थापना के बाद अस्तित्व में आयी कपकोट विधान सभा क्षेत्र से उत्तराखंड के द्वितीय मुख्यमंत्री एवं वतर्मान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भगत सिंह कोश्यारी दो बार विधायक रहा चुके हैं लेकिन आज भी कपकोट  विधान सभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। यहाँ की समस्याएँ इस प्रकार हैं-

  • कपकोट क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत अभी तक नहीं सुधर सकी।
  • यहाँ महाविद्यालय खुला लेकिन आज भी यह महाविद्यालय का खुद का कोई परिसर नहीं है, इंटर कालेज असों के दो छोटे-छोटे  भवनों में यह महाविद्यालय संचालित हो रहा है।
  • यहाँ जगह-जगह स्कूल खुले हैं, लेकिन आज भी ये स्कूल १ या २ अध्यापकों के सहारे चल रहे हैं।
  • आज यहाँ के स्कूलों में  गणित, अंग्रेजी के अध्यापक नहीं हैं। यहाँ के स्कूलों में अंग्रेजी विषय पाठ्यक्रम में नहीं है क्योंकि पढ़ाने के लिए अध्यापक ही नहीं हैं। जैसे - राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोथिंग (कपकोट)
  • यहाँ अस्पताल खुले लेकिन डॉक्टर नहीं हैं।
  • आज तक किसी भी बेरोजगार को नौकरी नहीं मिली।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

This poems talks about development and corruption in uttarakhand.

उत्तराखंड में बेरोजगारी
रोजगार कार्यालयों के कमरे
बेरोजगारों के नामों से भरे
एक पद हेतु आवेदन हजार
नौकरी के लिए है मारामार
नियुक्ति के लिए धन चाहिए
धन देने के लिए माध्यम चाहिए
सरकारी ताकत हावी है
रिश्तेदारों की चाँदी है
आम आदमी को हक नहीं मिल रहा
सरकारी पहुँच वाला मौज कर रहा
उत्तराखंड बनने का यही नतीजा है
एक कुर्सी पर चाचा दूसरे पर भतीजा है
यहां तो नौकरी की उम्मीद है व्यर्थ
देवभूमि उत्तराखंड का यही है अर्थ।

महिपाल मनराल
सैणमानुर, अल्मोड़ा

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



Election photo of uttarakhand - Photo by Pushkar Dhami.



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



Pushkar Dhami-



Shakti kapoor at haldwani supporting BJP.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड : शराब बांटते रक्षा मोर्चा का प्रत्याशी गिरफ्तार
===============================

देहरादून के कैंट थाने के तहत हाथीबडकला क्षेत्र से पुलिस ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रत्याशी अमित सिंह को शराब बांटते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उन्हें बाद में थाने से ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाथीबडकला क्षेत्र में अमित सिंह के घर पर छापा मारा और वहां से शराब की कई बोतलें बरामद कीं। अमित सिंह अपने घर पर ही शराब बांट रहे थे।

पुलिस को देखते हुए अन्य लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। उत्तराखंड में किसी प्रत्याशी की यह पहली गिरफ्तारी है।


Read more at: http://khabar.ndtv.com/news/show/uttarakhand-polls-candidate-distributing-wine-arrested-17191&cp

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
B C Khanduri ke chunav kshetr main Shraab bantate B J P ke bhrashtaachari neta

Mahi Mehta

  • Guest

So today is the judgement day.... The fate will be fixed in ballet box.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Who will become next CM.. public of Uttarakhand will decide today..

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22