Uttarakhand > Development Issues - उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित मुद्दे !

Existence of Crow & other birds at stake in Pahad- पक्षियों का अस्तितव खतरे में

(1/3) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
 
Dosto,
 
I have just returned from devbhoomi Uttarakhand. My hometown comes in District Bageshwar and i visit twice in a year. I observed during my recent visit to my native place that existance of Crow, Sparrow and many other birds is at stake.
 
  मैंने अपने यात्रा के दौरान कही भी कोई कौवा नहीं देखा और न ही चील ! पिछले कुछ सालो में कौवे, गौरिया, चील आदि पक्षियों का पहाड़ो से विपुलत होने एक बहुत बड़ी चिंता का कारण है!   जैसे की स्थानीय लोग भी कहते है जब भी पहाड़ में कही भी कोई पूजा पाठ हो, कौवे या चील वहां पर जरुर मडराते थे, लेकिन आज येसा बिलकुल नहीं है ! कौवे बहुत ही कम दिखाई देते है ! मुझे तो एक भी कौवा कही भी नहीं दिखाई दिया !    क्या कारण हो सकता है, इन पक्षियों का पहाड़ से विपुलत होने का, आईये चर्चा करे इस विषय पर !    एम् एस मेहता

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:

This is really a serious matter. In my opinion, this could be due to global warming. 

Also might be that people are using many chemicals in fields these birds are getting victims of the same.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

मुझे याद है बचपन के वो दिन :-

 -  कौवे सन्देश वाहक के रूप में जाना जाता था ! अगर किसी के घर के आगे कौवा काऊ काऊ कर रहा हो तो लोग इसे किसी मेहमान के आने की सूचना मानते थे !

 -  या परदेश से बच्चे की चिट्टी पत्री

 -  मकर संग्राती त्यौहार तो कौवे के लिए विशेष है ! इस दिन उत्तराखंड के कुमाऊ इलाके में कौवे को विशेष रूप से आह्वान करके बुलाया जाता है !

काले कौवा काले .
घुघूत क मौवा खा ले !

लेकिन कौवों के इस दशा को देखकर मेरा मन निश्चित रूप से दुखी !

पहाडो में लोगो के पलायन के साथ -2 पशु पक्षी भी प्ल्याँ कर रहे है यह बहुत है गंभीर बात है !

आंखिर क्या कारण हो सकता है पक्षी भी वहां से पलायन कर रहे है ?

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:

This is quite true.


I think in great extent human interferance is responsible for the birds disappearing from pahad.  Climate change could be another reason behind this. I think efforts should be there to address this problem in time before life more dangerous for the birds.

One point i would like mention the changes have been quite of a sudden.

विनोद सिंह गढ़िया:
वास्तव में पक्षियों का अस्तित्व खतरे में है। हमें इनके संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। पक्षियों के बिना हमारा अस्तित्व भी एक दिन खतरे में पड़ सकता है क्योंकि इनके बिना हमारा पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित हो सकता है। पक्षियां हमारे लिए हानिकारक कीटों का भक्षण कर हमें उनसे बचाते हैं, हमारी फसल को भी वे हानिकारक कीटों से बचाते हैं। बहुत से पक्षियां जैसे चील, कौवे इत्यादि हमारे आस-पास पड़े मरे जीव-जन्तुवों का भक्षण कर हमें अनेकों बीमारियों से बचाते हैं। इस प्रकार वे हमारे इस तंत्र को चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

१० वर्ष पूर्व ही मैंने देखा कि हमारे गाँव-घरों में अनेकों प्रकार के पक्षियां होती थी, लेकिन आज इन पक्षियों में कुछ ही दिखाई दे रही हैं और वे भी बहुत कम संख्या में। हमारे गाँव-घरों की प्रमुख पक्षियां जैसे गौरैया,सिंटोले, कौवे इत्यादि की संख्या इतनी तेजी से घट रही है; हमें आज आश्चर्य हो रहा है कि वास्तव में ये कहाँ चले गए। शायद हमें मालूम नहीं कि ये आज अल्पसंख्यक हो चुके हैं, जिसका कारण खुद हम हैं।  आज हमने जंगल नष्ट कर दिए, हमारे घर अब सीमेंट से सपाट हो चुके हैं; आखिर पंछी अपना घोंसला बनाये तो कहाँ ? इसी प्रकार कई ऐसे कारण हैं जो खुद हमने पैदा किये हैं और इसका असर किसी दूसरे प्राणी को भी हो रहा है और वे आज अपने अस्तित्व को खोने जा रहे हैं। हमें खुद मालूम नहीं है कि इनके बिना हमारा जीवन प्रभावित हो सकता है?

हमें यदि अपने पारिस्थितिकी तंत्र को सुचारू रूप से चलाये रखना है तो हमें पक्षियों के अस्तित्व के बारे में सोचना होगा और इनके संरक्षण के लिए हमें स्वयं अपने स्तर से प्रभावी कदम उठाने होंगे।     

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version