Poll

 108 स्वास्थ्य सेवा कितनी कारगर है उत्तराखंड में ?

100 %
4 (12.9%)
75%
11 (35.5%)
50%
10 (32.3%)
25%
4 (12.9%)
Poor
2 (6.5%)

Total Members Voted: 31

Author Topic: How Effective 108 Service - 108 स्वास्थ्य सेवा कितनी कारगर है उत्तराखंड में?  (Read 10373 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
source- http://www.rashtriyasahara.com/NewsDetails.aspx?lNewsID=19550
देहरादून (एसएनबी)। आपात एम्बुलेंस सेवा 108 के वाहन ने एक मरीज को गढ़वाली कालोनी के अंधेरे में छोड़ दिया। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की जब उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। 108 नंबर को दोबारा सूचना देने के करीब एक घंटे बाद तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए स्थानीय निवासियों ने वहां जमकर हंगामा किया। बाद में घायल को पुलिस के वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि आपात सेवा 108 ऐसी व्यवस्था है जिसकी तारीफ की जाती है तथा प्रदेश में इसकी उपलब्धि के लिए बतौर स्वास्थ्य मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को श्रेय दिया जाता है। मुख्यमंत्री के लिए उनका चयन होने के बाद इस सेवा ने अपने नायब तोहफे से उनको नवाजा है। गौरतलब है कि 108 सेवा की तारीफ के साथ कई मौकों पर आलोचना भी हुई है। इसी प्रकार का एक और मामला बुधवार देर रात सामने आया। अज्ञात की सूचना पर 108 के एम्बुलेंस ने कहीं से एक घायल मरीज को उठाया। उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाए थाना रायपुर क्षेत्र में अंधेरी झाड़ी में फेंक दिया। फेंकने के बाद जैसे ही एम्बुलेंस आगे बढ़ी कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ी। उसने जब रूक कर देखा तो पता चला कि एक बेसुध आदमी पड़ा हुआ था। उसने तुरंत पुलिस तथा स्थानीय लोगों को सूचना दी। देखते-देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक बार फिर 108 नंबर को फोन किया। सूचना के एक घंटे बाद तक वहां एम्बुलेंस नहीं पहुंची। बाद में पुलिस के वाहन से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों ने वहां 108 नंबर की सेवा की इस कारतूत के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
 
 

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Uttarakhand seeks Guinness entry for number of mobile van births

Source : http://timesofindia.indiatimes.com/news/india/Uttarakhand-seeks-Guinness-entry-for-number-of-mobile-van-births/articleshow/5005871.cms

DEHRADUN: Claiming its mobile emergency health service a success, Uttarakhand government is planning to seek the state's entry into the 'Guinness 
Book of World Records' for having provided facilities for the birth of 784 children in moving vans during 16 months time.

"Birth of children inside mobile vans in such a large number is a world record and the state would soon send its claim to the Guinness Book of World Records in this regard," said Chief Minister Ramesh Pokhariyal Nishank.

"With the help of these vans, a total of 28905 women were admitted to the hospitals where they delivered babies during the period," said Nishank, who also holds the health ministry.

Considering the geographical conditions of the hill state where people especially women generally do not get appropriate and timely medical help, the 108 emergency mobile health services have proved very useful, Nishank said.

The service was launched by the state government in collaboration with Hyderabad based Emergency Medical and Research Institute, a private company, in 2008 to provide medical facilities in remote areas.

The Chief Minister said the response time of this service is very less and the mobile vans reach the needy persons in 8-10 minutes.

So far the 108 services have received 25,42,135 calls and of these 30,09902 were emergency ones. Besides, 90,890 people were also provided emergency facilities through the service, he added.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


No doubt this facility has proved instrumental in saving lifes of thousands of people in Uttarakhand. I would suggest Govt rather than pattting their back and seeking for this award, they should further improve the health services in remote areas.

Uttarakhand seeks Guinness entry for number of mobile van births

Source : http://timesofindia.indiatimes.com/news/india/Uttarakhand-seeks-Guinness-entry-for-number-of-mobile-van-births/articleshow/5005871.cms

DEHRADUN: Claiming its mobile emergency health service a success, Uttarakhand government is planning to seek the state's entry into the 'Guinness 
Book of World Records' for having provided facilities for the birth of 784 children in moving vans during 16 months time.

"Birth of children inside mobile vans in such a large number is a world record and the state would soon send its claim to the Guinness Book of World Records in this regard," said Chief Minister Ramesh Pokhariyal Nishank.

"With the help of these vans, a total of 28905 women were admitted to the hospitals where they delivered babies during the period," said Nishank, who also holds the health ministry.

Considering the geographical conditions of the hill state where people especially women generally do not get appropriate and timely medical help, the 108 emergency mobile health services have proved very useful, Nishank said.

The service was launched by the state government in collaboration with Hyderabad based Emergency Medical and Research Institute, a private company, in 2008 to provide medical facilities in remote areas.

The Chief Minister said the response time of this service is very less and the mobile vans reach the needy persons in 8-10 minutes.

So far the 108 services have received 25,42,135 calls and of these 30,09902 were emergency ones. Besides, 90,890 people were also provided emergency facilities through the service, he added.

dayal pandey/ दयाल पाण्डे

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 669
  • Karma: +4/-2
I thing it is not so big acheavement, 1000s womens give birth in Ambulance where Ambulances are available now this facility in Uttarakhand naturally it would be happen in Uttarakhand, beside this local Hospital Required basic facilities & Doctor, it will more effictive then 108.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Well said Dayal Ji.

See the actual health condition in rural areas.  there is no hospital.

Govt must focus on these areas. 

I thing it is not so big acheavement, 1000s womens give birth in Ambulance where Ambulances are available now this facility in Uttarakhand naturally it would be happen in Uttarakhand, beside this local Hospital Required basic facilities & Doctor, it will more effictive then 108.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Good news.
=========


भैसियाछाना में शुरू हो 108 आपातकालीन सेवा

अल्मोड़ा: जिले के विकास खण्ड भैसियाछाना में भी 108 आपातकालीन सेवा शुरू किए जाने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की है।

जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य रेवाधर पाण्डेय, सल्ला भारकोट के प्रधान कैलाश चन्द्र पांडे व क्षेत्रयुवक समिति के अध्यक्ष शिवमंगल पांडे ने कहा है कि क्षेत्र में 108 आपातकालीन सेवा नहीं होने से जनता को 50किमी. दूर बेरीनाग व 70किमी. दूर अल्मोड़ा जाना पड़ता है। जिससे आपातस्थिति में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेराघाट में भी वर्षो से रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद पर नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अब टिहरी बांध झील में भी नजर आएगी 108 बोट सेवा
============================

नई टिहरी,जागरण कार्यालय: यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दो-तीन माह के भीतर टिहरी बांध झील में आपातकालीन 108 बोट सेवा नजर आएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन से इसके लिए धनराशि भी मंजूर कर ली है।

शुक्रवार को जीएमवीएन विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में आपातकालीन सेवा 108 के उत्तराखंड के मुख्य कार्याधिकारी अनूप नौटियाल ने बताया कि उनकी टीम बांध झील में 108 बोट सेवा के सर्वेक्षण करने आई है। इस बोट के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने बताया कि आगामी मार्च तक इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बोट के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें सभी चिकित्सकीय उपकरण व गोताखोर मौजूद रहेंगे साथ ही प्रथम चरण में एक ही बोट को ट्रायल के तौर पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अगले माह तक आपातकालीन सेवा में जहां अब तक 108 वाहन शामिल थे वहीं 31 नये वाहनों जिनमें 24 सामान्य व 7 सूमो गाड़ियों को इस सेवा में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूमो वाहन को इसमें शामिल करने के पीछे यह मंशा है कि पहाड़ के कई संकरे मोटर मार्गो पर सेवा का सामान्य वाहन चलाने में दिक्कतें आ रही हैं इसलिए प्रयोग के तौर पर पहले 7 सूमो को इसमें शामिल किया जा रहा है। इस अवसर पर सेवा के मनीश टिंकू, डॉ. श्याम पटेल व रमेश तड़ियाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6974260.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
 अस्पताल में नहीं चलती एंबुलेंस में जन्में 2,400 बच्चे!     वीडियो     
 23 जून 2011
आईबीएन-7


उत्तराखंड में बच्चे  अस्पतालों में नहीं बल्कि एंबुलेंस में पैदा हो रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं  की हालत ये है कि राज्य में पिछले तीन सालों में करीब 2,400 बच्चों ने चलती एंबुलेंस में जन्म लिया है। इस बात पर शर्मिंदा होने के बजाए राज्य सरकार इसे विश्व रिकॉर्ड मानती है।

उत्तराखंड  की राजधानी देहरादून से करीब 25 किलोमीटर दूर पर एक गांव मौजूद है। इस  गांव में दूर-दूर तक अस्पताल तो क्या डिस्पेंसरी तक नहीं है। शहर से दूरी इतनी कि मुसीबत में अगर किसी तरह की मदद मंगाई भी जाए तो भी घंटों लग जाएं।

करीब दस महीने पहले इसी गांव की नइमा पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। तब नइमा गर्भवती थी। अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ और परिवारवालों के हाथ-पांव फूल गए। वजह दूर-दूर तक कोई डिस्पेंसरी तक नहीं थी। ऐसे में नइमा के देवर को फोन नंबर-108 याद आया।

नइमा के देवर ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया। नइमा को एंबुलेंस में डालकर परिवार के लोग अस्पताल की ओर भागे। नइमा अस्पताल पहुंचती इसके पहले  ही उसने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। नइमा का बच्चा अब दस महीने का है। नइमा और उसका बच्चा खुशकिस्मत था कि दोनों बच गए। लेकिन चलती एंबुलेंस में पैदा होने की वजह से इस बच्चे की पीठ की नसें दबी रह गईं।  डॉक्टरों के मुताबिक इसका ईलाज बेहद मुश्किल है। डॉक्टरों की माने तो नाभी की नसें ठीक से नहीं काटे जाने की वजह से अब इस बच्चे की जान पर बन आई है।

सिर्फ नइमा ही नहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाली करीब-करीब सभी महिलाओं के साथ ऐसी ही मुश्किल है। महमूदा भी उनमें से एक है। महमूदा की इस बच्ची ने डेढ़ साल पहले चलती  एंबुलेंस में जन्म लिया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महमूदा और नइमा की  तरह उत्तराखंड में पिछले तीन सालों में 2,400 बच्चों ने चलती एंबुलेंस में जन्म लिया है।

दरअसल  उतराखंड के 13 जिलों में 16,000 गांव हैं। यहां दूर-दूर तक अस्पतालों का  नामोनिशान नहीं है। पहाड़ी इलाका होने की वजह से अस्पताल पहुंचने में ही  घंटों वक्त लग जाता है। इनमें से नौ जिलों की तो हालत और भी खराब हैं क्योंकि ये सभी 9 जिला पहाड़ी इलाकों में आते हैं। यहां रहने वाले लोगों के लिए सहारा अस्पताल नहीं बल्कि 108 नंबर का ये एंबुलेंस है।

108 नंबर के  कंट्रोल रूम में हर 5 सेकेंड में एक कॉल आती है। हर पांच मिनट में एक  इमरजेंसी कॉल आती है और हर 12 मिनट में आने वाली कॉल प्रसूति यानि गर्भ से संबंधित होती है। और हर 12 घंटे में उतराखंड में एक बच्चा एंबुलेंस में  जन्म लेता है।

देवों की इस भूमि में मांए चलती एंबुलेंस में बच्चों को जन्म देने पर मजबूर हैं। 108 नंबर के संचालकों का दावा है कि उनकी एंबुलेंस सेवा एक चलता फिरता  मिनी अस्पताल है जिसमें चिकित्सा की सारी सुविधाएं मौजूद हैं और ये सेवा उत्तराखंड के करीब-करीब हर गांव में पहुंच चुकी है। 
 
http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=31710

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा

  • Sr. Member
  • ****
  • Posts: 353
  • Karma: +2/-0

Health services in Uttarakhand very poor. However, it has been Uttarakhand Govt talking high about their 108 Ambulance Service.

Ambulance are only for carrying the injured or sick people to the hospital but condition of hospital in Uttarakhand is very bad.

There is no hospitals in rural areas where so ever there are hospital in District that too wanting of basic facility. No Doctor wants to be posted in hill areas.


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Health services are very-2 poor in Hills of Uttarakhand. Govt has never taken any concrete step towards improving the health services.

I think 108 Ambulance service is not sufficient to meet the all the medical requirement. The biggest problem is shortage of Doctors & infrastructure.

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22