Uttarakhand > Development Issues - उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित मुद्दे !

How To Save Forests? - कैसे बचाई जा सकती है वनसम्पदा?

(1/28) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

दोस्तो,

उत्तराखंड के वन सम्पदा को वहुत खतरा है हर साल जंगल मे लगनी वाली आग से वन सम्पदा को बहुत नुकसान होता है. इसके अलावा जिस दंग से जंगल कट रहे है यह चिंता का विषय है.


Let us discuss how safe the forest.


M  S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
दावाग्नि की चपेट में सोमेश्वरMay 02, 11:56 pm

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर क्षेत्र के अधिकांश जंगल आजकल दावाग्नि की चपेट में है। जिससे पूरे क्षेत्र में गहरी धुंध छाई हुई है एवं पेयजल योजनाओं का पानी प्रदूषित हो रहा है। क्षेत्र के अनेक पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान व जल निगम से पेजयल टैकों की सफाई करने व कीटनाशकों का प्रयोग करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की अधिकांश पेयजल योजनाओं के मूल जंगलों में ही है तथा जंगलों में आग लगने एवं आधी तूफान के कारण इनका पानी भी बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। पेयजल महकमा टंकियों की सफाई के मामले में सदैव उदासीन बना रहता है। फलस्वरूप क्षेत्रवासियों में जल निगम व जल संस्थान की कार्य प्रणाली के प्रति काफी रोष व्याप्त है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
 धू कर जल रहा कार्बेट पार्कMay 03, 01:17 am

रामनगर (नैनीताल)। भीषण गर्मी के चलते कार्बेट पार्क भी आग की चपेट में है। पार्क के लगभग प्रत्येक हिस्से में भयंकर आग लगी हुई है। आग की 38 घटनाओं में अब तक पार्क का 58 हेक्टेयर जंगल राख हो चुका है। बिनसर में भी दस हेक्टेयर जंगल जल चुका है। आग की घटनाओं को देखते हुए पार्क प्रशासन ने रात्रि विश्राम के तात्कालिक आरक्षण पर रोक लगा दी है। इससे पर्यटक खासे मायूस हो रहे है।

बारिश न होने से तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। इससे जंगल सूख कर बारूद के ढेर में तब्दील हो चुके है। यही कारण है कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल भी धधक रहे है। पार्क के ढिकाला रेज को छोड़कर लगभग सभी हिस्सों में आग लगी हुई है। सीटीआर के रामनगर क्षेत्र के सर्पदुली रेज में आग की चार घटनाओं में 4.50 हेक्टेयर, बिजरानी रेज में चार घटनाओं में 7.25, ढेला रेज में तीन मामलों में 2.50, झिरना में दो घटना में 4.25 तथा कालागढ़ रेज में आग की घटनाओं में 3.50 हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो गया है।

सीटीआर के कालागढ़ क्षेत्र के सोनानदी रेज में सात घटनाओं में 8.80 हेक्टेयर, अदनाला रेज में चार घटनाओं में 14, मंदाल रेज में दो घटनाओं में 2.50, प्लेन रेज में दो घटनाओं में 2.50 तथा मैदावन रेज में दो घटनाओं में नौ हेक्टेयर जंगल जल गया है। बिनसर में चार घटनाओं में दस हेक्टेयर जंगल जल चुका है। बिनसर क्षेत्र के ही सिविल वन क्षेत्र में हुई दो घटनाओं में चार हेक्टेयर जंगल जल चुका है। उधर कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने आग बुझाने के लिये कर्मचारियों के अलावा फायर वाचर व ईको ग्राम विकास समिति के सदस्यों को लगाया है। आग बुझाने में उपकरणों की कमी कर्मचारियों के आड़े आ रही है।

आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पार्क प्रशासन ने वन विश्राम गृहों के तात्कालिक आरक्षण पर दो दिनों से रोक लगा रखी है। इसके चलते कई पर्यटकों को मायूस लौटना पड़ रहा है। पार्क प्रशासन के मुताबिक अग्रिम आरक्षण वाले पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है। दिवसीय भ्रमण भी जारी है। सीटीआर के निदेशक राजीव भरतरी ने बताया कि आग की घटनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंच कर काबू किया जा रहा है। तेड़िया की ओर से आग ढिकाला में प्रवेश कर रही थी तो उसे रोक लिया गया है। उन्होंने माना कि उपकरणों व आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को आग बुझाने में लगाया गया है। इस वजह से तात्कालिक आरक्षण बंद कर दिया गया है।

- इनसेट -

2005 में भी लग चुकी है भयंकर आग

रामनगर। काबेट टाइगर रिजर्व के रामनगर, कालागढ़ एवं बिनसर क्षेत्र में वर्ष 2005 में भी भयंकर आग लग चुकी है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005 में सीटीआर के रामनगर क्षेत्र में 30 मामलों में 66.75 हेक्टेयर, कालागढ़ क्षेत्र में 12 मामलों में 94 हेक्टेयर तथा बिनसर में 12 मामलों में 217 हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो गया था। 2006 एवं 2007 में बिनसर में तो एक भी मामले प्रकाश में नहीं आये जबकि कालागढ़ व रामनगर क्षेत्र में छिटपुट घटनायें हुई।

Risky Pathak:
Mehta Jee Kal Hi Meri ghar Baat Hui Hai.. Pahaado Me Jungle Dhhoo Dhhoo Kar Jal rhe Hai.....

Vishay Bahot Hi ChintaJanak Hai.. ???

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
I also talked to my younger brother a day before he had then gone to put off the fire in jungle. The situation all over the UK is very grave now a days.

This is basically pine trees leaves are falling now-a-days in summar and it catch the fire immediately. Due to this other plants in the jungle catch fire.





--- Quote from: Himanshu Pathak on May 03, 2008, 10:52:29 AM ---Mehta Jee Kal Hi Meri ghar Baat Hui Hai.. Pahaado Me Jungle Dhhoo Dhhoo Kar Jal rhe Hai.....

Vishay Bahot Hi ChintaJanak Hai.. ???

--- End quote ---

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version