Author Topic: Major Development News Of Uttarakhand - उत्तराखंड के विकास की प्रमुख खबरे  (Read 102877 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
अब विकासनगर की बदलेगी तस्वीर


Sep 16, 02:16 am


देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने कहा कि पिछले ढाई वर्षो से उपेक्षित विकासनगर विधानसभा की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। श्री रावत ने कहा नए विधायक की अगुवाई में सरकार का पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।

श्री रावत विकासनगर के नवनिर्वाचित विधायक कुलदीप कुमार के स्वागत में प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे मिशन-2012 की तैयारियों में अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इस जीत ने यह बता दिया है कि जनता कांग्रेस के बहकावे में अब नही आने वाली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक सूबे की जनता की उम्मीदों पर सदैव खरे उतरेंगे। प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि जीत ने यह बता दिया है कि जनता पार्टी के साथ है। महामंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पार्टी की सकारात्मक नीतियों और कार्यकर्ताओं के उत्साह ने विजयी बनाया। विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि जनता से सीधा संवाद स्थापित उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अजय भट्ट ने किया। इस मौके पर विधायक राजकुमार, ओमवीर सिंह अजेंद्र अजय, सुशीला बलोनी आदि उपस्थित थे।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5792880.html

Risky Pathak

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,502
  • Karma: +51/-0
उत्तराखंड समेत दस नए एनआईटी खुलेंगे

नई दिल्ली, एजेंसी: सरकार ने गुरुवार को दस नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की स्थापना को मंजूरी दे दी। इनमें से छह संस्थान पूर्वोत्तर राज्यों में स्थापित किए जाएंगे ताकि वहां गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। नए एनआईटी मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा, दिल्ली, पुडुचेरी और उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे। फिलहाल देश में 20 एनआईटी हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के बाद एनआईटी को दूसरा सबसे बेहतर इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बाद में संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा, नए एनआईटी में शैक्षणिक सत्र 2010-11 में दाखिला शुरू होगा। इन संस्थानों की स्थापना पर कुल 2600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


Hope NIT will open in hills only

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
धारचूला में शीघ्र शुरू होगी 108 एम्बुलेंस सेवा


Sep 22, 11:14 pm

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में 108 सेवा को एक वर्ष पूरा हो गया है। एक वर्ष पूरा होने पर मंगलवार को सेवा की समीक्षा की गयी और जनपद के कनालीछीना, ओगला और धारचूला में इस सेवा को शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी एनएस नेगी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में 108 सेवा के प्रभारी डा.सुरेन्द्र ने बताया कि जिले में एक वर्ष के दौरान 108 एम्बुलेंस सेवा को 8672 कॉल प्राप्त हुई। इसमें 5794 आपातकालीन कॉलों पर आवश्यक कार्रवाई की गयी।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5810758.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

बागेश्वर को दो माह में मिलेंगे पांच नए मोबाइल टावर


Sep 26, 10:13 pm


जागरण कार्यालय,बागेश्वर

भारत संचार निगम लि. के महाप्रबंधक राना अशोक कुमार ने कहा कि बागेश्वर जिले में दो माह के भीतर 5 नए मोबाइल टावर कार्य प्रारम्भ कर देंगे। साथ ही चम्पावत व पिथौरागढ़ में शीघ्र थ्री जी सेवा प्रारम्भ कर दी जाएगी।

श्री अशोक बागेश्वर में थ्री जी सेवा प्रारम्भ करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनपद के सूपी, सोराग, महरूड़ी, कराला-महर, चौड़ास्थल में बने मोबाइल टावर दो माह के भीतर प्रारम्भ कर दिए जाएंगे। थ्री जी सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि थ्री जी मोबाइल सेट वाला कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकता है। फिलहाल यह सेवा मात्र बागेश्वर शहर में प्रारम्भ की जा रही है व चम्पावत व पिथौरागढ़ में इसे अगले माह तक प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण में इसे तहसीलों में लागू किया जाएगा। बताया कि बीएसएनएल प्रत्येक गांव तक अपनी सेवा पहुंचाने व ग्राहकों को हरसंभव सहायता देने के लिए गम्भीर प्रयास कर रहा है तथा मात्र लाभ ही नहीं बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखकर गांवों में भी सेवा प्रदान कर रहा है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5820876.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड की राजधानी हो पर्वतीय क्षेत्र में


Sep 28, 09:46 pm

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक कि उत्तराखंड की राजधानी पर्वतीय क्षेत्र में न हो।

प्रखंड एकेश्वर के पाटीसैण, नौगांवखाल, जणदा देवी, एकेश्वर, ग्वाड़ी, सेड़ियाखाल सहित विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान सतपाल महाराज ने यह बात कही। उन्होंने जनता की उम्मीदों का खरा उतरने का आश्वासन देते हुए कहा कि संसद सत्र के दौरान वे स्थाई राजधानी, पेयजल, पर्वतीय क्षेत्रों में रेल मार्ग, हिमालयन हाईवे, पर्वतीय विकास प्राधिकरण की स्थापना जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे।

 प्रदेश सरकार पर केंद्र की ओर से मिलने वाले अनुदान के दुरूपयोग करने का उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अनुभवहीनता के चलते विकास के नाम पर केंद्र की ओर से अवमुक्त करोड़ों की धनराशि लैप्स हो रही है व सरकार केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगा रही है।

सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के पांचों सांसदों के दबाव में केंद्र प्रदेश सरकार को विकास के लिए करोड़ों की धनराशि अवमुक्त कर रही है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री अमृता रावत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, ब्लाक अध्यक्ष मनवर सिंह, जिला प्रवक्ता प्रवेश रावत, पूर्व प्रमुख जसपाल सिंह, मनमोहन सिंह, रामपाल सिंह, लक्ष्मण भंडारी सहित कई अन्य मौजूद थे।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5824554.html

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Uttarakhand gets Bharat Nirman Award
« Reply #355 on: September 29, 2009, 09:58:28 AM »
Source : http://www.organiser.org/dynamic/modules.php?name=Content&pa=showpage&pid=311&page=16

Uttarakhand has been conferred the ‘Bharat Nirman Award’ for its outstanding performance in the field of education and health over the last seven years. The State also received this award for its endeavour to provide shelter to the underprivileged. The award was presented to Chief Minister Dr Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ by Union Finance Minister Pranab Mukherjee at 7th State of the States Conclave hosted by India Today Group in the national capital on September 14.

Receiving the award Dr Nishank laid emphasis on the nationalisation of education and said that the need was to chalk out a single education policy for the entire country. He said the syllabus should teach not only the culture and history of the country, but also respect for the nation. He also advocated enhancing the quality of teachers. "Private educational institutions are welcome provided they take up education as a mission," he said. Dr Nishank said Hindi ought to be given due importance and work done towards its development.

Dr Nishank said the Central Government should also take in consideration the mobile population that visited the state in large number and used the infrastructure, while providing funds to the state. He pointed out that about five to six crore tourists and pilgrims visit the state every year. The Chief Minister said the green revolution should be extended to the arid areas.



Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
राज्य की प्रगति के लिए एकजुट होने की अपील


Oct 02, 01:43 am

देहरादून। मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य के विकास के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप होगा।

श्री निशंक ने कहा कि राज्य का गठन प्रदेशवासियों की भावनाओं से जुड़ा है। ऐतिहासिक उत्तराखंड आंदोलन पूरी तरह स्वत: स्फूर्त रहा। उत्तराखंड को शहीदों एवं आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप बनाया जाएगा। उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने में प्रदेशवासियों को सहयोग देना होगा। वर्तमान समय राज्य निर्माण का है। सरकार इस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है। ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ लोगों को पूरा सम्मान दिया जाएगा, जबकि भ्रष्ट सरकारी सेवक को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों में विकास की अवधारणा बन रही है। विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 2020 को आधार बनाकर सामूहिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता होगी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5831939.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
पहाड़ में भी चढ़ सकती है रेल


Oct 06, 10:33 pm


रुड़की (हरिद्वार)। आईआईटी वैज्ञानिक के अलाइनमेंट पर सरकार गौर करे तो उत्तराखंड के पहाड़ों में भी सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है। हालांकि इस पर आने वाले भारी भरकम खर्च को देखते हुए सरकार ने अभी तक इसे हरी झंडी नहीं दी है।

आईआईटी के सिविल विभाग के वैज्ञानिक डा. कमल जैन ने बताया कि पहाड़ पर रेल चढ़ाने को उन्होंने 1998 में एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी। इस पर वह अभी भी स्थलीय अध्ययन जारी रखे हुए हैं। इसमें उन्होंने कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का ऐसा अलाइनमेंट किया है, जहां से चाइना बार्डर तक पहुंचा जा सकता है। रेलवे लाइन के ऊपर व नीचे के तमाम क्षेत्रों से संपर्क सड़कें भी निकाली जा सकती हैं। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक की संबंधित सर्वे रिपोर्ट 'रीकोनाइसेंस सर्वे आफ न्यू रेलवे लाइन फ्राम ऋषिकेश टू कर्णप्रयाग' पर सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है। इसके लिए उन्होंने करीब 2500 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। सर्वे के तहत आठ स्टेशन निर्धारित किए गये हैं। इसमें मुनिकीरेती, शिवपुरी, मंजिल गांव, गुरसाली, रुद्रप्रयाग, कीर्तिनगर, श्रीनगर व गौचर शामिल हैं। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक की रेलवे लाइन की दूरी 129 किमी निर्धारित की गई है। इसमें टनल की लंबाई 43 किमी रखी गई है। इसके साथ ही छह मेजर ब्रिज सहित 126 ब्रिज रखे गए हैं। इसमें सबसे अधिक 831 मीटर लंबा ब्रिज होगा। कर्णप्रयाग से चाइना बार्डर की दूरी करीब सौ किमी है। यह पठानकोट से जोगिन्दर नगर के बीच नैरोगेज रेलवे लाइन की तरह पूरे उत्तराखंड के एक बड़े भूभाग को जोड़ने में सहायक होगी। वैज्ञानिक डा. कमल कुमार जैन ने बताया कि इस रेलवे लाइन के सर्वे के बारे में केंद्रीय रेलवे बोर्ड से कई बार बातचीत हो चुकी है। पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सतपाल महाराज ने अपने कार्यकाल में इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का प्रयास किया था, लेकिन भारी भरकम खर्च के चलते इस परियोजना का मंजूरी नहीं मिली। अब फिर केन्द्रीय रेलवे बोर्ड से इस संबंध में वार्तालाप हो रहा है। इसमें जल्द ही उनकी रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5844218.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ पांच छोटे राज्यों में शामिल

उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ पांच छोटे राज्यों में शुमार हो गया है। यही नहीं स्वास्थ्य, शिक्षा और न्यायिक प्रशासन वर्गो में भी सूबे को प्रथम चार राज्यों में शामिल किया गया है। दिल्ली में एक मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित डायमंड स्टेट अवाडर््स कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस आशय से संबंधित पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. निशंक ने कहा कि केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों से ही देश का विकास संभव हैं। राज्यों के विकास के लिए केंद्र को बिना भेदभाव के आवश्यक वित्ताीय सहायता देनी चाहिए। श्री निशंक ने कहा कि सरकार सूबे के 65 प्रतिशत हिस्से को वनाच्छादित बनाने के लिए कटिबद्ध है पर वन अधिनियम से विकास कार्य प्रभावित हो रहें हैं। उन्होंने केंद्र से इसकी क्षतिपूर्ति का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामरिक दृष्टि से चीन और नेपाल से सटे होने के कारण केंद्र को चीन की तर्ज पर राज्य के सीमावर्ती विकास की अवस्थापना विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। श्री निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सूबे की पहचान तेजी से विकास कर रहे राज्यों में के रूप में हो रही है। उन्होंने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आयुर्वेद विवि की शीघ्र स्थापना इस दिशा में एक ठोस पहल है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5852190.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर समस्याएं भी सुनीं

 Oct 10, 10:02 pm

अल्मोड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन राम आर्या ने विकास खण्ड ताड़ीखेत के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने रानीखेत में जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने ताड़ीखेत विकास खण्ड के ग्राम सूरी, गड़स्यारी व काकड़ीघाट का भ्रमण कर ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। श्री आर्या ने ग्राम सूरी में पेयजल टैंक के निर्माण के लिए 50 हजार एवं नौगांव अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में रास्ता निर्माण के लिए 40 हजार रुपए देने की घोषणा की।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5854232.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22