Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

उत्तराखंड मूल के निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म "मिस टनकपुर हाज़िर हो" -26 Jun 15

<< < (3/6) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
बीबीसी हिंदी की ख़बर पर फ़िल्म - BBC हिंदी
'मिस टनकपुर' के निर्देशक विनोद कापड़ी को राजकुमार हिरानी ने फ़िल्में बनाने को कहा था.
m.bbc.com

    Vinod Kapri India
     

    BBC HINDI thanks again.
    सही मायनों में आपकी खबर से ही मुझे "मिस टनकपुर हाजिर हो" बनाने की प्रेरणा मिली।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
बीबीसी हिंदी की ख़बर पर फ़िल्म

इन दिनों फ़िल्म 'मिस टनकपुर हाज़िर हो' ने खासी चर्चा बटोर रखी है. भारत में एक भैंस के साथ हुए यौनाचार के मामले पर इसकी पटकथा लिखी गई है.

इस फ़िल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी ने बताया कि इस विषय पर फ़िल्म बनाने का विचार उन्हें बीबीसी हिंदी से मिला.

वो कहते हैं, "मैं बीबीसी हिंदी को शुक्रिया कहूँगा, क्योंकि बीबीसी पर प्रकाशित एक ख़बर को पढ़कर, मैं उसकी खोजबीन में लग गया और पूरा मामला जानने के बाद सोचा कि इस विषय पर फ़िल्म बनाई जा सकती है."

टीवी पत्रकार रह चुके विनोद कापड़ी ने बताया कि इस फ़िल्म को पर्दे पर उतारने में ख़ासी दिक्कतें आई.

वे कहते हैं, "कहानी लिखना आसान है लेकिन फ़िल्म बनाने के लिए पैसे जुटाने में काफ़ी मुश्किलें आती हैं और फ़िल्म जैसे-तैसे बन भी जाए तो उसे थिएटर तक ले जाना और प्रमोशन करना और भी मुश्किल है."

वैसे विनोद के लिए ये पहली फ़िल्म नहीं है और वो अपनी शॉर्ट फ़िल्म 'कान्ट टेक दिस शिट एनिमोर' के लिए इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं.
'हिरानी की नसीहत

विनोद कहते हैं कि उनके फ़िल्मकार बनने के पीछे निर्देशक राजकुमार हिरानी की नसीहत का बड़ा हाथ है.

विनोद की अन्ना हज़ारे पर बनाई एक डॉक्यूमेट्री को राजकुमार हिरानी ने देखा था. उन्होंने विनोद को फ़ोन कर के बधाई दी और कहा, "तुम्हें तो बॉलीवुड में होना चाहिए, न्यूज़ चैनल में क्या कर रहे हो."

हिरानी की इस नसीहत के बाद विनोद ने इस ओर गंभीरता से सोचना शुरू किया और नतीजा सामने है.
कास्ट

इस फ़िल्म के पोस्टर में एक भैंस दिखती है जो फ़िल्म की केंद्रीय भूमिका में है.

भैंस के साथ शूटिंग में काफ़ी दिक्कते पेश आईं, "भैंस को काबू करने के लिए कोई इंस्ट्रक्टर नहीं होता, वो अपने मालिक की ही सुनती है. काफ़ी मशक्कत और रिसर्च के बाद हमें एक भैंस मिली. उसके साथ हमने उसके मालिक को भी फ़िल्म में काम दिया. पुलिस की वर्दी पहना कर भैंस के साथ उसे रखा."

बाकी किरदारों में अनु कपूर भैंस के मालिक, अोम पुरी थाना प्रभारी और रवि किशन और राहुल बग्गा जैसे अभिनेता मौजूद हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

http://m.bbc.com/hindi/entertainment/2015/06/150611_miss_tanakpur_bbc_based_ssm

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Firoz Zaidi
 

भैंस की कहानी पर कैसे बनी मिस टनकपुर जैसी शानदार फिल्म ( प्रोमो देखने के बाद मेरा अभी से दावा है..हकीकत सब देखेंगे 26 जून को) और कैसे राजू हिरानी ने बॉलीवुड के लिए 'हीरा' ढूंढ लिया..सिर्फ एक राय से कैसे फिल्मकार बन बैठे माननीय कापड़ी जी..पढ़िए बीबीसी को..जहां से फिल्म बनाने के लिए आइडिया आया,... हमारे डायरेक्टर साहब को । Vinod Kapri India Foxstar

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:




Scene from Miss Tanakpur Hazir ho.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Firoz Zaidi
 

ये तो कहना ही पड़ेगा... हर एक फ्रेंड ज़रूरी होता है Ravi Kant Mittal सर के दोस्त की वजह से ‪#‎misstanakapur‬ ना सिर्फ आगे बढ़ी बल्कि Foxstar Studios जैसी कंपनी ने फिल्म को हाथो हाथ ले लिया...अब आगे-आगे देखिए होता है क्या.. Anurag Kashyap और राजू हिरानी जैसे दमदार लोगों ने फिल्म को पास कर दिया है.. अब जनता की बारी है.. 26 जून को उसकी भी मुहर लग जाएगी..फिर हमारे Vinod Kapri India सर वापस न्यूज़ में नहीं आएंगे..इसमें दुख और खुशी दोनों का एहसास है..सर भी कहेंगे..बम-बम-बम बंबई हमको जम गई। जय हो।।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version