Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

उत्तराखंड मूल के निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म "मिस टनकपुर हाज़िर हो" -26 Jun 15

<< < (5/6) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Ths is an eye opening film. Hope everybody you will definitely watch this film.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Vinod Kapri India 

कुछ इंसान बहुत बड़े होते हैं। और कुछ महान होते हैं।
राजू हिरानी उनमें से एक है। कल मेरे साथ जो हुआ , वो अविश्वसनीय है !!!
राजू सर दो हफ़्ते के लिए भारत से बाहर हैं और ‪#‎MissTanakpur‬ के रिलीज से ठीक पहले उन्होंने एक वीडियो मैसेज भेजा है What's app के ज़रिए !! फिल्म के समर्थन में !!!
सच कहूँ ..इस वीडियो को पहली बार देखते हुए मेरे आँसू निकल पड़े। यक़ीन नहीं होता कि कोई इतना out of the way जाकर ऐसा करेगा..ख़ासतौर पर वीडियो भेजेगा !!! मुझे बताया गया है कि राजू जी ने आज तक किसी फिल्म के लिए ऐसा नहीं किया है।
एक महान फ़िल्मकार के इस प्यार के लिए मैं निशब्द हूँ।
Love you so so so much SIR !!!

Pls watch film on 26th June.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Today is the release Date of Miss Tanakpur Hazir ho.


Best wishes to Vinod Kapri ji.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Miss Tanakpur Haazir Ho: Making sense of the bizarre
 Set in what we casually call the cow belt of the country, a village headman accuses a young boy of *ually assaulting his buffalo, who has just won an animal fashion contest in the village fare. Picked from the crime pages of the vernacular dailies, debutant Vinod Kapri has come up with a social satire that is more ribald than refined. On the surface it seems like Kapri has a fascination for faecal matter but as we culture it, it turns out to be a scatological comment on the putrid thought process, the misogyny that pervades our socio-political system and the callousness of the judicial process at the ground level.

Kapri has an astute observation of the place and the people he is talking about. The colour is not limited to the hair of a corrupt police man. It is there in the dialect and the dialectics of the narrative and Kapri has picked a cast that imbibes the turn of phrase with all its risqué possibilities but don’t let the crudeness come in the way of the mechanics of satire.

Those who are familiar with the tradition of satire in Hindi literature can inhale the scent of the writing of Kashinath Singh, Manohar Shyam Joshi, K.P. Saxena and Sir Lal Shukla in the morbid humour that Kapri has conjured up. The buffalo becomes a metaphor for the state of women in the hinterland where deep-seated patriarchy sees them only as an object. For most men in the film Miss Tanakpur is just a machine which delivers 20 litres of milk in a day. When she gets hurt she is put on sale. Maya’s state is not too different from her. In fact the film shows that it is easier for the animal to break free than the woman.

Annu Kapoor is once again in form as the over-the-top aging Pradhan Sualal who has not been able to satisfy his young wife Maya (Hrishitaa Bhatt). A local village boy Arjun (Rahul Bagga) understands the emotional and physical needs of Maya but when Sualal comes to know about the relation, he decides to humiliate Arjun and his family with the help of his henchman Bhima (Ravi Kishan) and the village priest Shukla (Sanjay Mishra). As expected the law also develops week knees in front of money power and the cop (Om Puri) constructs a false case against Arjun. In the beginning it seems a like an exaggerated version of single column story, ballooned by some desi gags, but as the narrative takes shape the sinister designs behind the comic front generate an uneasy feeling.

From religious manipulation to gender politics to caste dominance, it reminds of the bizarre forms unbridled power can take. And Arjun’s parents and grandmother reflect the helplessness in face of this brute collation of political and money power without getting melodramatic.

Its dystopic feel reminds of Manish Jha’s “Matrubhumi”.

Unlike Jha, Kapri, who comes from a journalistic background, has picked from rich sources, but he has not been able to weave the influences into a cogent whole. Of and on it seems the narrative takes a detour to satisfy the Bhimas and the Sualals and their wannabe followers in the audience. Every now and then you feel that he is getting carried away and is falling into a claptrap or the rancid pit he is making fun of but then as things threaten to go bawdy, Kapri changes track. As his humour starts acquiring darker shades, the film develops an edge that cuts through the conscience and the shock value no longer remains superficial. And after a point one tends to agree with Annu Kapoor’s punchline. Don’t take it otherwise!

http://www.thehindu.com/features/cinema/cinema-reviews/miss-tanakpur-haazir-ho-making-sense-of-the-bizarre/article7358155.ece

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

टनकपुर की गाड़ी चल पड़ी
Posted On June - 27 - 2015
शूटिंग से पहले/मिस टनकपुर हाजिर हो

केवल तिवारी
पत्रकार से फिल्मकार बने विनाेद कापड़ी ने मिस टनकपुर हाजिर हो बनाने के संबंध में अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि काफी कुछ तैयारी होने के बाद एक दिन फोन आया। विनय तिवारी जी का। शायद 20-21 सितंबर होगी। मुंबई जाने से सिर्फ़ 10 दिन पहले। विनोद ने बताया कि विनय जी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। लखनऊ के रहने वाले जिंदादिल इंसान। इससे बडा ज़िंदादिल कोई क्या होगा जो एक बिलकुल नए डायरेक्टर पर 5 करोड़ दाँव पर लगाने को तैयार हो जाए। और वो भी उन हालात में, जब उनकी 10 करोड़ से भी ज़्यादा की लागत से बनी पहली फ़िल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ रिलीज ना हो पाई हो। पर ज़िद और जुनून के पक्के थे विनय जी। वो अकसर बोलते भी थे कि “मैं मुंबई फ़िल्म बनाने आया था और फ़िल्म बना कर ही लखनऊ जाऊँगा। मुझे भी अपने दोस्तों और परिवार को जवाब देना है। मिस टनकपुर मैं सिर्फ़ आपके जुनून और फ़िल्म की कहानी की वजह से बना रहा हूँ। कमाल की हिम्मत है यार। क्या भरोसा है यार। मैने मन ही मन सोचा।

एक ट्रेनी पर इतना भरोसा
अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहते हैं, एक ट्रेनी डायरेक्टर पर 5 करोड़ का दाँव! इतना ही नहीं उन्होंने बतौर डायरेक्टर एक सम्मानजनक फ़ीस का भी ऑफ़र दिया। और कांट्रेक्ट तैयार करवा दिया। पर मैने उनसे स्पष्ट कह दिया कि सब कुछ मंज़ूर है लेकिन फ़ीस बिलकुल भी नहीं। ये क्या कम बड़ी बात है कि आप एक बिलकुल नौसिखिए से फ़िल्म करवा रहे हैं। वो बहुत ज़िद करते रहे तो मैने बस इतना कहा कि जो आपने मेरे लिए सोचा है, वो फ़िल्म में लगा दीजिए। सच कहूँ मेरे लिए तब भी और आज भी ये बहुत बड़ी बात थी कि जो इंसान खुद पहली फ़िल्म की वजह से तीन साल से परेशान रहा हो वो बिलकुल नए डायरेक्टर पर भरोसा कर रहा हो।
ख़ैर शूटिंग शुरू होने से क़रीब 35 दिन पहले इन्हीं विनय जी का फोन आया कि यार विनोद जी, मोहल्ला अस्सी का कुछ हो नहीं पाया अब तक, सीरियल में सारा पैसा लग गया है। टनकपुर के लिए पैसा है तो सही, पर बहुत कम रह गया है। 5 में से मैं फ़िलहाल आधा ही कर पाऊँगा। शूटिंग 25 अक्टूबर से नहीं हो पाएगी। क्या आप तीन चार महीने शूटिंग टाल नहीं सकते ?? तब तक कुछ इंतज़ाम हो जाएगा। सुनते ही मैं सन्न रह गया। पर मैं जानता था कि विनय जी जो भी बोल रहे हैं बिलकुल सही बोल रहे हैं। वो वाक़ई हालात में फँस गए थे।
कुछ देर मैं सन्नाटे में रहा। फिर सारे दोस्तों, जानने वालों को फोन खड़खड़ाना शुरू किया। सारी बात बताई कि फ़िल्म कहाँ तक पहुँच गई है? ज़्यादातर ने कन्नी काट ली। बात भी सही थी। इतने कम वक़्त में इतनी बड़ी रक़म कोई कैसे लगा सकता था। कुछ ने इच्छा ज़ाहिर की। फ़िल्म की कहानी सुनी। पर रक़म बहुत बड़ी थी। सबसे पहले दिल्ली के गौरव गुप्ता से मिला। उनका अपना अच्छा काम है। वो बोले कि वो और उनका परिवार फ़िल्मों के सख़्त ख़िलाफ़ है पर आपकी और कहानी की नियत देखकर मन कर रहा है कि फ़िल्म बनाई जाए। कुछ वक़्त दीजिए। मुझे लगा कि मुझे टाल दिया गया है।

चल निकली गाड़ी
पर मुझे एहसास नहीं था कि ये “कुछ वक़्त” सिर्फ़ दो घंटे का ही था। दो घंटे बाद ही गौरव का फोन आ गया कि भैया बताइए अब क्या करना है ? गौरव ने अच्छी रक़म का वादा किया और उसे पूरा किया। पैसे अभी भी कुछ कम पड रहे थे। दो और दोस्तों कृष्ण कुमार और उमेश कुमार से बात की। कृष्ण सीए हैं और उमेश सब जानते हैं पत्रकार। दोनो बेहद उत्साही। दोस्तों के लिए हमेशा तैयार। सुनते ही बोले कि आप शूटिंग शुरू करो भाई, जो भी कमी होगी देख ली जाएगी। विनय जी को खबर दी गई।
टनकपुर की गाड़ी एक बार फिर चल पड़ी थी। मुझे दिखने लगा था कि अब कम से कम शूटिंग तो शुरू हो ही जाएगी। बाक़ी का बाद में देखा जाएगा।
http://dainiktribuneonline.com/

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version