Author Topic: Exploitation Of Actors - क्या उत्तराखंड के गायक कलाकारों का शोषण हो रहा है?  (Read 27047 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Our aim is that individuals who had done this fraud must be punished through legal action so that such cases do not arrise again.

shivjoshi

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 141
  • Karma: +2/-0
यह बड़े साहस की बात है कि श्री नेगी जी और उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संगीतकार शिव जोशी जी ने अपने साथ हुए धोखे को फोरम के माध्यम से जनता के सामने रखा....

जोशी जी मेरे एक परिचित कैलाश ने भी आपके माध्यम से अपनी कैसेट बाजार में लाने की कोशिश की थी.. कैसेट तो बाजार में आ ही गई लेकिन उसकी आवाज में सिर्फ १-२ गाने ही उस कैसेट में थे... आपसे सविनय प्रार्थना है कि आप इस विषय पर कुछ स्पष्टीकरण देने की कृपा करें कि ऐसा क्यों हुआ? कैलाश ने पूरे पैसे भी दिए थे, पूरी रिकॉर्डिंग भी हुई, लेकिन जब कैसेट बाजार में आई तो मुख्य गायक कोई और कैसे हो गया?

Dear Hem,

Thanks for asking me this question. Mr. Kailash came to me, I heard him with full devotion. He spent 2 days with me prior recording. I advised him not to spend money on this project. But he was very keen. Okay. I recorded it. Then I have seen that after making full efforts his voice could not be synchronized. Even then, I have shown master to many companies and it has been rejected solely due to his voice. Then I tried with one of my friends from Muskan Casettes, he advised me and I asked Govind Digari to sing and one song of Kailash  and i have directed that the pictures of all the singers will come on front. So the caseettes came in the market and got a good benefit out of it.  I have taken Rs. 25,000/- from him. Out of which I have spent 14000 for Music + 3000 for Chorus and 5,000 for studio.  You can imagine how much I have earned. Second Kailash approached me for re-singing and was asking me to take money but I disagreed because I understand that a singer cannot adjudge his voice. I dont know, what kailash feels about me but calls me off and on  on my mobile being a good friend.
SHIV JOSHI

shivjoshi

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 141
  • Karma: +2/-0
यह बड़े साहस की बात है कि श्री नेगी जी और उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संगीतकार शिव जोशी जी ने अपने साथ हुए धोखे को फोरम के माध्यम से जनता के सामने रखा....

जोशी जी मेरे एक परिचित कैलाश ने भी आपके माध्यम से अपनी कैसेट बाजार में लाने की कोशिश की थी.. कैसेट तो बाजार में आ ही गई लेकिन उसकी आवाज में सिर्फ १-२ गाने ही उस कैसेट में थे... आपसे सविनय प्रार्थना है कि आप इस विषय पर कुछ स्पष्टीकरण देने की कृपा करें कि ऐसा क्यों हुआ? कैलाश ने पूरे पैसे भी दिए थे, पूरी रिकॉर्डिंग भी हुई, लेकिन जब कैसेट बाजार में आई तो मुख्य गायक कोई और कैसे हो गया?

but everyone has appreciated me about the music of this album. However, kailash couldnot do well even then his album came in time with all hidden efforts.
shiv joshi

shivjoshi

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 141
  • Karma: +2/-0

Our aim is that individuals who had done this fraud must be punished through legal action so that such cases do not arrise again.
Dear Mehta,

It is hidden fraud and these type of fraud come hardly in light. And if these come, people donot care much about it.
shiv

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Our aim is that individuals who had done this fraud must be punished through legal action so that such cases do not arrise again.
Dear Mehta,



It is hidden fraud and these type of fraud come hardly in light. And if these come, people donot care much about it.
shiv

Joshi Ji,

You are very right. Yesterday i has sharing this fact with famous Uttarakhandi actor Shree Ashok Mall Ji and he was of the views that this practice is common in this trade but people must raise their wheresoever any discrepency is taking place.

Since you are in this field and you have given a lot of facts about this. Most suprisingly, you have been also victim of this.

As i said earlier, we wish that the person who are into this game must be taught some lesson through law of the land.

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
इस प्रकरण से मुझे बहुत दुःख हुआ|  यदि पहाड़ की उभरती हुई प्रतिभाओं को इस तरह के छल का सामना करना  पड़ता है   तो बिना किसी बड़े आदमी के बरदहस्त के नई प्रतिभा कभी भी उभर कर नहीं आ सकती.   इस टोपिक पर और बिस्तार से चर्चा होनी चाहिए और बुरी नियत वालों को पूरे समाज के सामने बेनकाब किया जाना चाहिए. 

shivjoshi

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 141
  • Karma: +2/-0
SOME INTERNET PROBLEM WITH ME. TOMORROW I WILL LET YOU KNOW HOW TO TACKLE THIS PROBLEM.
SHIV

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
जोशी जी मेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए धन्यवाद...  आप पर किसी तरह का दोषारोपण कराने का मेरा कोई इरादा नही है... और यह बात मैं भी अच्छी तरह से जानता हूँ कि कैलाश/ गोबिंद की इस कैसेट को बहुत पसंद किया गया है... कैलाश भी अपनी कैसेट बाजार में आने पर खुश है...

मेरा मानना है कि उत्तराखंड संगीत के क्षेत्र में जो प्रतिष्टित संगीतकार है वह एक नए गायक को सच्ची सलाह दें... उसको एक अभिवावक की तरह प्रोत्साहित करें... आप ने जिन संगीतकार महोदय का ऊपर नाम लिया है, उनके द्वारा नए गायकों को अंधेरे में रख कर आर्थिक दोहन करने के कई उदाहरण हैं... ऐसे मामलों पर रोक लगाने के गंभीर प्रयास होने चाहिए...


यह बड़े साहस की बात है कि श्री नेगी जी और उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संगीतकार शिव जोशी जी ने अपने साथ हुए धोखे को फोरम के माध्यम से जनता के सामने रखा....


Dear Hem,

Thanks for asking me this question. Mr. Kailash came to me, I heard him with full devotion.------- So the caseettes came in the market and got a good benefit out of it.  I have taken Rs. 25,000/- from him. Out of which I have spent 14000 for Music + 3000 for Chorus and 5,000 for studio.  You can imagine how much I have earned. Second Kailash approached me for re-singing and was asking me to take money but I disagreed because I understand that a singer cannot adjudge his voice. I dont know, what kailash feels about me but calls me off and on  on my mobile being a good friend.
SHIV JOSHI

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कहते हैं कि-उत्तराखंड के संगीत का स्तर नीचे गिर रहा है ,बिलकुल सही बात है और हमारे उत्तराखंड मैं कलालारों कि भी कोई कमी नहीं है! लेकिन क्या करें इन कलाकारों को कोई भी आगे आने नहीं देता है ,सबसे पहले तो जो भी नए कलाकार आते हैं ,उनका बुरी तरह से शोषण होता है दिली मैं, और ये शोषण करने वाले लोग कोई और नहीं हैं,ये उसी देवभूमि मैं जन्में हुए लोग वहीँ के रहें वाले लोग जो इन गरीब कलाकारों का शोषण करते हैं
गाँव मैं जब भी कोई लड़का या लड़की किसी भी छेत्र मैं गायक हो या कोई एक्टर  वो जब भी दिली अत है तो उसे ठग किया जाता है,कि-लोग कहते हैं मैं तुमें कलाकार नाऊंगा और मैं तुमारी कैसेट रिकोल्ड करवाता हूँ , ये सब वो लोग कर देते हैं रेकोल्डिंग भी हो जाती है, और गायक से ४०-५० हजार रुपये भी लिए जात हैंऔर उस रिकोल्डिंग का वर्षों तक कहीं पता नहीं चलता है !
गायक बेचारा किसी से भी उधार लेकर अणि कैसेट रेकोल्ड करवाता है और रेकोल्डिंग कम्पनियां एस ठग कर गायब हो जाती हैं ,ये उस गरीब के बारें मैं नहीं सोचते हैं कि उसके माँ- बाप के दिल मैं क्या गुजरेगी ,जिस बेचारे ने कर्जा लेकर अपने बच्चे को दिली भेजाउअके भी कुछ सपने होंगें कि एक दिन वो भी इस देवभूमि मैं कुछ बनकर द्खायेगा अपने बूडे माँ-बाप कि सेवा करेगा और अपनी जिंदगी मैं कुछ कर दिखायेगा!
लेकिन ये ठग उसे आगे आने नहीं दते हैं ,फिर ये लोग उस रेकोल्डिंग कि गयी कैसेट को दूसरी कम्पनियों को बेच कर वहन से भी ये पैसा बनाते हैं और मालामाल बन जाते हैं !
फिर हम जैसे लोग कहतें हैं उत्तराखंड के गीत संगीत मैं पैसा नहीं कम सकते हैं सही बात है एक गरीब गायक एसा नहीं कर सकता है !


"ये कोई कहानी नहीं है ये एक हकीकत है जो कि मेरे छोटे भाई के साथ भी हुआ है"


और न जाने कितने उन गरीब भाइयों के साथ हुआ होगा जिनका कि सपना था कि मैं एक अच्छा गायक बनूँगा लेकिन क्या करें इन लोगों कि करतूतें इसके सपनों को चूर-चूर  कर दिया है ! जो लोग ऐसे काम करते हैं वो एक न एक दिन जरूर पस्तायेंगे कि उन्होंने क्या किया उन गरीब कलाकारों के साथ !
और कोई बहार के लोग नहीं हैं ये भी उत्तराँचल के ही गढ़वाली, कुमाउनी लोह हैं जो कि ऐसे गरीब कलाकारों का शोषण करते हैं


 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22