Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

Hindi Movies Shoot In Uttarakhand - उत्तराखंड मे हुयी हिन्दी फिल्मो की शूटिंग

<< < (3/18) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
फिल्मकारों को लुभाती हैं कुमाऊं की हसीन वादियांSep 14, 11:52 pm

नैनीताल। उत्तराखण्ड में कुमाऊं की हसीन वादियां भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर फिल्मकारों को हमेशा ही अपनी ओर आकर्षित करती रहीं हैं। हिन्दी फिल्मों की एक लंबी सूची है जो नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में फिल्माई गयी।

भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने निर्देशक बिमल रॉय की पचास के दशक में दिलीप कुमार व बैजयंती माला अभिनीत फिल्म मधुमती का वह लोकप्रिय गीत जिसे मशहूर गायक मुकेश ने अपने स्वर से सजाया था- सुहाना सफर और ये मौसम हसीं. कहीं सुनाई देता है तो बरबस ही नैनीताल की अनूठी सुंदरता की याद आने लगती है। हिन्दी फिल्मों के कई लोकप्रिय गीतों को कुमाऊं की बेहद शांत व प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी वादियों में फिल्माया गया। राजेश खन्ना व आशा पारेख के अभिनय से सजी निर्देशक शक्ति सामंत की 70 के दशक की सुपर हिट फिल्म कटी पंतग का चर्चित गीत-जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा. व डैनी और जया भादूड़ी की शुरूआती फिल्म अभी तो जी लें का कर्णप्रिय गीत-तु लाली हो सवेरे वाली. भी नैनीताल का दिल कहे जाने वाली नैनी झील पर फिल्माया गया था।

गुजरे जमाने की कई मशहूर फिल्में नैनीताल शहर में बनी और उन्होंने सफलता के झंडे भी गाढ़े। सिनेमा जगत में विशिष्ट स्थान रखने वाले यश चोपड़ा, बीआर चोपड़ा, देवानंद, शेखर कपूर, शाहरुख मिर्जा, सुभाष घई, राकेश रोशन तथा राजश्री बैनर के सूरज बड़जात्या, धरमा प्रोडक्शन के सोहेम शाह जैसे कई निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग नैनीताल व आसपास के रमणीय स्थलों में कर चुके है। शानदार लोकेशन, खूबसूरत हरियाली से घिरी ये वादियां फिल्म निर्माताओं को लुभाती है। हिमालय की तलहटी पर बसे कुमाऊं से निकले कई कलाकार निर्मल पांडे, हेमंत पांडे, ललित तिवारी आज भारतीय सिनेमा में शानदार अदाकारी से यहां का नाम रोशन कर रहे है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_4818659.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

यह गाना फ़िल्म " अभी तो जी ले" से है जिसमे डैनी और जय बच्चन के काम किया है ! इस फ़िल्म की शूटिंग भी नैनीताल और रानीखेत के इलाके मे हुयी है !

तू लाली है सबरे वाली
गगन रंग दे तू मेरी मन की

पंकज सिंह महर:


दीप बिष्ट, नैनीताल: उत्तराखण्ड में कुमाऊं की हसीन वादियां भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर फिल्मकारों को हमेशा ही अपनी ओर आकर्षित करती रहीं हंै। हिन्दी फिल्मों की एक लंबी सूची है जो नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में फिल्माई गयी। भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने निर्देशक बिमल रॉय की पचास के दशक में दिलीप कुमार व वैजयंती माला अभिनीत फिल्म मधुमती का वह लोकप्रिय गीत जिसे मशहूर गायक मुकेश ने अपने स्वर से सजाया था, कहीं सुनाई देता है तो बरबस ही नैनीताल की अनूठी सुंदरता की याद आने लगती है। हिन्दी फिल्मों के कई लोकप्रिय गीतों को कुमाऊं की बेहद शांत व प्राकृतिक सांैदर्य से घिरी वादियों में फिल्माया गया। राजेश खन्ना व आशा पारेख के अभिनय से सजी निर्देशक शक्ति सामंत की 70 के दशक की सुपर हिट फिल्म कटी पंतग का चर्चित गीत-जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा. व डैनी और जया भादूड़ी की शुरूआती फिल्म अभी तो जी लें का कर्णप्रिय गीत-तु लाली हो सवेरे वाली. भी नैनीताल का दिल कहे जाने वाली नैनी झील पर फिल्माया गया था। गुजरे जमाने की कई मशहूर फिल्में नैनीताल शहर में बनी और उन्होंने सफलता के झंडे भी गाढ़े। सिनेमा जगत में विशिष्ट स्थान रखने वाले यश चोपड़ा, बीआर चोपड़ा, देवानंद, शेखर कपूर, शाहरुख मिर्जा, सुभाष घई, राकेश रोशन तथा राजश्री बैनर के सूरज बड़जात्या, धरमा प्रोडक्शन के सोहेम शाह जैसे कई निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग नैनीताल व आसपास के रमणीय स्थलों में कर चुके हैं। शानदार लोकेशन, खूबसूरत हरियाली से घिरी ये वादियां फिल्म निर्माताओं को लुभाती हैं। हिमालय की तलहटी पर बसे कुमाऊं से निकले कई कलाकार निर्मल पांडे, हेमंत पांडे, ललित तिवारी आज भारतीय सिनेमा में शानदार अदाकारी से यहां का नाम रोशन कर रहे हैं।
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


"Pyar ki Dhun"- Milind Somand Starter film was mostly shoot in Ranikhet. I witnessed shooting of this film. 

हेम पन्त:
अयूब खान और आयेशा जुल्का अभिनीत फिल्म "सलामी" की लगभग पूरी आउटडोर शूटिंग लोहाघाट व चंपावत व इसके आसपास के इलाके में हुई थी. इस फिल्म में एक बहुत मशहूर गाना है "चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना...". इस गाने में बापरू गांव व सुईं सीमेन्ट फैक्टरी के कई दृश्त हैं... सुईं के आस-पास की शूटिंग के दौरान वहां चर रही कईं गाय-भैंस भी दिखती हैं, मेरा एक दोस्त इसी इलाके का है... वह अभी भी अपनी गाय को गाने में देखकर बङा खुश हो जाता है..

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version