Author Topic: New Releases - उत्तराखंडी संगीत की आने वाली फिल्म, एल्बम आदि  (Read 75563 times)

Risky Pathak

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,502
  • Karma: +51/-0


हाल ही में विमल उनियाल की कुमाउनी फ़िल्म  "याँ ई छू स्वर्ग" रिलीज़ हुई| यह फ़िल्म अन्य कुमाउनी फिल्मो से हटकर है| कहानी एक सेना के मेजर की है जिसे सैन्य सेवा के साथ साथ अपने घर गाँव के विकास से भी संवेदना है| दुर्भाग्य से मेजर brain tumour से ग्रसित हो जाता और रिटायर  होकर घर आ जाता है|   घर आकर वह शेष समाज जीवन समाज पर समर्पित कर देता है| फ़िल्म कई बार भावुक मोड़ो से गुजरते हुए आँखों को नम कर देती है|

फ़िल्म का निर्माण विमल उनियाल ने स्वयं किया है जो इस फ़िल्म के नायाक भी है| गीत, संवाद तथा कहानी भी विमल उनियाल ने लिखी है|
संगीत विनोद पांडे व वीरेंदर नेगी ने दिया है| गीत रूपान्तर साहित्यकार पूरन चंद्र कांडपाल ने किया है|

फ़िल्म का वितरण (वीसीडी) नीलम कैसेट द्वारा किया गया है|

Is Film ko Kumauni and Garhwaali dono bhaasaao me release kia gya hai.

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
नेगी का नया कैसेट बाजार में
« Reply #91 on: July 07, 2008, 12:21:05 PM »
देहरादून, जागरण संवाददाता: हाथन हुसिकी पिलाई, फूलन पिलाई रम्म, छुट दलौं-निर्दली भुलौंन कच्ची मा टरकौंआ हम, ऎसु चुनौ मा मजाई-मजा प्रत्याशि पैदल-घ्वाड़ा मा हम। यह बानगी है प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के उस नए ऑडियो कैसेट माया को मुण्डारो में शामिल गीत की, जिसका रविवार को हिंदी भवन में लोकार्पण किया गया। लोकार्पण साहित्यकार डा.हरिदत्त भट्ट शैलेश के हाथों हुआ। डा.शैलेश ने लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री नेगी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर वयोवृद्ध लोकगायक शिवप्रसाद पोखरियाल, लोकगायिका मोहनी शर्मा, उषा नेगी, विक्रम सिंह रावत, मोहन लखेड़ा आदि मौजूद थे। संचालन मदनमोहन डुकलान ने किया। लोकगायक श्री नेगी की यह नया ऑडियो गीतों का ऐसा संकलन है, जिसमें पहाड़वासियों के के जीवन-संघर्ष की झलक भी है।
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
By Our Staff Reporter
http://www.garhwalpost.com/centrenewsdetail.aspx?id=4509;&nt=Society
Dehradun, 6 July: The new audio-cassette of folk singer Narendra Negi highlights some of the grave issues prevailing in Uttarakhand. Writer Hari Dutt Bhatt 'Sailesh' released the audio 'Mayaku Mundaru' here on Sunday.
'Mayaku Mundaru' consists of eight songs. The debut cassette of Himalayan Films, the audio makes a sharp comment on inflation, the hydropower projects of Uttarakhand and the practice of political parties to manipulate voters by supplying liquor during elections.
Releasing the audio, Hari Dutt Bhatt 'Sailesh', praised Negi for his poetry and contribution to popularisation of Garhwali folk music. "I was stunned to see the mass participation of the public and their spirit at a folk performance by Narendra Negi in Mussoorie in 2006. The local administration had asked Negi not to perform due to pressure from some politicians. People came in large numbers to register their protest against the sudden move of the administration. The long queue of people standing in support of Narendra Negi proved the mass popularity of the artist. They watched the performance in the open and in rain."
'Mayaku Mundaru' is not a run of the mill audio-cassette. It provides a look into the happenings of the hills. 'Hathan whiskey pilayee, Ful na rum,' is a satirical comment on the political parties and their faith in manipulating voters by supplying liquor. Negi spares no party in this song. 'Dev bhoomi ko nau badli, bijli bhoomi karyali ji,' criticises the mass hydro-power projects in the hill state.
'Hey Delhiwalo' minutely paints the pain of a hill woman whose husband has got lost somewhere in the blazing lights of Delhi. Growing inflation and Negi narrates the problem through 'Aab bhari gari hwagi zindagi’.
'Mayaku Mundaru' offers something extra and music lovers are likely to accept it with open arms. Meena Rana and Jyothi Nainwal are the two female singers in the audio.
Folk artists of yester-year Mohini Sharma and Shiv Prasad Dabral have been felicitated for their contribution to Garhwali folk. Despite the rain, music lovers in large numbers participated in the release function

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
गढ़वाली फिल्म नंदा की पैली जात का लोकार्पणAug 04, 11:45 pm

नई टिहरी (टिहरी गढ़वाल)। बालिका शिक्षा पर आधारित गढ़वाल फिल्म 'नंदा की पैली जात' जात का लोकार्पण जिलाधिकारी सौजन्या ने किया। सीडी में गांव की ऐसी अनपढ़ लड़की की भावना को उजागर किया जो समझदार होकर शिक्षा को महत्व को समझती है।

बहुद्देशीय भवन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौजन्या ने कहा कि बालिकाओं को पढ़ाई के साथ कैरियर को भी तलाशना होगा, तभी उनका विकास संभव है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि सफलता के लिए जीवन में शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावकों का जागरूक होना जरूरी है। फिल्म का गीत 'हे बाबा तुम्हारा कारण मेरू बचपन कख ख्वैगई, मै किलै नी पढ़ाई, लिखाई' के माध्यम से अनपढ़ बालिका के दर्द को उजागर किया गया। फिल्म की कहानी नंदकिशोर हटवाल ने लिख फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि इस फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा के प्रति अभिभावकों की सोच में बदलाव लाना है। इस अवसर पर इस अवसर पर महीपाल सिंह नेगी, डा. हेमंत भारद्वाज, उपेन्द्र भंडारी, कैलाश डंगवाल, राड्स के सुश्ीाल बहुगुणा, युवा कल्याण अधिकारी एचएस खत्री, मीरा कैंतुरा, डा. सुरेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Amitabh is crowning glory of ‘The Last Lear’: Arindam Chaudhuri ...
Thaindian.com, Thailand - 1 hour ago
“The Last Lear”, shot in Kolkata, Mussoorie and Uttarakhand, will be distributed by PVR across all multiplexes,” Chaudhuri added.

suhridnainital

  • Newbie
  • *
  • Posts: 2
  • Karma: +0/-0

Dosto,

We will discuss here about the upcoming releases of Uttarakhandi Movie/ Album and shooting information of films etc various places.

Hope you would like this.

M S Mehta


suhridnainital

  • Newbie
  • *
  • Posts: 2
  • Karma: +0/-0
Anamika Films Development Society Nainital ,Produced Four Regional Films-In Kumaoni Langague- Batui- Harry Pitaar-Madhuli ( First Period Film in Uttaranchal Based on Kuli Begar Andolan)- Jai Hind Wanted to wide markiting Please Contact -Suhrid Sudershan Shah-Producer & Director  -Mo.9412084094

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
घंडियाल देवता के जीवन पर आधारित सीडी का विमोचनOct 27, 02:30 am

देहरादून। उत्तराखंड के प्रमुख देवताओं में से एक घंडियाल देवता के जीवन आधारित सीडी का विमोचन नगर विकास एवं खाद्य मंत्री दिवाकर भट्ट ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घंडियाल देवता के मेले त्यौहारों से जहां धार्मिक आस्था मजबूत होती है वहीं विभिन्न जाति एवं वर्ग के लोगों में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।

सोमवार को धर्मपुर साकेत कालोनी स्थित शिव मंदिर में लघु फिल्म 'कथा श्री घंडियाल देवता की' की सीडी विमोचन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री भट्ट ने कहा कि घंडियाल देवता की महाजात को भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए सरकारी स्तर पर उचित प्रयास किए जाएंगे। फिल्म के निर्देशक प्रदीप भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड के तमाम भागों में पूजे जाने वाले इष्टदेव श्री घंडियाल देवता को उचित प्रचार-प्रसार नहीं मिला है। उन्होंने नई पीढ़ी को देवभूमि के देवता के विषय में जानकारी देने के लिए फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में श्री घंडियाल देवता के उत्तराखंड में आने, उनके जीवन और उनके चमत्कारों के विषय में जानकारी दी है। इस मौके अखिल गढ़वाल सभा के महामंत्री रोशन धस्माना समेत कई लोग उपस्थित थे।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
हरिप्रिया के स्वरों से सजी कुमाऊंनी गीतमाला रिलीजNov 02, 11:42 pm

पिथौरागढ़: कुमाऊंनी गीतों से सजी आडियो कैसेट पहाड़ी हिना रिलीज हो गयी है। सीमांत जिले की गायिका हरिप्रिया बिष्ट की इस कैसेट में कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित आठ लोक गीत है।

जिला मुख्यालय के नजदीक आगर गांव की रहने वाली लोक गायिका हरिप्रिया बिष्ट की यह पहली आडियो कैसेट है। अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाने वाली हरिप्रिया बिष्ट ने इस कैसेट में कुल आठ गीत गाये है। कैसेट में दूर आसमान का तारा, लचकनी चाल, पहाड़ जनम मेरो, हिमालय की हेमा कर्णप्रिय है। हेमा के पिता खड़क सिंह बिष्ट ने बताया कि कैसेट बाजार में आ चुकी है और इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कैसेट रिलीज होने पर तमाम संस्कृति कर्मियों ने हरिप्रिया को अपनी शुभकामनाएं दी है।


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ज्योति की जून जैसी बाना बाजार मेंNov 05, 11:22 pm

बागेश्वर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गायिका ज्योति उप्रेती की पहली सीडी जून जैसि बान बाजार में आ गई है। मां वैष्णो प्रोडक्शन के बैनर पर बनी इस एलबम ने बाजार में उतरते ही धूम मचाई है। सीडी के निर्माता व मां वैष्णो प्रोडक्शन के निर्देशक विनोद जोशी ने बताया कि सीडी के गायक उत्तराखंड आइडियल से सम्मानित पप्पू कार्की की पूर्व में भी कई सीडी निकल चुकी है जबकि ज्योति उप्रेती की यह पहली सीडी है ज्योति उप्रेती वर्तमान में देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल में संगीत की शिक्षिका है तथा उसे राज्य बनने के बाद गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित झांकी में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त है। इस सीडी में हितेश तिवारी, रोहित गौड़, हिमांशु आर्या, देवेंद्र जौहरी, पूनम पांडे, मिनाक्षी बिष्ट, दीपा आर्या, सरोज बिष्ट, तन्मय आदि कलाकारों ने कौसानी, रामगढ़, भीमताल, कौसानी, बिंता, रानीखेत, बग्वालीपोखर, द्वाराहाट में हुई शूटिंग में भूमिका अदा की है।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22