Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

Rajnikant Semwal, Singer's New Experiment- गायक रजनीकांत सेमवाल नया एल्बम

<< < (11/11)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

HEY RAMIYE! ALBUM BY TEEKRAM SINGH

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


"पोलेंड में बज़ेगा उत्तराखंडी संस्कृति का डंका"

जी हाँ ये सच्च है आज हमारे युवा गायक भाई Rajanikant Semwal अपने पहाड़ी फ़्यूज़न गीतों पर सिर्फ पहाड़ियों को ही नहीं बल्कि विदेशियों को नाचने पर मज़बूर कर देंगे...; शर्म आनी चाहिये उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग को जो हर साल उत्तराखंड संस्कृति के नाम पर लाखों / करोड़ों रुपये बाहरी संस्कृतिक कार्यक्रमों पर उड़ाते हैं... और हमारे अपने कलाकारों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं...!

दिल से सलाम

╚▬▬► ٠•Bharat~*~Bhai•٠

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


पोलैंड में गूंजे उत्तराखंडी लोकसुर



देहरादून: हम भले ही अपने जड़ों से कटते जा रहे हों, लेकिन प्रवासी उत्तराखंडी आज भी अपनी संस्कृति के प्रति संवेदनशील हैं। इसका प्रमाण है पोलैंड की राजधानी वारसा व क्राकोव शहर में हर साल आइपीसीसी (इंडो-पोलिश कल्चरल कमेटी) की ओर से आयोजित होने वाला होली फेस्टिवल। विशेष बात यह है कि इसमें लगातार उत्तराखंडी लोक संस्कृति को प्रतिनिधित्व मिल रहा है। इस साल 16 से 23 मार्च तक आयोजित होली फेस्टिवल में उत्तराखंडी लोक गायक रजनीकांत सेमवाल ने पोलैंडवासियों को उत्तराखंडी लोक संस्कृति के दर्शन कराए।

पोलैंड में पिछले 11 सालों से होली फेस्टिवल आयोजित हो रहा है। इसका उद्देश्य एक-दूसरे की संस्कृति, परिवेश व जीवन-दर्शन को समझना है। फेस्टिवल में लगातार तीसरे वर्ष उत्तराखंड से युवा लोकगायक रजनीकांत सेमवाल (उत्तरकाशी) को आमंत्रित किया गया। उत्तराखंड की संस्कृति से पोलैंडवासियों को परिचित कराने के लिए उन्हें आइपीसीसी की ओर से सम्मानित भी किया गया।

पोलैंड से लौटने पर श्री सेमवाल ने बताया कि उन्होंने वहां यगिलोनियन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को देवभूमि के जीवन दर्शन से परिचित कराया। साथ ही उन्हें उत्तराखंडी गीत-संगीत की बारीकियां भी समझाईं। फेस्टिवल में पोलैंड में भारतीय राजनयिक मोनिका कपिल मोहता, आइपीसीसी के अध्यक्ष उमेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:


Rajanikant Semwal
 

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version