Author Topic: Two Nights in Soul Valley Film Based on Uttarakhand- २ नाइट्स इन सोल वैली  (Read 8291 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Dosto,


After Bela Negi ji's film Daaye & Baaye released in 2010, another Hindi Movie "Two Nights in Soul Valley" on Uttarakhand background is ready for release . This movie has been scripted & Directed by Shri Harish Sharma Ji who belong to Pithoragarh Uttarakhand.

I am sure you would watch movie and appreciate Sharma Ji's effort. We will provide more details & promos of movie here.

Famous actor of uttarakhand origin Hemant Pandey is also in lead role in this movie. Here is the details about the film.

लीज़ के लिए तैयार है फिल्म  २ नाइट्स इन सोल वैली 
  इस साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म २ नाइट्स इन सोल वैली ऐसा कहना है फिल्म के निर्देशक हरीश शर्मा का. पी आर ओ से फिल्म निर्देशक बने हरीश शर्मा अपनी इस फिल्म २ नाइट्स इन सोल वैली के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, “क्या कभी किसी ने ऐसी डरावनी फिल्म के बारें में सोचा है जो बिना किसी खून खराबे या डरावने चेहरों के बनी हो ? नही न, लेकिन आप जल्दी ही देख सकते हैं मेरी फिल्म २ नाइट्स इन सोल वैली  और कह सकते हैं क्योंकि मैंने ऐसी ही एक फिल्म बनाई है जिसमें कोई भी खून खराबा नही है और न ही एक भी ऐसा भद्दा चेहरा है जो कि आज तक हर हॉरर फिल्मों की पहचान बना हुआ था.”

लेखक व निर्देशक हरीश शर्माने अपनी इस फिल्म में उतराखंड स्थित पिथौरागढ़ की एक सच्ची घटना को दिखाया है, जो बहुत ही सस्पेंस व रोमांच भरी है. उनका कहना है कि, ‘मैंने  सच्ची  व अलौकिक घटना  पर एक  डरावनी फिल्म बनाने का फैसला किया. मेरी इस फिल्म की सबसे खासियत यह है  कि यह   आम सुपर नैचुरल फिल्म की तरह नही है  लेकिन इसमें बहुत कुछ ऐसा   है जिसे देखकर आप  सभी  सिहर उठेगें व अपनी – अपनी कुर्सियों पर बैठे रहने को मजबूर होंगे.


बरेली में जन्में स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में पढ़ाई कर चुके और पिथौरागढ़ से पीटीआई के पत्रकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले, मीडिया सलाहकार से फिल्म निर्देशक बने हरीश शर्मा बहुत ही उत्साहित हैं अपनी इस फिल्म के लिए.  उनके हमेशा लिखने के जुनून की वजह से ही आज वो फिल्म निर्देशक बन सके हैं और उन्हें इस बात की बहुत ही खुशी है कि उनकी पहली फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. ”
  अपनी फिल्म की कहानी बताते हुए हरीश कहते हैं कि, “फिल्म में ५ मित्रों का एक समूह है जो कि सोल वैली में अपनी छुट्टी मनाने जाता है. इसी यात्रा के दौरान उनके साथ हादसे भी घटते हैं और उनका एक दोस्त भी उनसे बिछड़ जाता है, किस तरह वो इन हादसों से खुद को बचा पाते हैं? ”

फिल्म को देखते समय दर्शकों को भय व रोमांच तो होगा है इसके अलावा उन्हें पिथौरागढ़ की खूबसूरत वादियाँ भी देखने को मिलेगीं. क्योंकि फिल्म की शूटिंग  पिथौरागढ़ की बहुत ही सुन्दर  लोकेशन पर हुई है. इसके अलावा चंडीगढ़ के पास मोरनी हिल्स में भी फिल्म की शूटिंग हुई है.
फ़िल्म में  ”कृश” और ”ऑफिस-ऑफिस”  फेम हेमंत पांडे जी के साथ — साथ नए चेहरों में  सुमित शर्मा, आक्षी, गौरव शाह, सुमित शर्मा, मीनाक्षी व इंग्लॅण्ड की रहने वाली गायिका मिली मूनस्टोन आदि ने  अभिनय किया है.

 पिंटा एंड दहल प्रोडक्शन की इस फिल्म को पेश किया है एच एस कम्यूनिकेशन ने. फिल्म की कहानी लिखी व फिल्म को निर्देशित किया है हरीश शर्मा ने. फिल्म के संवाद व पटकथा लिखी है मीनाक्षी शर्मा व सुमन प्रसाद ने. कैमरा मैन हैं प्रकाश चंद,  संगीत दिया है वर्षा ने जबकि  गीतों को गाया है वर्षा व मिली मूनस्टोन ने.
-­­एच एस कम्यूनिकेशन
   
 http://hscommunication.in/?p=329#comment-66
    M S Mehta


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Director - Harish Sharma ji and Actor Hemant Pandey ji...




A scene of 'Two Night in Soul Valley'


“2 nights in soul valley” all set to release in December Posted on 17 August 2012 by admin


’2 nights in a soul valley’, a horror film directed by Harish Sharma and presented by H.S.Communication (P) Ltd. is all set to release in the December this year.PRO turned film director said that the movie will redefine the concept of horror and suspense. The movie will frighten the audience without showing bloodshed and/or ghostly presence, which are a common substance of a supernatural suspense thriller.
Writer and director Harish Sharma has made the movie on a real incident occurred in Pithoragarh, a village located in Uttarakhand. According to Sharma, “Sometimes the real life incidents are more thrilling than reel ones. And the movie 2 Nights in soul valley will present one such incident.” The film will present a spine chilling story never before seen by the viewers.
Bareilly born Film Director, who completed schooling from Lucknow Sports College and started his career as a PTI journalist, is very excited for his upcoming project. His passion for writing has been a main reason behind his turn towards the directorial field. And he is very happy that his film is ready for release.

Explaining the story line Sharma said, “This is a story of a group of five friends who go to the soul valley for their vacations. During their journey throughout the group encounters many undesirable incidents. The soul valley is infamously famous for such undesirable happenings and therefore my story is portrayal of an attempt the group makes to save their selves from the negative souls that haunt the soul valley.”
Besides, the viewers will also witness the scenic beauty of the Pithoragarh. The film has been partly shot in the beautiful mountainous area of Pithoragarh and partly shot in Morni Hills near Chandigarh.
The ‘office-office’ and film ‘Krish’ fame Hemant Pandey will share the screen with the debutants Sumeet Sharma, Akshi, Gaurav Shah, Meenakshi, Suumit Sharrma and England based singer Milli Moonstone.
The movie produced under the banner of Pinta and Dehal Production is written and directed by Harish Sharma. The screenplay and dialogues are written by Meenakshi Sharma and Suman Prasad. Music is given by the Varsha, the camera is handled by Prakash Chand and the film has songs sung by Milli Moonstone.


http://hscommunication.in/?p=324



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



Like


The Melody of SOUL VALLEYThe Melody of SOUL VALLEY  from the film 2 nights in SOUL VALLEY a Harish Sharma film..

 H. S. Communication (P) Ltd

 presents
 Pinta & Dehal Productions

2 Nights in SOUL VALLEY - a Harish Sharma film

 Written and Directed by HARISH SHARMA,

 Produced by Sushil Jindal & Harminder Kaur Dehal,
 Music and lyric by Varsha
 DOP: Prakash Chand
 Dialogues & Screenplay: Meenakshi Sharma
 Associate Director and Screenplay: Suman Prasad

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



Harish Sharma 
New Look of my Film 2NIGHTS IN SOUL VALLEY

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0



Artiest of 2 nights in soul valley. Hemant Pandey ji in lead role.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
अब गंभीर किरदार में नजर आएंगे हास्य अभिनेता हेमंत

जाका,पिथौरागढ़ : कृश और आफिस आफिस सहित तमाम फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके हास्य अभिनेता अब गंभीर किरदार में नजर आएंगे। 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली सुपर नेचुरल फिल्म 2 नाइट्स इन सोर वैली में दर्शकों को इस हास्य अभिनेता का गंभीर मुद्रा वाला किरदार देखने को मिलेगा।
फिल्म के निर्देशक हरीश शर्मा ने बताया कि 2 नाइट्स इन सोर वैली सुपर नेचुरल फिल्म है। इसका आधार सोर वैली को बनाया गया है। फिल्म का मुख्य पात्र हैरी की प्रेरणा पिथौरागढ़ के ललित बिष्ट हैं। यह फिल्म मुख्य रूप से ट्रेकिंग पर गए एक दल के साथ हुई घटनाक्रम पर आधारित है। फिल्म में पिथौरागढ़ के हेमंत पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में सुमित शर्मा, आक्षी, गौरव शाह, सुमित शर्मा, मीनाक्षी और इग्लैंड निवासी गायिका मिली मूनस्टोन ने भी स्वाभाविक अभिनय है।
फिल्म के निर्देशक हरीश शर्मा ने बताया कि यह सुपर नेचुरल फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के मौके पर एक शो पिथौरागढ़ में भी किया जाएगा। देश के विभिन्न हिस्सों के सिनेमा घरों के साथ ही पिथौरागढ़ में भी इसे प्रदर्शित किया जाएगा।
इस फिल्म में कैमरामैन प्रकाश चंद, प्रोडक्शन कंट्रेालर उमेश सिंह, सहायक कैमरामैन कैलाश व मेकअप मैन दिनेश भी पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। फिल्म की पटकथा मीनाक्षी शर्मा और सुमन प्रसाद ने लिखी है।http://www.jagran.com/uttarakhand

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22