Poll

Should there be an exclusive TV Channel for Uttarakhand

There should be a Whole time channel
46 (90.2%)
There should be aPart time channel
4 (7.8%)
There should be no channel for Uttarakhand
0 (0%)
Existing channels should give more time to Uttarakhand
1 (2%)

Total Members Voted: 51

Author Topic: Uttarakhand Film Industry - कब बनेगी उत्तराखंड की फ़िल्म इंडस्ट्री एव टीवी चैनल  (Read 79274 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


Go through the news.
===================

फिल्म सिटी व इंस्टीट्यूट की पहल करे सरकार

देहरादून। सिनेमा व टीवी अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, यह क्षेत्र रोजगार के अपार अवसर भी मुहैया करा रहा है। मनोहर श्याम जोशी लिखित प्रसिद्ध धारावाहिक 'हम लोग' के सह निर्देशक, पुणे फिल्म संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता और दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता प्रो. मनमोहन चड्ढा ने 'दैनिक जागरण' से विशेष बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में सिनेमा के लिए अपार संभावनाएं हैं। सरकार को क्षेत्र के विकास के लिए पहल करनी चाहिए।

मूल रूप से देहरादून के रहने वाले प्रो. मनमोहन चड्ढा को 1988 में सर्वोत्तम समीक्षक व 1990 में 'हिंदी सिनेमा का इतिहास पुस्तक' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री मनमोहन आजकल देहरादून में हैं। वे प्रख्यात निर्देशक श्याम बेनेगल, सत्यजीत रे व प्रसिद्ध गीतकार प्रदीप पर पुस्तकें लिख रहे हैं। श्री चड्ढा ने बताया कि अस्सी के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए 'हम लोग' को दूरदर्शन दोबारा नए रूप में प्रसारित करने की योजना बना रहा है। कई कलाकार ऐसे हैं, जो अब नहीं रहे। उनके स्थान पर नए कलाकारों की तलाश की जा रही है। उनका मानना है कि 'हम लोग' में अशोक कुमार अभिनीत सूत्रधार की दमदार भूमिका के लिए वर्तमान में इरफान खान सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि लोकेशन्स के लिहाज से उत्तराखंड का कोई सानी नहीं है। राज्य सरकार को यहां फिल्म सिटी व फिल्म इंस्टीट्यूट विकसित करने की पहल करनी चाहिए। इससे न सिर्फ राज्य को राजस्व मिलेगा, बल्कि हजारों युवकों को रोजगार भी मिलेगा। उनका कहना है कि राज्य सरकार को थियेटर व फिल्म को विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। वर्तमान दौर में सिनेमा व टीवी में आए बदलाव पर श्री चड्ढा का कहना है कि वक्त की साथ इंसानी सोच व जरूरतों में बदलाव आता है। यह एक सतत प्रक्रिया है। नब्बे के दशक में जहां फिल्मों का स्तर गिरा था, वहीं अब फिल्में, फिल्मकार व तकनीकी विशेषज्ञों की अच्छी टीम सामने आई है। एआर रहमान इसी का एक उदाहरण हैं। भावी योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल तो तीन पुस्तकों पर कार्य कर रहें हैं। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल व सत्यजीत रे पर किताबें लिखने के साथ ही गीतकार प्रदीप के जीवन व उनके गीतों पर डा. इंद्रजीत के साथ मिलकर एक शोधपरक पुस्तक पर भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दून के लिए कुछ करने का भी सपना है। यदि राज्य सरकार फिल्म संस्थान शुरू करने की पहल करती है, तो वे इसमें सहयोग देंगे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6223779.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Film industry against Uttarakhand govt decision

What is termed as an illegal activity seems to be legal in Uttarakhand. The film industry for long has been raising voice against the illegal public broadcasting of films and songs on local cable channels but the Uttarakhand government appears to be ‘comfortable’ with the idea. Uttarakhand cabinet on Tuesday decided to take ‘entertainment tax’ from cable operators for showing feature films, video albums and advertisements on the local channels. “Cable operators will be charged Rs 2000 every week for airing films, music videos and advertisements on the local channels” told NS Napalchiyal, chief secretary. He said this amount would be charged from the cable operators other than that what they have been paying for airing channels.

Nevertheless government plans to collect huge sum as tax from cable operators for airing films and songs on local channels but the film and broadcasting industry has come against the decision. “Industry for long has been fighting against the broadcasting of films on local channels but it is strange to learn that in spite of controlling such activity, Uttarakhand government is on the way of legalizing such illegal move” said noted film director Tigmanshu Dhulia while speaking with Hindustan Times over phone from Mumbai.

Dhulia said he will have a word with the leaders of film industry and thus would act accordingly against the cabinet’s decision. He also fears the state’s decision may open Pandora box and other states may follow the suit.

It is learnt as per copyright rules showing or airing films and videos on local channels without prior permission of the producer or without reaching an agreement with the party is termed as an offence. Even the film CD’s carries the message clearly.

Uttarakhand Producers Association (UPA), a body of Uttarakhand based producers and directors have also expressed ‘surprise’ over the cabinet’s verdict. “We were indeed planning to give memorandum to government to take measures so that local cable operators do not air our video CD’s as they are severly affecting our revenues” said Mohan Lakhera of UPA and Managing Director of Himalayan Films. Lakhera added the Association would meet this week and decide future course.


http://www.hindustantimes.com/Film-industry-against-Uttarakhand-govt-decision/Article1-588130.aspx

Sanjay Pal

  • Newbie
  • *
  • Posts: 28
  • Karma: +0/-0
उत्तराखण्ड में चैनल की कमी हमेशा ही महसूस की जाती है। आज उत्तराखण्ड ऱाज्य को बने 9 साल हो गये परन्तु अभी तक कोई अपना टीवी चैनल नहीं।

मैं यही उम्मीद करता हूं कि जल्द उत्तराखण्ड का अपना टी.वी. चैनल बने ताकि उत्तराखण्ड राज्य की जनता भी बिहार (महुआ चैनल) की जनता की तरह अपना चैनल देख सके।

- संजय पाल

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं: आल्टर
======================================

द्वाराहाट: सिने अभिनेता एवं लेखक टाम आल्टर ने कहा है कि हर व्यक्ति को सफलता के लिए अपने अंदर से उठने वाले विचार को सही तरीके से पेश करना चाहिए। उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारों का मुंह ताकना ठीक नहीं है। श्री आल्टर बमनपुरी गांव में जागरण से वार्ता कर रहे थे।

द्वाराहाट के बमनपुरी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मदन मोहन उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे प्रसिद्ध सिने अभिनेता व लेखक टाम आल्टर ने कुछ क्षण जागरण से वार्ता की। फिल्मों, नाट्य मंचों व लेखन के क्षेत्र में एक साथ काम करने के सवाल पर उनका कहना था कि हर व्यक्ति के अंदर से विचार उठता है और अगर उस विचार को वह सही तरीके से पेश करे, तो सफलता जरूर मिलती है।

 मसूरी में घंटाघर तोड़े जाने के विरोध करने की बात पर उन्होंने कहा कि विरासतों को सहेज कर रखा जाना चाहिए। मौजूदा परिवेश के सवाल पर टाम आल्टर ने कहा कि आजकल के युवा-नौजवानों में पैसे के अतिरिक्त इतिहास, कला, परम्परा, लेख, कुदरत व खेल आदि के प्रति जबर्दस्त रुचि है, जो शुभ संकेत है। इसी रुचि का परिणाम कामनवेल्थ खेलों में अच्छा परिणाम देखने को मिला है।

टाम आल्टर ने कहा कि वर्ष 2010 में भारत को नये सिरे से पहचानने की हवा चल रही है और बेकार के परिवर्तन के खिलाफ लोग आवाजें उठाने लगे हैं। उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार का मुंह ताके बिना स्वत: प्रयास करने होंगे।

उन्होंने बताया कि उनकी शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में ऑनर किलिंग पर आधारित हिन्दी व पंजाबी में बनी-रब्बा माफ करि और शहर शामिल है। इंग्लैण्ड में शूट हुई फिल्म रब्बा माफ करि पूरी हो चुकी है, जबकि शहर फिल्म जल्द पूरी होने वाली है।

 सामाजिक कार्यो में रुचि के सवाल पर कहा कि लोग प्यार से बुलाते हैं और हम चले आते हैं। उत्तराखंड की खूबसूरती में द्वाराहाट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह 4 वर्ष पूर्व द्वाराहाट के इंटर कालेज में एक फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं।

 उत्तराखंड के मसूरी में जन्मे, पले-बढ़े हुए टाम आल्टर ने मसूरी से ही 12वीं कक्षा तक की शिक्षा ग्रहण की। सन् 1974 में फिल्म इंस्टीट्यूट पूना में ट्रेनिंग ली। वर्ष 2008 में पद्मश्री से सम्मानित टाम आल्टर पहाड़ों में 10 फिल्मों की शूटिंग कर चुके है। उनकी बच्चों पर सन् 2008 में बनी फिल्म-फोटो को नेशनल अवार्ड मिल चुका है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6847161.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Anupam Kher meets Uttarakhand chief minister, wants to set up acting school
« Reply #114 on: November 02, 2010, 10:41:45 PM »
Anupam Kher meets Uttarakhand chief minister, wants to set up acting school

Film actor Anupam Kher today met Uttarakhand chief minister Ramesh   Pokhriyal Nishank and expressed his desire to set up an international   acting school in the state.    During their meeting at Nishank's official residence, Kher told him   that he wanted to open his sixth international acting school in   Uttarakhand as he had found the place very beautiful and full of budding   talents, said an official release.
Kher said he had already set up five international acting schools which are running successfully in India as well as abroad.
During   the talks, Nishank asked Kher to conduct a national-level acting   workshop in the state, to which the actor immediately agreed.
Nishank   said his government was committed to providing all possible support for   promotion of film industry in the state. He said natural and scenic   beauty is abundant in Uttarakhand and can provide good locations for   film shootings for filmmakers.


http://www.dnaindia.com/entertainment/report_anupam-kher-meets-uttarakhand-chief-minister-wants-to-set-up-acting-school_1460715

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उत्तराखंड में एक्टिंग स्कूल खोलेंगे अनुपम खेर   
             Nov 02, 12:11 am              देहरादून, जागरण ब्यूरो: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभिनय स्कूल खोलने की ख्वाहिश जाहिर की है। अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात के दौरान यह इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 में होने वाली श्री नंदा राजजात यात्रा में शामिल होने का न्योता श्री खेर को दिया।
मुख्यमंत्री के एनेक्सी स्थित आवास में मुलाकात में श्री खेर ने डॉ. निशंक की साहित्यिक सेवा की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में फिल्म उद्योग तेजी से विकास करेगा। श्री खेर ने उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभिनय स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनके देश-विदेश में ऐसे पांच स्कूल हैं। मुख्यमंत्री की पेशकश पर श्री खेर ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर की अभिनय कार्यशाला आयोजित करने पर उन्होंने हामी भरी। महाकुंभ के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उन्होंने गंगा की अविरलता, स्वच्छता, निर्मलता बनाए रखने के लिए संचालित स्पर्श गंगा अभियान की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने श्री खेर को बताया कि नैसर्गिक रूप से परिपूर्ण उत्तराखंड आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने देवभूमि के धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों के बारे में बताया। डॉ.निशंक ने वर्ष 2012 में होने वाली प्रसिद्ध श्री नंदा राजजात यात्रा के महात्म्य के बारे में जानकारी देते हुए श्री खेर से इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे खेर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. निशंक, उनकी पत्नी कुसुमकांता पोखरियाल व उनकी पुत्री आरुशि द्वारा रचित पुस्तकेंभी श्री खेर को भेंट की गई।
 
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6870940.html

सत्यदेव सिंह नेगी

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 771
  • Karma: +5/-0
मेहता जी एक्टिंग में तो उत्तराखंडी महारत हासिल रखते हैं मुझे लगता है अनुपम खेर से म्यर उत्तराखंड के सालाना झलसे की सीडी देख ली है और वो पुनः एक्टिंग सीखना चाहता है 
उत्तराखंड में एक्टिंग स्कूल खोलेंगे अनुपम खेर   
             Nov 02, 12:11 am              देहरादून, जागरण ब्यूरो: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभिनय स्कूल खोलने की ख्वाहिश जाहिर की है। अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात के दौरान यह इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 में होने वाली श्री नंदा राजजात यात्रा में शामिल होने का न्योता श्री खेर को दिया।
मुख्यमंत्री के एनेक्सी स्थित आवास में मुलाकात में श्री खेर ने डॉ. निशंक की साहित्यिक सेवा की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में फिल्म उद्योग तेजी से विकास करेगा। श्री खेर ने उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभिनय स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनके देश-विदेश में ऐसे पांच स्कूल हैं। मुख्यमंत्री की पेशकश पर श्री खेर ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर की अभिनय कार्यशाला आयोजित करने पर उन्होंने हामी भरी। महाकुंभ के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उन्होंने गंगा की अविरलता, स्वच्छता, निर्मलता बनाए रखने के लिए संचालित स्पर्श गंगा अभियान की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने श्री खेर को बताया कि नैसर्गिक रूप से परिपूर्ण उत्तराखंड आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने देवभूमि के धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों के बारे में बताया। डॉ.निशंक ने वर्ष 2012 में होने वाली प्रसिद्ध श्री नंदा राजजात यात्रा के महात्म्य के बारे में जानकारी देते हुए श्री खेर से इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे खेर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. निशंक, उनकी पत्नी कुसुमकांता पोखरियाल व उनकी पुत्री आरुशि द्वारा रचित पुस्तकेंभी श्री खेर को भेंट की गई।
 
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6870940.html

R.K.Verma

  • Moderator
  • Newbie
  • *****
  • Posts: 21
  • Karma: +2/-0
मित्रों! हम लोग पिछले ३ वर्षों से उत्तराखंड में फिल्म उद्योग के बारे में चर्चा कर रहे हैं. हमारे अनेक मित्रों ने अपने अपने सुझाव दिए और जानकारियां दी . किन्तु दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि आज तक कोई प्रगति नहीं हो सकी. सारे सुझावों का एक ही निष्कर्ष निकला ke  हम फ़िल्मकार एक नहीं हो सकते और अपनी अपनी ढपली अलग अलग पीटते रहेंगे. Sabhi doston ka aham takrata rehta hai. Pata nahin kis baat ka aham hai? Meri sabhi se appeal hai ke sub gambhirta se aham ka tyag kar samne aayen aur ek jhande ke tale prayas aur sangharsh shuru karen. Mera Pahad ka itna yogdaan hai. Usko barbad na hone dein. - Dr. R.K.Verma, Dehradun


उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री का होने नितांत आवश्यक है ताकि यहाँ के फिल्मो को राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय पहचान मिल पाए और कलाकारों के लिए रोजगार का एक साधन भी हो !

एक अलग टी वी चैनल की भी बहुत जरुरत है ताकि यहाँ की बोली भाषा और संस्कृति चैनल के माध्यम से विकसित हो सके !

 

FARTIYAL

  • Newbie
  • *
  • Posts: 2
  • Karma: +1/-0
Dear Sir,

Namaskar !!

This can only happen if we get chance...... and when we have our beauty of land and culture then y the govt. is not allowing us to grow up to prove our selves........................

Warm Regards,
Pooja

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22