Mera Pahad > Uttarakhand On-line Consultancy Centre - उत्तराखण्ड का ऑन-लाइन सहायता केंद्र

Online Consultancy Regarding Diabetes By Dr. Anil Bhatt

(1/3) > >>

पंकज सिंह महर:
साथियो,
    यदि आप या आपके परिचित Diabetes (मधुमेह) से संबंधित किसी समस्या से पीडि़त हैं या किसी की Family History  में मधुमेह हो तो आप यहां पर डा० अनिल भट्ट जी से अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।

       डा० अनिल भट्ट जी देहरादून के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में अपनी सेवायें दे रहे हैं और  Diabetes Clinic & Research Centre चला रहे हैं। उन्होंने मधुमेह के कई पीडि़तों को राहत देकर सामान्य जीवन प्रदान किया है।
       डा० भट्ट मूल रुप से उत्तराखण्ड के ही रहने वाले हैं और उनका मानना है कि यदि वे पहाड़ के लोगों को मधुमेह से संबंधित कुछ सुझाव और समाधान इस फोरम के माध्यम से दें तो जन्मभूमि का थोड़ा कर्ज चुका सकेंगे।
डाक्टर साहब के बारे में जानकारी-
      Dr. Anil Bhatt, M.B.B.S., M.D, Ph.D

POST GRADUATE DIPLOMA

Diabetes Management (Royal College Og Physician, England.)
Practical Diabetology (Steno Diabetes Center, Denmark)
Cardio Diabetology (John Hopkins University)
Cardio Medicine (American College of Cardiology)

Member-

American Heart Association
American Diabetes management
Indian Thyroid Society
Indian Academy Of Geriatrics
website- http://www.diabetesclinicworld.com/
         आप लोग अपनी सम़स्यायें अब आन लाइन डाक्टर साहब से पूछ सकते हैं।

Uttarakhandi-Highlander/मी उत्तराखंडी छियो:
Doctor saab

मेरापहाड़ फोरम में आपका स्वागत है!

मेरा प्रशन -

मधुमेह आम तौर से कारणों से होता है! लोग कहते है यह आनुवंशिक बीमारी है, क्या यह किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को हो सकती है अगर उसके अनुवांशिकता में यह बीमारी नहीं है ?

 

हुक्का बू:
डागदर सैप सैमन्या,

आपने बहुत अच्छा किया ठैरा कि यहां आ गये, इसके लिये धन्यवाद ठैरा और मेरा आशीर्वाद ले ठैरा। वैसे तो हमारे पहाड़ में तो वैसे शुगर कम ही होता था, लेकिन अब काम की कमी हो गई है, तो शुगर ले हो रही है। मैं आपसे यह पूछना चाता हूं कि शुगर के लक्षण क्या-क्या ठैरे....मतबल शरीर में क्या चेंज-शेंज होने वाले हुये कि पहले ही पत्त चल जाये कि शुगर बैरी होने वाली है करके।

Dr. Anil Bhatt:
मधुमेह एक  अनुवानशीक  बीमारी है .जो कि आगे कि पीढ़ियों में चलती रहती है .यदि माँ या पिता को यह बीमारी है तो ८०% संभावना होती है कि संतान में भी यह बीमारी होगी.मूल रूप से यह हमारे खान पान रहन सहन के कारन पैदा होती है .लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को खतरा है जिनके परिवार में यह बीमारी पहले से ही है .यह कभी भी और किसी को भी हो सकती है .इससे बचने के लिए हमें जरूरत है एक स्वस्थ जीवन शैली की जिससे हम इस बीमारी को कुछ हद तक काबू में रख सकते हैं     
--- Quote from: Uttarakhandi-Highlander/मी उत्तराखंडी छियो on April 09, 2012, 02:32:58 AM ---Doctor saab

मेरापहाड़ फोरम में आपका स्वागत है!

मेरा प्रशन -

मधुमेह आम तौर से कारणों से होता है! लोग कहते है यह आनुवंशिक बीमारी है, क्या यह किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को हो सकती है अगर उसके अनुवांशिकता में यह बीमारी नहीं है ?

 

--- End quote ---

Dr. Anil Bhatt:

--- Quote from: हुक्का बू on April 10, 2012, 07:00:03 AM ---डागदर सैप सैमन्या,

आपने बहुत अच्छा किया ठैरा कि यहां आ गये, इसके लिये धन्यवाद ठैरा और मेरा आशीर्वाद ले ठैरा। वैसे तो हमारे पहाड़ में तो वैसे शुगर कम ही होता था, लेकिन अब काम की कमी हो गई है, तो शुगर ले हो रही है। मैं आपसे यह पूछना चाता हूं कि शुगर के लक्षण क्या-क्या ठैरे....मतबल शरीर में क्या चेंज-शेंज होने वाले हुये कि पहले ही पत्त चल जाये कि शुगर बैरी होने वाली है करके।

--- End quote ---

शुगर की ऐसे तो कोई खास लक्षण  नहीं हैं सभी में यह अलग -अलग रूपों में परिलक्षित होता है वैसे मुख्य रूप से जादा प्यास लगाना, ज्यादा भूख लगना, जल्दी-जल्दी भूख लगना, ज्यादा पेशाब आना और शरीर में कमजोरी आना, वजन का कम होना मुख्य रूप से शुगर की पहचान हैं।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version