Author Topic: Save the Life of 18 months old Janvi frm Uttarakhand-Janvi के इलाज के आगे आएये  (Read 9508 times)

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
It is nice to know that Jahnavi's operation is succesful. We wish her "Good Luck"..   

Ravinder Rawat

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 232
  • Karma: +4/-0
Nice to hear....Many many thanks to GOD and the other people who puts their efforts...

dayal pandey/ दयाल पाण्डे

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 669
  • Karma: +4/-2
We are thankfull of GOD & doctors who are treating Janvi, wishing a long life for her, and also thanks the person who help to Janvi.

Jagmohan Azad

  • Newbie
  • *
  • Posts: 20
  • Karma: +2/-0
thanks
« Reply #33 on: April 23, 2010, 08:47:37 PM »
हम ऋणी है आप सभी लोगों के

आदरणीय उत्तराखंड वासियों एवं मेरा पहाड़ पोर्टल के पाठक एवं लेखक मैं जगमोहन आज़ाद एवं सुनीता आज़ाद आप सभी लोगों के बहुत-बहुत आभारी है कि आप सभी लोगों ने मेरी बेटी के जीवन को एक नया इतिहास देने के लिए आगे आएं। हम लोग निश्चित तौर पर आपके इस ऐसान को कभी नहीं उतार पाएंगें। हां इतना जरूर हैं,जब मेरे बेटी बोलना-चलना शुरू कर देगी,हम उसके जीवन में आपके आभारा को दूर तक देखेगें और उसकी हंसी में हमें आप सभी लोगों के आशीर्वाद की छाया हमेशा दिखायी देगी। 14 अप्रैल 2010 को हमारी बेटी जाह्नवी का सफल ऑपरेशन आप लोगो के अथा सहयोग और डॉ.चंदन राय,डॉ.ई.एस.त्यागी,डॉ.अंजु अग्रवाल और उनकी पूरी टीम का सुफल प्रयास एवं ईश्वर के आशीर्वाद का परिणाम रहा। हम कैसे भुल सकते है,उत्तराखंड के माननीय मुख्य मंत्री रमेश पोखिरियाल 'निशंक' जी,श्री विनोद घनशाला जी (इंदौर),श्री माधवा नंद भट्ट जी(श्री अनमोल प्रोडक्शन मुबंई),श्री एमपी काला जी,मुबंई,श्री बोरियाल जी मुबंई,श्री सीपीएस रावत जी दिल्ली,श्री बुड़ाकोटी जी,गढ़वाल भवन,श्री देंवेद्र खतरी जी,उत्तराखंड कल्ब दिल्ली,श्री श्रीनिवास ओली जी,लोहाघाट,श्री हरिसुमन बिष्ट,नोएडा,श्री जीएस रावत जी,दिल्ली,श्री राकेश उनीयाल जी,दिल्ली,श्री चंदन डांगी जी,दिल्ली,श्री मनोज कंडवाल जी देहरादून,श्री राजेंद्र-कल्पना चौहान(लोक गायिका)नोएडा,श्री जदली जी (अहमदाबाद)अपने सहारा इंडिया परिवार के तमाम मित्रों एवं श्री एमएस मेहता जी,(मेरा पहाड़ पोर्टल) श्री कैलाश ठाकुर जी मुंबई और उन तमाम मित्रों को भी जिन्होंने हमारी बेटी के जीवन को बचाने के लिए हमारी हर संभव मदद की और अपना नाम कहीं भी ना देने के लिए निवेदन किया। हम आप सभी लोगा का आभार प्रकट करते है कि आप लोगों ने हमारी बेटी को एक नया जीवन दिया। हम शव्दों में यह व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे आप सभी लोगों के इस ऋण को हम उतार पाएं,कैसे आप के सहयोग को एक नये मुकाम तक लेकर जाएं,फिर भी हम ईश्वर से हमेशा प्रार्थी रहेगें कि ईश्वर आप सभी लोगों के जीवन को एक नया श्रेष्ठ जीवन दें...जहां हंसी हो...सुख हो...जीवन हो...और सच में हमारी आप सभी की जाह्नवी हो...इसी के साथ एक बार फिर से आप सभी का धन्यवाद...हम से गलती से किसी भी हमारे अपने का नाम यहां देने से छुट गया हो तो हम माफी के पात्र रहेगें...। शेप सब शुभ है...जाह्नवी का जीवन अभी दो साल का है...लेकिन डॉक्टरों के हिसाब से अभी वह सिर्फ चार महिने की है...अभी हम सब को उसके इस ऑपरेशन के बाद,हमारे साथ जीवन में चलने के लिए सात साल की लंबी प्रतिक्षा करनी होगी। उम्मीद है इस यात्रा में भी आप सब लोग हमारा साथ देगें।
 
कृपया बंद करें ये तमाशा

 
हम यहां यह भी स्पष्ट कर देना चाहाते हैं कि हमें हमारे बहुत सारे हितैषियों ने यह कह कर फोन किया की हम अपनी बेटी जाह्नवी के इलाज के लिए भीख क्यों मांग रहे है। जब पैसा नहीं हैं तो क्या इलाज करवाना जरूरी है। इसी के साथ कुछ लोगों ने कहां की आप झूठ बोलकर पैसा ले रहे है। कुछ ने कहा हमें आप पर विश्वास नहीं है।
हम एक बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते है और पहले कर भी चुके है कि हमने अपनी बेटी के इलाज पर आने वाले हर खर्च का विवरण नेट पर पुख्चा सुबत के तौर पर दिए थे। जिसका विवरण आज में नेट पर मौजूद है। इसी के साथ हमने उस हर खर्च का विवरण भी नेट पर हर किसी को उपलब्ध करवाया था। जो कि इस ऑपरेशन में खर्चा आना था...जिसके बाबजूद भी कई लोगों ने हम पर कई तरह के आरोप लगाए।
हम नहीं जानते की आख़िर इन लोगो का मंकसद क्या था? आख़िर ये लोग जताना क्या चाहते थे? हमें इससे कोई सरोकार नहीं हैं ना ही होना चाहिए। क्योंकि हम एक जीवन बचाने का प्रयास कर रहे थे जो की हमारा अपना ही था।
हां हम निवदेन करना चाहते हैं,उन मठाधीशों से जिन्होंने दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में इस ऑपरेशन से पहले...लोक-संस्कृति के नाम पर लाखों-करोड़ो रूपये बहा दिए। जिन्होंने ऑपरेशन के आख़िर वक्त तक हमें बार-बार आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं,और पैसो की पूरी व्यवस्था हो गयी है...आप चिन्ता ना करें...और जब हम लखनऊ के लिए निकलने तो इन लोगो के प्रयास से हमें आखरि वक्त में अपने गहने तक भेजने पड़े।
हम फिर भी आभारी हैं...दिल्ली-मुंबई की कुछ संस्थाओं के जिन्होंने हमारे साथ इस तरह का व्यहार किया। हम हमेशा इन लोगों के आभारी रहेगे। साथ ही हम निवेदन करते है कि कृपया भविष्य इस तरह की कोई भी संस्था या लोग हम किसी भी तरह से संपर्क न करें....कि हमारी बेटी का जीवन कैसा हैं...है भी की नहीं।
लोक-संस्कृति के नाम पर जिस ढकौसले बाजी और फुहड़ता के लिए इन संस्थाओं और लोगो ने लाखों-करोड़ों रूपए पानी में बहा दिए और हम इन सब से अपनी बेटी के ऑपरेशन के लिए सहायता मागते रहे...और ये लोग शराब-शबाब-कबाब की महफिल में नाचते रहे.ये किसी से छुपा नहीं है। लेकिन हमें आश्वासन देने के बाद भी इनमें से किसी ने हमें सहयोग नहीं किया...इसके लिए हम इनका विशेष तौर पर आभार प्रकट करते है।
लेकिन हम निवदेन करते है...कि कृपया इस तरह की,तमाशे बाजी और दिखावा बंद करें,कहीं ऐसा न हो की एक दिन किसी मंच पर कोई इन्हें नंगाकर नाच नचा दें...प्लीज बंद करें यह सब....।
धन्यवाद
जगमोहन आज़ाद
सुनीता आज़ाद

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
दोस्तों बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है दिनांक २२ अगस्त २०१२ को जाह्नवी ने लम्बी बीमारी से अंतिम सांस ली!

हम सब भगवान् से यह दुआ है इस छोटी से बच्ची आत्मा को परमात्मा शान्ति दे और शोकाकुल परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे!

C.S.Mehta

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 248
  • Karma: +2/-0
BHAGWAN UNKI ATMA KO SANTI DEN

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22